गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

सीपी जोशी से नाराज 14 इंजीनियरों का इस्तीफा

सीपी जोशी से नाराज 14 इंजीनियरों का इस्तीफा

नई दिल्ली। सड़क एवं परिवहन मंत्री सीपी जोशी इन दिनों मुश्किल में है। मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के 18 चीफ इंजीनियरों में 14 ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इनमें सड़क विकास के विशेष सचिव और एनएचएआइ के दो तकनीकी सदस्य शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार शाम इस्तीफे सड़क परिवहन सचिव को भेज दिए हैं।

इन इंजीनियरों ने इस्तीफे के पीछे सड़क परिवहन मंत्री पीसी जोशी के रवैए के प्रति क्षुब्धता जाहिर की है। आरोप तो यहां तक है कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष के सलाहकार गजेंद्र हल्दिया और मंत्री जोशी केवल चुनिंदा ठेकेदारों को ही यह ठेका दिलाना चाहते हैं। हल्दिया के साथ ही चीफ इंजीनियर सड़क परिवहन मंत्री पीसी जोशी के काम करने के तरीके से भी परेशान हैं। एक इंजीनियर ने सचिव को भेजे गए पत्र में यहां तक कहा कि जोशी चार-पांच माह तक किसी फाइल पर फैसला ही नहीं लेते हैं और प्रोजक्ट में देरी का ठीकरा अंतत इंजीनियरों की सिर पर फूटता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें