गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

शराबी डोक्टर मिला गलियों में पड़ा हुआ निलंबित

शराबी डोक्टर  मिला गलियों में पड़ा हुआ निलंबित 
 


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में गत सप्ताह सिरोही जिले से स्थानांतरित होकर बाड़मेर आये एक चिकित्सक आज शाम अस्पताल के बहार शराब पिए बेसुध हालात में गलियों में पड़ा मिला जिस पर लोगो ने प्रशासन को सूचित किया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने उप खंड अधिकारी सी आर देवासी को मौके पर भेजा जिन्होंने उसे उठाकर अस्पताल ले आये उसका चेक उप कराया .मुंह से नमूना लिया शराब की जांच कराई ,चिकित्सक भरी नशे में था उप खंड अधिकारी ने कलेक्टर को रिपोर्ट की जिस पर कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया प्रशासनिक सूत्रों ने बताया की एक सप्ताह पूर्व डॉ आनंद स्वरुप सिंह को चार बार सिरोही में डयूटी के दौरान शराब पीकर आने पर सज़ा के टूर पर बाड़मेर स्थानांतरित किया था मगर बाड़मेर आकर भी डॉ ने शराब पीने की लत को छोड़ नन्ही पाया लगातार स्झाराब पि रहा था गुरूवार शाम को भी ज्यादा शराब पीने के कारण बेसुध होकर गली में ही गिर पडा था लोगो ने कलेक्टर को सूचना दी जिस पर कार्यवाही कर उसे निलंबित कर दिया.

भंवरी प्रकरणः सीबीआई ने भंवरी के पति को भी गिरफ्तार किया

  सीबीआई ने भंवरी देवी के पति को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। भंवरी अपहरण मामले में सीबीआई को अब भंवरी के पति अमरचंद पर भी शक है। सीबीआई ने अमरचंद को पूछताछ में सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

भंवरी के अपहरण की साजिश में उलझ रहा उसका पति अमरचंद सीबीआई के सख्त सवालों से इतना घबरा गया था कि वह सीबीआई अफसर को धक्का देकर सर्किट हाउस से भाग गया था। सीबीआई प्रवक्ता ने करीब डेढ़ घंटे बाद उसे पकड़ने की बात बताई, मगर इस बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

अमरचंद बुधवार को सीबीआई के खिलाफ शिकायत लेकर कोर्ट पहुंचा था। उसने अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई) कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर भंवरी की तलाशी में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी।

सीबीआई इसका जवाब 9 दिसंबर को देगी। अमरचंद का आरोप था कि सीबीआई भंवरी को ढूंढ़ने की बजाय उसे ही अनुसंधान के नाम पर परेशान कर रही है। कोर्ट से निकलते ही सीबीआई ने अमरचंद को पूछताछ के लिए बुला लिया। शाम करीब साढ़े छह बजे उसने लघुशंका का बहाना बनाया तो एक अफसर उसके साथ गया। अमरचंद ने अचानक उस अफसर को धक्का दिया और सर्किट हाउस के पिछवाड़े की दीवार फांद कर भाग निकला।

अमर के भागते ही सर्किट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। सीबीआई की गाड़ियां उसकी तलाश में निकल पड़ीं। कुछ अफसर व वहां तैनात पुलिस और आरएसी के जवान सर्किट हाउस के हर कोने, झाड़ियों, पास ही स्थित बिजली घर और आस-पास की गलियों में उसकी तलाश करने लगे।

पुलिस को सूचना मिली तो उदयमंदिर थानाधिकारी मांगीलाल भी वहां पहुंचे, इंटेलीजेंस के अधिकारी भी सर्किट हाउस आ गए। देर रात सीबीआई की मुख्‍य प्रवक्‍ता धारिणी मिश्रा ने कहा, "अमरचंद से पूछताछ चल रही थी। कुछ सवालों का वह जवाब नहीं दे रहा है। शाम को वह पूछताछ के दौरान भाग निकला था, बाद में पकड़ा गया। वह सीबीआई को सहयोग नहीं कर रहा है।"
कहां है भंवरी, यह तो बताएं :

अमरचंद की ओर से वकील मनीष व्यास ने प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि सीबीआई ने आरोपी सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलदेव के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी, उसमें सहीराम व महिपाल मदेरणा को भी आरोपी बताया है।

सहीराम को फरार घोषित कर दिया है और मदेरणा गिरफ्तार हो गए हैं, मगर यह नहीं बताया गया कि भंवरी कहां है और किस हालत में है। उल्टे जांच के नाम पर सीबीआई अमरचंद पर ही दबाव बना रही है। सीबीआई इस पर 9 दिसंबर को जबाव देगी।

अमरचंदने जानबूझ कर भंवरी को बस में बैठाया :

सीबीआई को संदेह है कि एक सितंबर को अमरचंद ने जानबूझ कर भंवरी को बस में बैठा कर बिलाड़ा भेजा था। भंवरी आरोपियों से सौदा करने जा रही थी और सौदे की रकम 50 लाख रुपए तक थी। इतनी रकम लाने के लिए उसे बस में भेजना सीबीआई के गले नहीं उतर रहा है। वहीं जिस कार को अमरचंद पीपाड़ में ठीक कराना बताता है, वह खराब ही नहीं थी।

बोरुंदा का ही जोराराम 31 अगस्त को यह कार मांग कर ले गया था और 1 सितंबर को दुरुस्त हालत में ही लौटाई थी। उधर मिस्त्री मोइनुद्दीन ने भी इस कार को ठीक करने से इनकार किया है। इसलिए अमरचंद की बातें ही सीबीआई को संदिग्ध लग रही है और उससे बार-बार पूछताछ की जा रही है।

वॉइस टेस्ट पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज :
लापता एएनएम भंवरी प्रकरण में केन्द्रीय कारागृह में न्यायिक हिरासत में चल रहे आरोपियों सोहनलाल विश्नोई व शहाबुद्दीन की आवाज के नमूने लेने बाबत हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। इस बाबत एसीजेएम (सीबीआई मामलात) की अदालत के 3 सितंबर को जारी आदेश पर हाईकोर्ट ने 7 दिसंबर तक अंतरिम रोक लगाते हुए उसी दिन बहस रखी थी, लेकिन बुधवार को दिन भर मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इस बीच शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने भी सीबीआई के आदेश के विरुद्ध अपील दायर की जिस पर सोहनलाल के साथ ही गुरुवार को सुनवाई रखी गई है।

सीबीआई को इंद्रा की तलाश :

सीबीआई इंद्रा विश्नोई की तलाश कर रही है। इंद्रा पिछले पंद्रह दिनों से गायब है। सीबीआई रोजाना उसके घर जाती है, मगर उसका मकान बंद पड़ा है। सीबीआई का मानना है कि ब्लैकमेलिंग में इंद्रा ने भी भंवरी का साथ दिया था और अपहरण की साजिश में भी उसकी संदिग्ध भूमिका रही है।

डीआईजी-एसपी का फलौदी में डेरा:

भंवरी को ले जाने के आरोपी दूसरी गैंग के सरगना विशनाराम विश्नोई और साजिश रचने के आरोपी सहीराम विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम के डीआईजी गिर्राज मीणा और सीबीआई एसपी राकेश राठी दो दिन से फलौदी में डेरा डाले हुए हैं। फलौदी व ओसियां सर्किल के अफसरों को उनकी तलाश में लगा रखा है, वहीं जैसलमेर व बीकानेर बॉर्डर तक उनकी तलाश की जा रही है। बाप पंचायत समिति प्रधान नसरदीन, अवरदान चारण नोखड़ा, भंवरराम खिदरत, हनुमान व मांगीलाल जैमला आदि को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।बातें ही सीबीआई को संदिग्ध लग रही है और उससे बार-बार पूछताछ की जा रही है।

मां का पहला दुध, बच्चे का जन्मसिद्व अधिकार


मां का पहला दुध, बच्चे का जन्मसिद्व अधिकार 

पंकज केवलिया, 

उरमूल ट्रस्ट और सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से जिलें में संचालित बाल स्वास्थ्य हेतु सामुदायिक सिक्तकरण परियोजना के अन्तर्गत आज गांव हमिरा, पोहड़ा और डेलासर में स्वास्थ्य और पोषण अभियान का आयोजन किया गया। उरमूल प्रतिनिधी पंकज केवलिया ने बताया कि विश्व में बच्चों की कुल आबादी में से 47प्रतित बच्चें कुपोषणता का िकार हैं। इस कुपोषणता को जड़ से समाप्त करनें के उद्देय उरमूल ट्रस्ट और सेव द चिल्ड्रन ने जिलें में टीकाकरण दिवस को स्वास्थ्य और पोषण अभियान के साथ जोड़ा है। टीकाकरण और आंगनबाडी केन्द्र पर उपलब्ध सेवाओं के पुर्ण उपयोग से जिलें कुपोषण और िु मृत्यु को रोका जा सकता है। उन्होनें बताया कि नवजात के लिये मां का पहला दुध एक प्राकृतिक टीका है, यह बच्चें का जन्मसिद्व अधिकार है। 
केवलिया ने बताया कि अभियान के दौरान गांवों नवजात और 6 माह से छोटे बच्चों को संस्था की ओर से गर्म टोपियों को वितरण कर उन्हें निमोनिया जैसी घातक बिमारी से बचनें हेतु ग्रामिणों से चर्चा की। उरमूल के प्रतिनिधी अनुप पंवार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विोष रूप स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं से वंचित लाभार्थीयों को इन सेवाओं से जोड़ा गया। कार्यक्रम के दौरान एएनएम गीता चौहान, सुनिता सिंह और विमला भाुक्ला ने अपना विोष सहयोग प्रदान किया। उरमूल प्रतिनिधी द्वारकाराम और सरोज चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान पोषण सेवाओं विभिन्न पहलुओं पर प्रका डाला। 




जैसलमेर....आज की ताजा खबर ....अपराध समाचार

पर्यटकों को परेशान करता एक लपका गिरफतार

जैसलमेरजिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : जैसलमेर शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान अनवरखॉ पुत्र जीयेखॉ जाति मंगनियार को किला पार्किंग पर बिना लाईसेंस गाईडिंग कर पर्यटकों को घूमाने के साथसाथ झांसा देकर दूकान पर खरीदारी करवाते हुऐ पाये जाने पर आज विरेन्द्रसिंह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह सउनि मय पर्यटक सुरक्षा दल के जाब्तानरेश कुमार हैड कानि0 श्री कमालखॉ कानि0 एवं महेन्द्र कुमार कानि0 द्वारा धारा 13 (2) राजस्थान पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जोधपुर रेंज की अपराध गोष्ठी का आयोजन

उमेश मिश्रा, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के नेतृत्व में शनिवार प्रातः ग्यारह बजे तनोट में जोधपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया जावेगा।

पुलिस लाईन जैसलमेर में एनसीसी के एनआईसी कैम्प का आयोजन

पुलिस लाईन जैसलमेर में कमाण्डिग ऑफिसर कर्नल श्री रतनलाल मिडा के नेतृत्व में एनसीसी केदश दिवसीय  एनआईसी कैम्प का आयोजन गुरूवार को आरम्भ हुआ  जिसमें सम्पूर्ण भारत के एनसीसी के कैडेटस भाग लेगें। इस आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एनसीसी के कैडैटस द्वारा किया जावेगा। जिससे सम्पूर्ण भारत के सास्कृतिक गतिविधियों का आदानप्रदान होगा। इसके अलावा विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया जावेगा। 
पुलिस लाईन जैसलमेर में कमाण्डिग ऑफिसर कर्नल श्री रतनलाल मिडा के नेतृत्व में एनसीसी केदश दिवसीय एनआईसी कैम्प का आयोजन गुरूवार को आरम्भ हुआ जिसमें सम्पूर्ण भारत के एनसीसी के कैडेटस भाग लेगें। इस आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एनसीसी के कैडैटस द्वारा किया जावेगा। जिससे सम्पूर्ण भारत के सास्कृतिक गतिविधियों का आदानप्रदान होगा। इसके अलावा विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया जावेगा।

अवैध रूप से बिना लाईसेंस पिस्तल रखने वाला गिरफतार


अवैध रूप से बिना लाईसेंस पिस्तल रखने वाला गिरफतार 




जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से एक पिस्तोल बरामद की हें पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की चिमना राम उ0नि0 ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसे जरिये टेलीफोन मुखबीर खास ने सूचना मिली कि पंजाब का रहने वाला एक व्यक्ति नीरज बस स्टेण्ड पर बैठा हैं। जिसने अपने पहने शर्ट के नीचे पेंट के अन्दर एक पिस्तोल छिपाकर रखी हैं जो अवैध बिना लाईसेंस की हो सकती हैं जो आगे कहीं जाने की लिये बस के इन्तजार में बेठा हें तुरन्त दबीश देकर पकड़ा जावे तो उसके पास से पिस्तौल मिल सकती हैं देरी होने पर उक्त व्यक्ति बस में बैठ कर पलायन कर कहीं चला जावेगा। जिस पर थाना से वक्त 11.20 एएम पर मन चिमनाराम उप निरीक्षक मय कानि0 भोलाराम नं0 462, जालमसिंह कानि0 237, मुकेश कुमार नं0 243, जगदीश कानि0 न0 629 चालक जगरूपराम नं0 1079 जरिये सरकारी जिप्सी नं0 आर.जे. 15 यूए 0057 के रवाना हो वक्त 11.28 एएम पर नीरज बस स्टेण्ड जैसलमेर पहूंचे तो बस स्टेण्ड पर एक व्यक्ति बैठा मिला जो हिन्दी व पंजाबी भाषा बोल रहा था जिससे नाम पता पूछा तो उसने घबराकर खड़े होकर अपना नाम बलकरनजीतसिंह उर्फ बिन्टू पुत्र श्री मेघासिंह जाति राजपूत (कच्छवा) उम्र 34 वर्ष निवासी गडी कानगो तहसील बलाचोर पुलिस थाना बलाचोर जिला नवाशहर (पंजाब) होना बताया। जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराया तो अपने पास कोई हथियार व कारतूस होने से इन्कार हुआ। जिस पर मन चिमनाराम उ.नि. ने जालमसिंह कानि0 237 व श्री भोलाराम कानि0 462 को मौतबीर मामूर कर मौतबिरान के रूबरू मन चिमना राम उ.नि. द्वारा श्री बलकरणजीतसिंह उर्फ बिन्टू की जामा तलाशी ली तो उसके कमीज के नीचे आगे दाहिने तरफ पेन्ट के अन्दर एक पिस्टल छिपाकर रखा हुआ मिला, जिसे कब्जा पुलिस लेकर चैक किया तो पिस्टल में मैगजीन लगा हुआ होना पाया तथा मैंगजीन के अन्दर एक जिन्दा कारतूस डाला हुआ उक्त पिस्टल व कारतूस अपने कब्जा में रखने बाबत बलकरणजीतसिंह उर्फ बिन्टु को लाईसेंस का पूछा गया तो अपने पास उक्त पिस्टल व कारतूस रखने सम्बंधी कोई लाईसेंस विधिवत नहीं होना बताया। बलकरणजीतसिंह उर्फ बिन्टु का उक्त कृत्य जुर्म धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से पिस्टल व कारतूस को कब्जा में लेकर गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है।



बाडमेर...आज की ताजा खबर ....8 दिसम्बर

संभागीय आयुक्त जैन आज समीक्षा बैठक लेंगे

बाडमेर, 8 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त रमो कुमार जैन की अध्यक्षता में भाुक्रवार प्रातः 11.00 बजे समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में संभागीय आयुक्त जैन लोक सेवा प्रदाय की गारन्टी अधिनियम, नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना, महानरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास, इन्दिरा आवास, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सहित जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

0-

जूनामीठा खेडा में कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 10 को

बाडमेर, 8 दिसम्बर। गुडामालानी तहसील के जूनामीठा खेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन अब 10 दिसम्बर को किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत जूनामीठा खेडा में पूर्व में 9 दिसम्बर को रात्रि चौपाल निर्धारित की गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए उक्त रात्रि चौपाल अब अगले दिन 10 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।

0-

चौहटन में जन सुनवाई आज

बाडमेर, 8 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त रमो कुमार जैन एवं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा भाुक्रवार सायं 4.00 बजे चौहटन तहसील कार्यालय में जन सुनवाई की जाएगी।

0-

निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी दुर्घटना बीमा करवा सकेंगे

बाडमेर, 8 दिसम्बर। अनुदानित एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों व आईटीआई संस्थाओं आदि में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना प्रीमियम जमा कराने की तिथि से एक वशर के लिए लागू की गई है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदोक गुमनाराम लेधा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुदानित एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों व आईटीआई संस्थाओं आदि में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना प्रीमियम जमा कराने की तिथि से एक वशर के लिए लागू की गई है। इसमें श्रेणी द्वितीय में 25 रूपये प्रीमियम जमा करवाकर 50 हजार रूपये एवं श्रेणी प्रथम में 50 रूपये प्रीमियम जमा करवाकर एक लाख रूपये की बीमा पालिसी ली जा सकेगी। उन्होने संस्था प्रधानों से प्रीमियम राि के डीडी/बैंकर चैक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में जमा करवाकर पालिसी प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

चपरासी के लॉकर में सोने-चांदी के बर्तन!

चपरासी के लॉकर में सोने-चांदी के बर्तन!

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र देशमुख के करोड़पति होने का खुलासा होने के बाद गुरूवार को उसके बैंक लॉकर खंगाले जा रहे हैं। उसके बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से सोने-चांदी के बर्तन निकले हैं।

पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त ने बुधवार को देशमुख के ठिकानों पर छापेमारी की थी, तब उसके लगभग छह करोड़ की सम्पत्ति के मालिक होने का खुलासा हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक ओ. पी. सागोरिया ने गुरूवार को बताया कि देशमुख के बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर को खोला गया है, इस लॉकर से सोने-चांदी के बर्तन तथा पूजा के पात्र निकले हंै। यहां कार्रवाई जारी है।

गौरतलब है कि बुधवार को लोकायुक्त ने देशमुख के गोवर्धनधाम स्थित आवास पर छापा मारा था। इस छापे में मिले दस्तावेज से प्रभारी स्टोर कीपर देशमुख के पास से छह करोड़ से अधिक की सम्पत्ति होने का खुलासा हुआ था। मुम्बई में उनकी एक होटल व एक फैक्टरी में भी भागीदारी है। देशमुख के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति रखने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

रेलवे कुली था, अब दुनिया के सबसे दौलतमंदों में है



जी हां, यह दास्तान एक ऐसे व्यक्ति की है जिसका बचपन बेहद कठिन परिस्थितियों में गुजरा और जिसने बहुत तकलीफें उठाईं लेकिन आज वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में है। हम बात कर रहे हैं जॉर्ज सोरोस की जो आज 22 अरब डॉलर की हस्ती हैं।




1930 में जॉर्ज सोरोस का जन्म हंगरी में हुआ था। उनके माता पिता यहूदी थे और एक लेखक थे लेकिन वहां जर्मन नाजियों का कब्जा हो जाने के बाद उन्हें 13 साल की उम्र में उन्हें यहूदी काउंसिल में नौकरी करनी पड़ी। 1947 में वे हंगरी के एक अमीर व्यक्ति के साथ इंग्लैंड भाग गए और अपने चाचा के साथ रहने लगे। चाचा ने दया करके उन्हें लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला दिला दिया। लेकिन सोरोस के पास खर्च के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने रेलवे कुली, वेटर और समुद्र के किनारे सामान बेचना शुरू किय़ा। वह बेहद गरीबी में दिन गुजार रहे थे।




पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें नौकरी ढूंढ़ने में बहुत परेशानी हुई। किसी तरह से उन्हें एक बैंक में छोटी सी नौकरी मिली और फिर वे उसमें लग गए। तंग आकर 1956 में वे अमेरिका चले गए जहां उन्होंने एनालिस्ट की नौकरी कर ली। बाद में वे एक और कंपनी में चले गए और वहां वाइस प्रेसीडेंट बन गए। 1967 में उन्होंने अपनी कंपनी को एक निवेश फंड कंपनी बनाने के लिए मना लिया। उनकी कंपनी ने 1969 में उनके लिए डबल ईंगल हेज फंड बनाया। 1970 में उन्होंने सोरोस फंड मैनेजमेंट बनाया और उसके चेयरमैन बन गए। उन्होंने क्वांटम फंड भी शुरू किया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। निवेश की दुनिया उन्हें भा गई और देखते-देखते वह दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में आ गए। उन्हें फाइनेंस की दुनिया का जादूगर माना जाता है।




सोरोस अपना अतीत नहीमं भूले हैं और वे दुनिया भर में दान करते रहते हैं। 2011 तक उन्होंने 8 अरब डॉलर शिक्षा, स्वास्थ्य़ के लिए दान कर दिया था। अभी भी वह जनकल्याण के लिए दान करते रहते हैं।

दगाबाज निकला दोस्‍त, नाबालिग लड़की के साथ किया गैंगरेप

नई दिल्ली. राजधानी में लड़कियों की सुरक्षा पर फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 10 वीं में पढ़ने वाली एक 15 साल की लड़की के साथ उसके एक दोस्त और दो अन्य लड़कों ने मिलकर गैंगरेप का शिकार बनाया।

गैंगरेप की शिकार लड़की को उसका 28 साल का दोस्त मोटरसाइकिल पर घूमाने के बहाने एक जगह पर ले गया, जहां एक 22 साल का युवक और नाबालिग पहले से दोनों का इंतजार कर रहे थे। यहां तीनों ने लड़की को घर में कैद कर बारी-बारी से मुंह काला किया।



लड़की किसी तरह से उस मकान से भागने में कामयाब रही। लड़की मुर्गा मंडी पहुंचीं, जहां किसी ने लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने लड़की को उसके घर पहुंचाया।



गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लड़की के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

टेंट लपेटकर प्रदर्शन कर रही महिला को पुलिस अधिकारियों ने किया नग्न



मेलबर्न में प्रदर्शन कर रही एक महिला के शरीर पर लपेटे टेंट को उतरवाकर पुलिस अधिकारियों ने नग्न हालत में ही जमीन पर रोते हुए छोड़ दिया। महिला टेंट को लपेटे हुए प्रदर्शन कर रही थी।



बीते दिनों मेलबर्न सिटी काउंसिल का एक आदेश आया था, जिसमें शहर के पार्कों में टेंट लगाकर रह रहे लोगों को टेंट हटाने के आदेश दिए गए थे। साराह नामक यह महिला कुछ लोगों के दल के साथ इसी आदेश के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी।



कुछ ही देर में विक्टोरिया पुलिस के अधिकारी आए और उन्होंने महिला के शरीर पर लिपटे टेंट को जबरदस्ती हटा दिया और महिला को ब्रा और पैंटी में जमीन पर रोते हुए छोड़ दिया।



इस दौरान महिला ने टेंट उसके शरीर पर लिपटे टेंट को हटाए जाने का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी।



मीडिया में खबर आने के बाद और लोंगों द्वारा विरोध के बाद विक्टोरिया पुलिस को इस मामले में अब स्टेटमेंट जारी करना होगा। हांलाकि अभी तक महिला ने कोई भी आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है।

वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में शानदार दोहरा शतक लगाया

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में शानदार दोहरा शतक लगाया। शहवाग ने 140 गेंदों में दोहरे 200 के रिकार्ड व्यक्तिगत स्कोर को पार किया। इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर ने ग्वालियर में दोहरा शतक लगाया था। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक है।

विस्फोटक पारी खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 69 गेंदों में करियर का शानदार 15वां शतक लगाया। हलांकि अगली ही गेंद पर टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में पहला झटका लग गया। गंभीर करियर का 28वां अर्धशतक लगाकर 67 रन बनाकर रन आउट हो गए।

 

सीबीआई मदेरणा को जोधपुर लेकर आई

सीबीआई मदेरणा को जोधपुर लेकर आई
जोधपुर। सीबीआई एएनएम भंवरी देवी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को लेकर गुरूवार को जोधपुर पहुंची। जोधपुर एयरपोर्ट पर मदेरणा समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। मदेरणा के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मदेरणा को 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई 4 दिसंबर को मदेरणा को दिल्ली ले गई थी।


मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भाई परसराम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई कोर्ट में पेश करने के दौरान मदेरणा और परसराम से हुई पूछताछ के बारे में बताएगी। भंवरी देवी एक सितंबर से लापता है। सीबीआई अभी तक यह नहीं बता पाई है कि भंवरी जिंदा है या उसकी हत्या हो गई है। अगर हत्या हो गई है तो किसने हत्या की।

सीपी जोशी से नाराज 14 इंजीनियरों का इस्तीफा

सीपी जोशी से नाराज 14 इंजीनियरों का इस्तीफा

नई दिल्ली। सड़क एवं परिवहन मंत्री सीपी जोशी इन दिनों मुश्किल में है। मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के 18 चीफ इंजीनियरों में 14 ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इनमें सड़क विकास के विशेष सचिव और एनएचएआइ के दो तकनीकी सदस्य शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार शाम इस्तीफे सड़क परिवहन सचिव को भेज दिए हैं।

इन इंजीनियरों ने इस्तीफे के पीछे सड़क परिवहन मंत्री पीसी जोशी के रवैए के प्रति क्षुब्धता जाहिर की है। आरोप तो यहां तक है कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष के सलाहकार गजेंद्र हल्दिया और मंत्री जोशी केवल चुनिंदा ठेकेदारों को ही यह ठेका दिलाना चाहते हैं। हल्दिया के साथ ही चीफ इंजीनियर सड़क परिवहन मंत्री पीसी जोशी के काम करने के तरीके से भी परेशान हैं। एक इंजीनियर ने सचिव को भेजे गए पत्र में यहां तक कहा कि जोशी चार-पांच माह तक किसी फाइल पर फैसला ही नहीं लेते हैं और प्रोजक्ट में देरी का ठीकरा अंतत इंजीनियरों की सिर पर फूटता है।

यु आई टी अध्यक्ष का निकला जुलुस

जैसलमेर मुख्यमंत्री द्वारा कल की गयी यु आई टी चेयर मेन की घोषणा में जैसलमेर से उम्मेद सिंह तंवर के नाम की घोषणा से जैसलमेर में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है, हर कोई उम्मेद सिंह तंवर को बधाई देने उनके घर फूलों की मालाओं के साथ पहुंचा, आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलुस निकाल अपनी ख़ुशी की इज़हार किया, उम्मेद सिंह तंवर के घर से निकला जुलुस विभिन्न मार्गों से होते हुए सोनार किले स्थित लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर मैं खत्म हुआ .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल नौ यु आई टी अध्यक्षों की घोषणा करी, इनका कार्यकाल तीन साल तक होगा ..जैसलमेर से गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव व जैसलमेर जिले के प्रवक्ता उम्मेद सिंह तंवर के नाम की घोषणा करी है, जिससे पूरे जैसलमेर मैं ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम लोगो ने जुलुस निकाल ढोल नगाड़ों के साथ उम्मेद सिंह की जीत का जश्न मनाया, पूरे रास्ते लोगो ने फूलों की मालाओं से उनका स्वागत कर उनको बधाई दी ...ढोल नगाड़ों से आसमान गुंजायमान हो गया, पूरे रास्ते लोग मालाओं से उम्मेद तंवर का स्वागत करते रहे और उनके साथ हो लिए धीरे धीरे जुलुस हुजूम मैं बदल गया और लक्ष्मीनाथ मंदिर मैं आशीर्वाद लेने के बाद ...यु ई टी चेयर मेन उम्मेद सिंह तंवर ने इसे अपनी नहीं आम कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
गौरतलब है की जैसलमेर में बनी पहली यु आई टी के तंवर पहले चेयर मेन होंगे, वे इस पद पर तीन साल रहेंगे तंवर वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव व जैसलमेर जिले के प्रवक्ता भी है, इससे पहले वे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं,


मीडिया से बात करते हुए उम्मेद सिंह तंवर ने बताया की " वो पर्यटन नगरी में सर्व प्रथम इसके विकास की बात ,और पुरातत्व महत्त्व की इस नगरी के मौलिक स्वरुप को बरकरार रखते हुए ही यु ई टी का काम करेंगे जैसलमेर में ऐसा विकास हो जो की 200 साल तक कायम रहे साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया..

जालोर जिला कारागृह से 14 कैदी फरार

जालोर जिला कारागृह से 14 कैदी फरार

जालोर। जालोर जिला कारागृह से बुधवार देर रात 14 कैदी फरार हो गए। फरार कैदियों में एक चर्चित हत्याकाण्ड में शामिल कुख्यात शामिल है। फरार हुए 14 कैदियों में से एक को जालोर शहर से दबोच लिया गया। अन्य की तलाश जारी है। कैदियों की तलाश के लिए नाकेबंदी कराई गई है। पुलिस कैदियों की तलाश में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और होटलों की सघन तलाशी ले रही है।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात करीब एक बजे कैदियों ने धारदार आरा पत्ती से जेल की सलाखें काट दी। बाद में शॉल और लूंगी की मदद से जेल की दीवार फांद कर स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। फरार हुए कैदियों में सिरोही जेल से शिप्ट किए गए पांच कैदी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन कैदियों ने ही जेल से फरार होने की साजिश रची थी। इन कैदियों ने पिछले दिनों सिरोही जेस से भी फरार होने की कोशिश की थी। सिरोही जेल में मरम्मत का कार्य चलने के कारण इन कैदियों को जालोर जेल में शिफ्ट किया गय था। जिस तरह से कैदी फरार हुए हैं उससे जेलकर्मियों के मिलीभगत की आशंका व्यक्त की जा रही है।