मंगलवार, 3 जनवरी 2012

रिश्वत लेते पकड़ा गया पुलिस चौकी प्रभारी


सिरोही  । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को सिरोही जिले के बरलूट थाने की कैलाशनगर पुलिस चौकी के प्रभारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि चूरू निवासी भागीरथ कुम्हार ने सोमवार को एक शिकायत पेश की थी कि वह मकानों के प्लास्टर का काम करता है। उसने सिरोही के कैलाश नगर में रमेश पुरोहित के घर पर प्लास्टर किया था। इसका 18 हजार रुपए भुगतान बकाया था। इन रुपयों के लेन-देन में उसका रमेश से झगड़ा हो गया।



रमेश ने कैलाश नगर पुलिस चौकी में मारपीट की शिकायत की तो पुलिस ने उसे चौकी में बैठा दिया। चौकी प्रभारी एएसआई वैलाराम ने दूसरे दिन समझौता करवा दिया जिसमें तय किया कि रमेश उसे बकाया भुगतान नहीं करेगा। काम के पैसे तो हाथ से गए ही चौकी प्रभारी ने समझौता कराने के लिए भी उससे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली।



अब चौकी प्रभारी पिछले दस दिन से उसे पैसे देने के लिए परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान एएसआई 3 हजार रुपए लेने पर तैयार हो गया। यह राशि मंगलवार को देनी तय हुई थी। मंगलवार को परिवादी 3 हजार रुपए लेकर पुलिस चौकी गया और जैसे ही एएसआई ने रिश्वत राशि ली, ब्यूरो टीम ने उसे रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें