पर्यटकों को परेशान करता एक लपका गिरफतार
जैसलमेरजिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : जैसलमेर शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान अनवरखॉ पुत्र जीयेखॉ जाति मंगनियार को किला पार्किंग पर बिना लाईसेंस गाईडिंग कर पर्यटकों को घूमाने के साथसाथ झांसा देकर दूकान पर खरीदारी करवाते हुऐ पाये जाने पर आज विरेन्द्रसिंह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह सउनि मय पर्यटक सुरक्षा दल के जाब्तानरेश कुमार हैड कानि0 श्री कमालखॉ कानि0 एवं महेन्द्र कुमार कानि0 द्वारा धारा 13 (2) राजस्थान पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जोधपुर रेंज की अपराध गोष्ठी का आयोजन
उमेश मिश्रा, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के नेतृत्व में शनिवार प्रातः ग्यारह बजे तनोट में जोधपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया जावेगा।
पुलिस लाईन जैसलमेर में एनसीसी के एनआईसी कैम्प का आयोजन
जैसलमेरजिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : जैसलमेर शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान अनवरखॉ पुत्र जीयेखॉ जाति मंगनियार को किला पार्किंग पर बिना लाईसेंस गाईडिंग कर पर्यटकों को घूमाने के साथसाथ झांसा देकर दूकान पर खरीदारी करवाते हुऐ पाये जाने पर आज विरेन्द्रसिंह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह सउनि मय पर्यटक सुरक्षा दल के जाब्तानरेश कुमार हैड कानि0 श्री कमालखॉ कानि0 एवं महेन्द्र कुमार कानि0 द्वारा धारा 13 (2) राजस्थान पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जोधपुर रेंज की अपराध गोष्ठी का आयोजन
उमेश मिश्रा, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के नेतृत्व में शनिवार प्रातः ग्यारह बजे तनोट में जोधपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षको की ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया जावेगा।
पुलिस लाईन जैसलमेर में एनसीसी के एनआईसी कैम्प का आयोजन
पुलिस लाईन जैसलमेर में कमाण्डिग ऑफिसर कर्नल श्री रतनलाल मिडा के नेतृत्व में एनसीसी केदश दिवसीय एनआईसी कैम्प का आयोजन गुरूवार को आरम्भ हुआ जिसमें सम्पूर्ण भारत के एनसीसी के कैडेटस भाग लेगें। इस आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एनसीसी के कैडैटस द्वारा किया जावेगा। जिससे सम्पूर्ण भारत के सास्कृतिक गतिविधियों का आदानप्रदान होगा। इसके अलावा विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया जावेगा।
पुलिस लाईन जैसलमेर में कमाण्डिग ऑफिसर कर्नल श्री रतनलाल मिडा के नेतृत्व में एनसीसी केदश दिवसीय एनआईसी कैम्प का आयोजन गुरूवार को आरम्भ हुआ जिसमें सम्पूर्ण भारत के एनसीसी के कैडेटस भाग लेगें। इस आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एनसीसी के कैडैटस द्वारा किया जावेगा। जिससे सम्पूर्ण भारत के सास्कृतिक गतिविधियों का आदानप्रदान होगा। इसके अलावा विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें