अवैध रूप से बिना लाईसेंस पिस्तल रखने वाला गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से एक पिस्तोल बरामद की हें पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की चिमना राम उ0नि0 ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसे जरिये टेलीफोन मुखबीर खास ने सूचना मिली कि पंजाब का रहने वाला एक व्यक्ति नीरज बस स्टेण्ड पर बैठा हैं। जिसने अपने पहने शर्ट के नीचे पेंट के अन्दर एक पिस्तोल छिपाकर रखी हैं जो अवैध बिना लाईसेंस की हो सकती हैं जो आगे कहीं जाने की लिये बस के इन्तजार में बेठा हें तुरन्त दबीश देकर पकड़ा जावे तो उसके पास से पिस्तौल मिल सकती हैं देरी होने पर उक्त व्यक्ति बस में बैठ कर पलायन कर कहीं चला जावेगा। जिस पर थाना से वक्त 11.20 एएम पर मन चिमनाराम उप निरीक्षक मय कानि0 भोलाराम नं0 462, जालमसिंह कानि0 237, मुकेश कुमार नं0 243, जगदीश कानि0 न0 629 चालक जगरूपराम नं0 1079 जरिये सरकारी जिप्सी नं0 आर.जे. 15 यूए 0057 के रवाना हो वक्त 11.28 एएम पर नीरज बस स्टेण्ड जैसलमेर पहूंचे तो बस स्टेण्ड पर एक व्यक्ति बैठा मिला जो हिन्दी व पंजाबी भाषा बोल रहा था जिससे नाम पता पूछा तो उसने घबराकर खड़े होकर अपना नाम बलकरनजीतसिंह उर्फ बिन्टू पुत्र श्री मेघासिंह जाति राजपूत (कच्छवा) उम्र 34 वर्ष निवासी गडी कानगो तहसील बलाचोर पुलिस थाना बलाचोर जिला नवाशहर (पंजाब) होना बताया। जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराया तो अपने पास कोई हथियार व कारतूस होने से इन्कार हुआ। जिस पर मन चिमनाराम उ.नि. ने जालमसिंह कानि0 237 व श्री भोलाराम कानि0 462 को मौतबीर मामूर कर मौतबिरान के रूबरू मन चिमना राम उ.नि. द्वारा श्री बलकरणजीतसिंह उर्फ बिन्टू की जामा तलाशी ली तो उसके कमीज के नीचे आगे दाहिने तरफ पेन्ट के अन्दर एक पिस्टल छिपाकर रखा हुआ मिला, जिसे कब्जा पुलिस लेकर चैक किया तो पिस्टल में मैगजीन लगा हुआ होना पाया तथा मैंगजीन के अन्दर एक जिन्दा कारतूस डाला हुआ उक्त पिस्टल व कारतूस अपने कब्जा में रखने बाबत बलकरणजीतसिंह उर्फ बिन्टु को लाईसेंस का पूछा गया तो अपने पास उक्त पिस्टल व कारतूस रखने सम्बंधी कोई लाईसेंस विधिवत नहीं होना बताया। बलकरणजीतसिंह उर्फ बिन्टु का उक्त कृत्य जुर्म धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से पिस्टल व कारतूस को कब्जा में लेकर गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें