गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

जालोर जिला कारागृह से 14 कैदी फरार

जालोर जिला कारागृह से 14 कैदी फरार

जालोर। जालोर जिला कारागृह से बुधवार देर रात 14 कैदी फरार हो गए। फरार कैदियों में एक चर्चित हत्याकाण्ड में शामिल कुख्यात शामिल है। फरार हुए 14 कैदियों में से एक को जालोर शहर से दबोच लिया गया। अन्य की तलाश जारी है। कैदियों की तलाश के लिए नाकेबंदी कराई गई है। पुलिस कैदियों की तलाश में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और होटलों की सघन तलाशी ले रही है।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात करीब एक बजे कैदियों ने धारदार आरा पत्ती से जेल की सलाखें काट दी। बाद में शॉल और लूंगी की मदद से जेल की दीवार फांद कर स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। फरार हुए कैदियों में सिरोही जेल से शिप्ट किए गए पांच कैदी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन कैदियों ने ही जेल से फरार होने की साजिश रची थी। इन कैदियों ने पिछले दिनों सिरोही जेस से भी फरार होने की कोशिश की थी। सिरोही जेल में मरम्मत का कार्य चलने के कारण इन कैदियों को जालोर जेल में शिफ्ट किया गय था। जिस तरह से कैदी फरार हुए हैं उससे जेलकर्मियों के मिलीभगत की आशंका व्यक्त की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें