गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

यु आई टी अध्यक्ष का निकला जुलुस

जैसलमेर मुख्यमंत्री द्वारा कल की गयी यु आई टी चेयर मेन की घोषणा में जैसलमेर से उम्मेद सिंह तंवर के नाम की घोषणा से जैसलमेर में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है, हर कोई उम्मेद सिंह तंवर को बधाई देने उनके घर फूलों की मालाओं के साथ पहुंचा, आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलुस निकाल अपनी ख़ुशी की इज़हार किया, उम्मेद सिंह तंवर के घर से निकला जुलुस विभिन्न मार्गों से होते हुए सोनार किले स्थित लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर मैं खत्म हुआ .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल नौ यु आई टी अध्यक्षों की घोषणा करी, इनका कार्यकाल तीन साल तक होगा ..जैसलमेर से गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव व जैसलमेर जिले के प्रवक्ता उम्मेद सिंह तंवर के नाम की घोषणा करी है, जिससे पूरे जैसलमेर मैं ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम लोगो ने जुलुस निकाल ढोल नगाड़ों के साथ उम्मेद सिंह की जीत का जश्न मनाया, पूरे रास्ते लोगो ने फूलों की मालाओं से उनका स्वागत कर उनको बधाई दी ...ढोल नगाड़ों से आसमान गुंजायमान हो गया, पूरे रास्ते लोग मालाओं से उम्मेद तंवर का स्वागत करते रहे और उनके साथ हो लिए धीरे धीरे जुलुस हुजूम मैं बदल गया और लक्ष्मीनाथ मंदिर मैं आशीर्वाद लेने के बाद ...यु ई टी चेयर मेन उम्मेद सिंह तंवर ने इसे अपनी नहीं आम कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
गौरतलब है की जैसलमेर में बनी पहली यु आई टी के तंवर पहले चेयर मेन होंगे, वे इस पद पर तीन साल रहेंगे तंवर वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव व जैसलमेर जिले के प्रवक्ता भी है, इससे पहले वे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं,


मीडिया से बात करते हुए उम्मेद सिंह तंवर ने बताया की " वो पर्यटन नगरी में सर्व प्रथम इसके विकास की बात ,और पुरातत्व महत्त्व की इस नगरी के मौलिक स्वरुप को बरकरार रखते हुए ही यु ई टी का काम करेंगे जैसलमेर में ऐसा विकास हो जो की 200 साल तक कायम रहे साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें