गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

टेंट लपेटकर प्रदर्शन कर रही महिला को पुलिस अधिकारियों ने किया नग्न



मेलबर्न में प्रदर्शन कर रही एक महिला के शरीर पर लपेटे टेंट को उतरवाकर पुलिस अधिकारियों ने नग्न हालत में ही जमीन पर रोते हुए छोड़ दिया। महिला टेंट को लपेटे हुए प्रदर्शन कर रही थी।



बीते दिनों मेलबर्न सिटी काउंसिल का एक आदेश आया था, जिसमें शहर के पार्कों में टेंट लगाकर रह रहे लोगों को टेंट हटाने के आदेश दिए गए थे। साराह नामक यह महिला कुछ लोगों के दल के साथ इसी आदेश के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी।



कुछ ही देर में विक्टोरिया पुलिस के अधिकारी आए और उन्होंने महिला के शरीर पर लिपटे टेंट को जबरदस्ती हटा दिया और महिला को ब्रा और पैंटी में जमीन पर रोते हुए छोड़ दिया।



इस दौरान महिला ने टेंट उसके शरीर पर लिपटे टेंट को हटाए जाने का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी।



मीडिया में खबर आने के बाद और लोंगों द्वारा विरोध के बाद विक्टोरिया पुलिस को इस मामले में अब स्टेटमेंट जारी करना होगा। हांलाकि अभी तक महिला ने कोई भी आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें