गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

सीबीआई मदेरणा को जोधपुर लेकर आई

सीबीआई मदेरणा को जोधपुर लेकर आई
जोधपुर। सीबीआई एएनएम भंवरी देवी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को लेकर गुरूवार को जोधपुर पहुंची। जोधपुर एयरपोर्ट पर मदेरणा समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। मदेरणा के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मदेरणा को 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई 4 दिसंबर को मदेरणा को दिल्ली ले गई थी।


मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भाई परसराम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई कोर्ट में पेश करने के दौरान मदेरणा और परसराम से हुई पूछताछ के बारे में बताएगी। भंवरी देवी एक सितंबर से लापता है। सीबीआई अभी तक यह नहीं बता पाई है कि भंवरी जिंदा है या उसकी हत्या हो गई है। अगर हत्या हो गई है तो किसने हत्या की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें