शराबी डोक्टर मिला गलियों में पड़ा हुआ निलंबित
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में गत सप्ताह सिरोही जिले से स्थानांतरित होकर बाड़मेर आये एक चिकित्सक आज शाम अस्पताल के बहार शराब पिए बेसुध हालात में गलियों में पड़ा मिला जिस पर लोगो ने प्रशासन को सूचित किया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने उप खंड अधिकारी सी आर देवासी को मौके पर भेजा जिन्होंने उसे उठाकर अस्पताल ले आये उसका चेक उप कराया .मुंह से नमूना लिया शराब की जांच कराई ,चिकित्सक भरी नशे में था उप खंड अधिकारी ने कलेक्टर को रिपोर्ट की जिस पर कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया प्रशासनिक सूत्रों ने बताया की एक सप्ताह पूर्व डॉ आनंद स्वरुप सिंह को चार बार सिरोही में डयूटी के दौरान शराब पीकर आने पर सज़ा के टूर पर बाड़मेर स्थानांतरित किया था मगर बाड़मेर आकर भी डॉ ने शराब पीने की लत को छोड़ नन्ही पाया लगातार स्झाराब पि रहा था गुरूवार शाम को भी ज्यादा शराब पीने के कारण बेसुध होकर गली में ही गिर पडा था लोगो ने कलेक्टर को सूचना दी जिस पर कार्यवाही कर उसे निलंबित कर दिया.
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में गत सप्ताह सिरोही जिले से स्थानांतरित होकर बाड़मेर आये एक चिकित्सक आज शाम अस्पताल के बहार शराब पिए बेसुध हालात में गलियों में पड़ा मिला जिस पर लोगो ने प्रशासन को सूचित किया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने उप खंड अधिकारी सी आर देवासी को मौके पर भेजा जिन्होंने उसे उठाकर अस्पताल ले आये उसका चेक उप कराया .मुंह से नमूना लिया शराब की जांच कराई ,चिकित्सक भरी नशे में था उप खंड अधिकारी ने कलेक्टर को रिपोर्ट की जिस पर कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया प्रशासनिक सूत्रों ने बताया की एक सप्ताह पूर्व डॉ आनंद स्वरुप सिंह को चार बार सिरोही में डयूटी के दौरान शराब पीकर आने पर सज़ा के टूर पर बाड़मेर स्थानांतरित किया था मगर बाड़मेर आकर भी डॉ ने शराब पीने की लत को छोड़ नन्ही पाया लगातार स्झाराब पि रहा था गुरूवार शाम को भी ज्यादा शराब पीने के कारण बेसुध होकर गली में ही गिर पडा था लोगो ने कलेक्टर को सूचना दी जिस पर कार्यवाही कर उसे निलंबित कर दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें