गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में शानदार दोहरा शतक लगाया

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में शानदार दोहरा शतक लगाया। शहवाग ने 140 गेंदों में दोहरे 200 के रिकार्ड व्यक्तिगत स्कोर को पार किया। इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर ने ग्वालियर में दोहरा शतक लगाया था। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक है।

विस्फोटक पारी खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 69 गेंदों में करियर का शानदार 15वां शतक लगाया। हलांकि अगली ही गेंद पर टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में पहला झटका लग गया। गंभीर करियर का 28वां अर्धशतक लगाकर 67 रन बनाकर रन आउट हो गए।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें