शनिवार, 5 नवंबर 2011

बेटी से रेप में सौतेला बाप गिरफ्तार

rape.jpg

नेब सराय  साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में बाप ने अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी के साथ दो बार रेप किया। लड़की ने यह बात अपनी मां को बताई। मां ने पुलिस में शिकायत की। वह उसका सौतेला बाप था। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति दिल्ली जल बोर्ड के महारौली स्थित ऑफिस में स्वीपर है। पुलिस ने बताया कि घटना करीब एक साल पुरानी है, लेकिन लड़की ने अब जाकर अपनी मां को आपबीती बताई।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी व्यक्ति की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी संगम विहार में रहती है और उसके तीन बच्चे हैं। दूसरी पत्नी देवली में रहती है। उसके चार बच्चे हैं। 12 साल की पीड़ित लड़की दूसरी पत्नी की संतान है।

नेत्रहीनों ने किया नेत्रहीन के साथ बलात्कार

कल्याण   अपनी बीबी को जिस दोस्त के भरोसे छोड़कर नेत्रहीनशिवनाथ गांव गया था , उसी दोस्त ने उसकी नेत्रहीनबीबी शिल्पा ( बदला नाम ) की अस्मत को तार - तारकर दिया। मानवता को शर्मसार करती यह घटनाअंबरनाथ की है। हैरानी की बात तो यह है कि दुष्कर्म कीइस घटना में शामिल दोनों आरोपी भी नेत्रहीन हैं।

दरअसल , शिवनाथ ने गांव जाते समय शिल्पा का ध्यानरखने की जिम्मेदारी अपने चेन बेचने वाले दोस्त अशोकयादव और महेश यादव को दी थी , ताकि उसकी बीबी कोकोई दिक्कत ना हो। पुलिस के अनुसार , 27 अक्टूबर कीशाम महेश ने सिम कार्ड ऐक्टिवेट कराने के बहाने शिल्पाको बुलाया और अपने दोस्त अशोक के साथ मिलकरशिल्पा का बलात्कार किया। गुरुवार को जब शिवनाथगांव से वापस आया , तो शिल्पा ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों ने कोलसेवाड़ी थाना जाकर अशोकऔर महेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

19 बरस पहले भी एक भंवरी के साथ हुआ था गैंग रेप, आज भी लड़ रही है न्याय के लिए

19 बरस पहले भी एक भंवरी के साथ हुआ था गैंग रेप, 

आज भी लड़ रही है न्याय के लिए
जयपुर. भंवरी देवी के कारण आज पूरी राजस्थान सरकार मुसीबत में है तो बरसों पहले एक और भंवरी देवी के कारण राजस्थान सरकार की पूरी दुनिया में बदनामी हो चुकी है। यह भंवरी देवी आज भी न्याय के लिए लड़ रही हैं।

19 साल पहले खुद पर हुए जुल्म के लिए भले ही भंवरी देवी को न्याय नहीं मिला हो, लेकिन वह लोगों को न्याय दिलाने के लिए लगातार लड़ रही हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर से 52 किलोमीटर दूर भटेरी गांव की भंवरी देवी के साथ 22 सितंबर 1992 को गांव के ही गुर्जरों ने सामूहिक बलात्कार किया। लेकिन आज तक उसे अंतिम इंसाफ नहीं मिल पाया। जबकि पांच आरोपियों में से तीन की मौत हो चुकी है।


भंवरी कहती हैं, ‘भले ही कितने साल बीत गए हों, लेकिन मैं अंतिम सांस तक लड़ती रहूंगी। मैं नहीं चाहती हूं कि अब और कोई महिला मेरी तरह न्याय के इंतजार में भटके। मैं तो बस इतना चाहती हूं इस तरह की दुर्घटना से आहत स्त्री को तुरंत न्याय मिले। सरकार कानून तो बहुत बनाती हे लेकिन उसका पालन भी करे। यदि पालन नहीं कर सकती, तो उसे कानून बनाना बंद कर देना चाहिए।’


भंवरी का बड़ा बेटा कई साल पहले अपनी पत्नी के साथ गांव छोड़कर चला गया, क्योंकि उसे लगता था कि उसकी मां की वजह से उसकी बदनामी हो रही है। बचे हुए परिवार की चिंता करते हुए वह कहती हैं, ‘मुझे और मेरे परिवार को हमेशा खतरा बना रहता है।’ दरअसल गांव के लोग कभी उसे, तो कभी उसके बेटे बहू को तंग करते रहते हैं। ऐसे में उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह जाए तो जाए कहां?


बॉलीवुड में भले ही उसे लेकर बवंडर जैसी फिल्म बन गई हो, लेकिन उसकी जिंदगी का बवंडर आज भी नहीं थमा है। फिल्म बनाने के दौरान नंदिता दास और फिल्म के निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा उसके गांव भी गए थे। दोनों ने उसे अपनी बहन मानकर हमेशा मदद का वादा किया था, लेकिन फिल्म बनने के बाद कभी किसी ने उसकी जिंदगी में पलटकर नहीं देखा। भंवरी कहती हैं कि नंदिता ने मुझे बहन माना था। कहा था कि आगे हमेशा मिलती रहूंगी लेकिन आज तक दर्शन नहीं दिए और ना ही कभी कोई मदद ही की।


खुद पर बनी फिल्म को भी भंवरी नहीं देख पाईं। वह कहती हैं कि थोड़ी देर की फिल्म देखी फिर दिमाग खराब हो गया। फिल्म तो बन गई लेकिन कोई बदलाव नहीं आया।


विदेश से आई मदद



भंवरी की जिंदगी पर बनी फिल्म देखने के बाद दुनियाभर की महिलाओं ने उसकी मदद की थी। लंदन की औरतों ने दो लाख रुपए भेजे थे, तो चीन में यूनाईटेड नेशन की फोर्थ वर्ल्ड कांफ्रेस ऑन वुमेन में उसे बुलाया गया था। इसी प्रकार १९९४ में नीरजा भनोट मेमोरियल अवार्ड से भी उसे सम्मानित किया गया।


मिसाल बन चुकी हैं



भंवरी आज न सिर्फ अपने गांव की बल्कि पूरी दुनिया की औरतों के लिए एक मिसाल हैं। अपने गांव में उन्होंने न सिर्फ बाल विवाह जैसी कुरीतियों को बंद करवाया बल्कि लगातार कई मोर्चो पर आज भी लड़ रही हैं। भंवरी का कहना है कि अब उनके गांव में बाल विवाह नहीं होता है। गांव में कोई भ्रूण हत्या करवाने की कोशिश करता है तो भंवरी उसे समझाती हैं। यदि कोई सफाई करवाने की कोशिश करता है तो वह उसे जेल भेजने की धमकी देती हैं।


दूसरे के लिए लड़ने वाली भंवरी आज खुद न्याय की मोहताज हैं। अपने दर्द को बयां करती हुई वह कहती हैं कि मैं अब किससे कहूं। न तो सरकार सुनती है और न गांव के लोग। आए दिन गांववाले उन्हें व उनके परिवार को पीटने के लिए आते हैं। पुलिस के पास शिकायत ले जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती। कानून को गवाह चाहिए। लेकिन जिस समाज से वह ताल्लुक रखती हैं वह, जब साथ खड़े होने को तैयार नहीं तो भला गवाही कौन देगा?


उम्मीद की कोई किरण नजर ना आने के बावजूद, उनके अंदर कुछ ऐसा जज्बा है जो उन्हें निरंतर लड़ने की क्षमता और प्रेरणा देता है। उनका प्रण है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे इस लड़ाई को जारी रखेंगी।

फास्ट ट्रेक कोर्ट ने सुनाई तीन हत्यारों को उम्रकैद की सजा

जयपुर। महानगर की एडीजे फास्ट टै्रक (दो) कोर्ट ने हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों रतनलाल, विनोद सैनी व महेन्द्र सैनी को उम्रकैद व जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने यह आदेश महेन्द्र कुमार सैनी के परिवाद पर दिया। महेन्द्र कुमार सैनी ने 28 जून 10 को मुरलीपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात को महेन्द्र व रतन अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके घर में दीवार कूद कर घुस गए। पता करने पर उन्हें पकडऩे की कोशिश की तो उन्होंने तलवार से हमला किया व फायरिंग की। इसमें उसके भाई सुरेश के चोट लगी।



महेन्द्र एक महीने पहले उसकी बहन को भगाकर ले गया था और इसी रंजिश के कारण उसने यह वारदात की है। इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जिसमें पता चला कि वह परिवादी की बहन को उठाने के लिए आया था और उसमें कामयाब नहीं होने पर उसने अपने साथियों के साथ तलवार से हमला कर फायरिंग की। अभियोजन ने 21 गवाहों के बयान करवाए, जिनसे अभियुक्तों का दोष प्रमाणित होने पर उन्हें कैद व जुर्माने की सजा सुनाई

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस


किराये पर रहने वाले चोरी कर भागे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया


जैसलमेर गत दिनो भाहर में श्री मुरलीधर पुत्र गोविन्दलाल भाटिया नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर के घर से उसी मकान में रह रहे किरायेदार कमुराराम उर्फ कमलेश गिरासिया व उसकी पत्नी निवासी कमर झालरा पुलिस थाना बैकरिया जिला उदयपुर राज0 लाखों रूपये के सोने चांदी के गहने चुराकर भाग गये थे। पुलिस अधीक्षक ममता विनोई ने बताया कि उक्त वारदात के अपराधियों की गिर0 हेतु श्रीमान जिला अधीक्षक महोदय जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री किशनाराम मु.आ. 89 मय जाब्ता द्वारा उदयपुर पहुंच उनकी सकुनत से दस्तयाब कर थाना लाये। जिनसे पुछताछ करने पर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद अनुसंधान दोनों मुल0 को गिर0 किया गया तथा मुल0 कमुराराम की ईतलानुसार चोरी गया बक्सा बरामद किया गया । शेष माल के बारे में संगन पुछताछ जारी हैं। मुल0 श्रीमति कैसी को बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा हैं।

समस्त जिले वासियों से अपील है कि ऐसी चोरी की वारदातो को देखते हुए। अंजान व्यक्तियों का अपना मकान किराये पर न देवे। मकान किराये देने से पूर्व नजदीकी थाना से सम्पर्क कर उनकी सकूनत की तस्दीक करवाई जाकर ही दिये जावे।




नकबजनी का प्रयास कर रहे संदिग्ध को गिरफतार किया। :

शहर में ब़ती चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशानुसार दिनांक 0405.11.11 की रात्रि कालिन कस्बा गस्त के दौरान श्री किशनाराम मु.आ. मय जाब्ता द्वारा बाड़मेर तिराहा के पास क्यौसक दुकान के ताले टटौलते संदिग्ध जीवणदान पुत्र श्री मैलूदान जाति चारण नि0 सुमलियाई पु.था. सांगड़ जिला जैसलमेर को धारा 41/109 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर बाद पुछताछ श्रीमान एस.डी.एम. कोर्ट जैसलमेर में पेश किया जहां से जमानत मुचलकों पर आजाद किया गया हैं।

योंन शाशन के आरोपी की जेल में जोरदार पिटाई ,नाक कटाने का प्रयास


योंन शोषण  के आरोपी की जेल में जोरदार पिटाई 


,नाक काटने  का प्रयास




बाड़मेर बाड़मेर के बहु चर्चित नर्स योंन शोषण और असलील सी दी प्रकरण के मुख्य आरोपी को आज जेल में प्रवेश करते ही केदीयो के समूह ने जान लेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया केदीयो  ने उसका नाक काटने का प्रयास किया जिसके चलते चार टाँके भी आये उसे बदहवल तथा बेहोशी की हालत में राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें ,चिकित्सक बी एल बांठीया बताया की आज शाम  छः बजे जेल से एक कैदी  प्रकाश दरजी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया जन्हा उसे इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया उसे अंदरूनी छोटे काफी संख्या में आई हें बदहवल स्थति में हें मारपीट से ज्यादा घबराया हुआ हें बोलने की स्थति में नहीं हें ,उसके नाक पर चार टाँके आये हें उसका एक्स रे  करने के बाद छोटो की संख्या का अनुमान लग पायेगा .प्रकाश के साथ जेल में मारपीट की खबर शहर में आग की तरह फेल गयी अस्पताल के आगे भरी भीड़ इकठ्ठा हो गयी ,गौर तलब हें की बाड़मेर शहर के निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत में गत दिनों एक ऐ एन एम् के साथ बलात्कार योंन शोषण तथा अश्लील सी दी बनाने के आरोप में चिकित्सालय के संचालक प्रकाश दरजी को सिटी कोय्वाली ने गिरफ्तार किया था जिसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर दिया था आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे सी जे एम् कोर्ट में पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया कोर्ट के आदेश पर जब उसे जेल ले जाया गया जेल में प्रवेश करते ही जेल के केदियो ने उस पर जान लेवा हमला कर दिया अचानक हुए इस घटना क्रम से जेल तथा पुलिस प्रशासन हतप्रभ रह गया बीच बचाव कर उसे छुडाया  गया तब तक उसे अधमरा कर दिया था उसे अस्पताल ले जाया गाया इंहा उसका उपचार चल रहा हें ,इधर जेल के जेलर स्वयं अधिक शराब पीने के कारण जेल में ही गिर जाने जख्मी हो गए वे पहले से ही राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हें .जेलर के आभाव में केदियो ने प्रकाश पर हमला कर दिया अभी तक इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ मगर आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस की देख रेख में हें अस्पताल में 

हर जिले में होगी वकीलों की आवासीय कॉलोनी: मुख्यमंत्री



जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को हर जिले में वकीलों के लिए ग्रुप हाउसिंग स्कीम को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी देने की घोषणा की। गहलोत ने हाईकोर्ट में पार्किंग व चेंबर्स के विस्तार भवन के शिलान्यास के मौके पर कहा कि जयपुर व जोधपुर में बार काउंसिल के अतिथि भवन के निर्माण के लिए सरकार जमीन निशुल्क देगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से अधिवक्ता कल्याण कोष में 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दलबीर भंडारी, न्यायाधीश आर.एम.लोढ़ा व हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा ने देश की अदालतों में मुकदमों के अंबार में चिंता जताते हुए कहा कि मध्यस्थता से ही मुकदमों की संख्या को कम किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आर.एम.लोढ़ा ने कहा कि आज व्‍यक्ति को सस्ता व सुलभ न्याय नहीं मिल पा रहा है। वकील चाहता है कि उसका केस लंबा चले और जब तक न्याय मिलता है तब तक उसकी जिंदगी का सब कुछ खत्म हो जाता है। हम अभी भी देश में एडीआर को लागू नहीं कर पा रहे हैं। मैं कारपोरेट मुकदमों की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन मध्यस्थता से पारिवारिक व अन्य छोटे मामलों को पारस्परिक सहमति से निपटाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखा जाए कि मध्यस्थता किसी विशेषज्ञ व प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा की जाए।
न्यायाधीश दलबीर भंडारी ने अमेरिका का हवाला देते हुए कहा कि वहां पर 94 प्रतिशत मुकदमे मध्यस्थता से ही तय होते हैं क्योंकि यहां पर पक्षकार हर स्तर पर मौजूद रहता है। उन्होंने कहा कि देश की अधीनस्थ अदालतों में पौने तीन करोड़ मुकदमे लंबित हैं जबकि हाईकोर्ट में 42 लाख मुकदमे लंबित हैं। इनमें से सवा करोड़ मुकदमे चेक बाउंस के ही हैं जो मध्यस्थता के जरिए निपटाए जा सकते हैं।
प्रोजेक्ट एक नजर में:
लागत : सोलह करोड़ रुपए
निर्माण कार्य होगा : दो बेसमेंट और तीन मंजिला भवन। बेसमेंट में पार्किग व तीन मंजिला भवन में 216 चेंबर्स बनेंगे।

भंवरी प्रकरणः शहाबुद्दीन को 19 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

एक अन्य आरोपी सहीराम विश्नोई को मफरूर(फरार) घोषित किया

जोधपुर। सीबीआई की विशेष अदालत ने लापता एएनएम भंवरीदेवी के मामले में 22 अक्टूबर को आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी शहाबुद्दीन को टीम सीबीआई ने शनिवार को अपर मुख्य मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर (सीबीआई मामलात) जगदीश प्रसाद जांणी के समक्ष पेश किया। एसीजेएम जांणी ने शहाबुद्दीन को 19 नवंबर 2011 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।

अदालत में सीबीआई के लोक अभियोजक एसएस यादव ने शहाबुद्दीन के मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किए तथा कहा कि शहाबुद्दीन से आगे पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। इस पर एसीजेएम ने उसे 19 तक ज्यूडिशियल कस्टडी(न्यायिक अभिरक्षा) में भेज दिया। इसके साथ ही यादव ने इस मामले में एक और फरार आरोपी पूर्व जिला प्रमुख सहीराम को मफरूर(फरार) घोषित करने का आवेदन भी किया। अदालत में शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा, फिरोजखान व सलीम खां शेखनगर पेश हुए तथा मेडिकल रिपोर्ट आदि का अवलोकन किया।

LATA MANGESHKAR & BHUPEN HAZARIKA -_-) Dil Hoom Hoom Kare: RUDAALI 1993


मशहूर गायक भूपेन हजारिका के निधन से संगीत के साथ कवी और लेखक खो दिया....श्रद्धांजलि

मशहूर गायक भूपेन हजारिका का मुंबई के अस्पताल में निधन



मुंबई. प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह के निधन के बाद देश ने एक और ख्यात गायक को खो दिया। पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे जानेमाने गायक भूपेन हजारिका का शनिवार को निधन हो गया। कई दिनों हजारिका की हालत गंभीर बनी हुई थी।
वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और डायलिसिस पर थे। निमोनिया होने के बाद 23 अक्टूबर को हजारिका की हालत बिगड़ गई थी। उनकी एक मामूली सर्जरी करनी पड़ी। उन्हें संक्रमण था।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण से नवाजे जा चुके 86 वर्षीय हजारिका का 29 जून से अस्पताल में उपचार चल रहा था। हजारिका देश के ऐसे विलक्षण कलाकार थे, जो अपने गीत खुद लिखते थे, संगीतबद्ध करते थे और गाते थे।
हजारिका का जन्म असम के सादिया में हुआ था। बचपन में ही उन्होंने अपना प्रथम गीत लिखा और दस वर्ष की आयु में उसे गाया। साथ ही उन्होंने असमिया चलचित्र की दूसरी फिल्म इंद्रमालती के लिए 1939 में बारह वर्ष की आयु में भी काम भी किया।
‘गांधी टू हिटलर’ फिल्म में महात्मा गांधी के भजन ‘वैष्णव जन’ में अपनी आवाज देने वाले हजारे की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें दक्षिण एशिया के सांस्कृतिक दूतों में से एक माना जाता है।
उन्होंने न सिर्फ गीत लिखे बल्कि कविता लेखन, पत्रकारिता, गायन, फिल्म निर्माण आदि अनेक क्षेत्रों में काम किया।
हजारे को इस साल अपना जन्मदिन भी अस्पताल में ही मनाना पड़ा। उनका जन्मदिन आठ सितंबर को पड़ता था। इस दिन वे अस्पताल में ही भर्ती थे।

बेनजीर हत्याकाण्ड में सात दोषी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकाण्ड में रावलपिंडी के पूर्व मुख्य पुलिस अधिकारी सौद अजीज और पूर्व पुलिस अधीक्षक खुर्राम शहजाद सहित सात लोगों को शनिवार को दोषी करार दिया।
मीडिया की रिपोर्टो के अनुसार एटीसी रावलपिंडी ने अदियाला जेल में मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या में शामिल सात लोगों को दोषी करार दिया। दोषियों ने हालांकि आरोपों को खारिज कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 नवम्बर को होगी जिस दौरान अदालत ने दोषियों को गवाहों को पेश करने की हिदायत दी है। मामले के मुख्य दोषी अजीज और शहजाद इस समय जमानत पर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर इस मामले में कोई आरोप साबित नहीं हुए हैं। श्रीमती भुट्टो की 27 दिसम्बर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनाव रैली के दौरान हत्या कर दी गई। उनके वाहन के सामने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। घटना के बाद हमले में बुरी तरह से घायल श्रीमती भुट्टो कोअस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।

गोधरा कांड के गवाह की सरेआम हत्या

गोधरा कांड के गवाह की सरेआम हत्या

अहमदाबाद। 2002 में गुजरात में हुए हिंसा के गवाह और आरटीआई कार्यकर्ता नदीम सैयद की शनिवार को सरेआम हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह नदीम सैयद जुहापुरा इलाके से जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद नदीम की मौके पर ही मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि चार अज्ञात लोगों ने नदीम पर हमला किया था। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि नदीम गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड का चश्मदीद गवाह था। बताया जा रहा है कि उन्हें लगातार धमकी भी मिलती थी। उन्हें 2002 से ही पुलिस ने सुरक्षा दे रखी थी। मामले को दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

बाथरूम में कपड़े उतार कर रही थी अश्लील हरकत, वो बना रहे थे MMS


पश्चिमी सिंहभूम.जिले के चक्रधरपुर में इन दिनों एक एमएमएस चर्चा में है। बताया जा रहा है कि इस एमएमएस क्लिपिंग में एक लड़की अपने बाथरूम में नहा रही है। लगभग पांच मिनट का यह क्लिपिंग काफी उत्तेजक है।


बाथरूम में लड़की को कपड़े उतारते और इसके बाद कुछ अन्य अश्लील हरकत करते फिल्माया गया है। इसके बाद इस क्लिपिंग को सर्कुलेट कर दिया गया। जिससे तरह-तरह की चर्चाएं बाजार में हैं। बताया जा रहा है कि क्लिपिंग में दिख रही लड़की इलाके के एक बड़े व्यवसायी घराने से ताल्लुक रखती है।

हालांकि, इस सम्बन्ध में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। लेकिन, यह क्लिपिंग तेज़ी से फैलता जा रहा है।

लिव इन में सेक्स संबंध, अब कहा-वो मेरी प्रेमिका नहीं-दोस्त की मां है

भोपाल। वो मेरी प्रेमिका नहीं है, बल्कि मेरे दोस्त की मां है। मुझे ब्लैकमेल करके मेरी शादी में अडंगा डालना चाहती है। यह व्यथा एक युवक ने शुक्रवार को महिला थाने के परामर्श केंद्र में आवेदन देकर सुनाई। युवक की शिकायत पर जब महिला को थाने में बुलाया गया तो पता चला कि वह युवक महिला के साथ पिछले पांच साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। महिला ने इस बात के कई सबूत भी पेश किए।
जब महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया तो थाने से उसे भगा दिया गया। काउंसलर के हस्तक्षेप के बाद उसका आवेदन लिया गया। दरअसल इब्राहिमपुरा निवासी रमेश (बदला हुआ नाम) ने महिला थाने में आवेदन दिया था कि एक महिला आशी (परिवर्तित नाम) उसे ब्लैकमेल कर परेशान कर रही है।

महिला थाने ने जब आशी को बुलाया तो पता चला कि युवक महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में पिछले पांच सालों से रह रहा था। आशी ने रमेश के खिलाफ थाने में आवेदन दिया, तो उसे यह कहकर भगा दिया गया कि तुम्हारी उम्र युवक से ज्यादा है। तुमने उसे फंसाया है न कि उसने तुम्हें। इस पर काउंसलर आफताब अहमद ने आवेदन लेकर मामले को काउंसलिंग में रखवाया।

आशी ने काउंसलर को बताया कि वो दिल्ली की एक होटल में गायिका है और रमेश से उसकी दोस्ती मोबाइल के जरिए हुई थी। उसका पहला पति विदेश चला गया था। दस साल इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसने रमेश को अपना लिया। आशी ने बताया कि रमेश ने शिर्डी में मांग भरकर उससे शादी की थी। अब रमेश दूसरी शादी करने जा रहा है। रमेश को 7 अक्टूबर को होने वाली काउंसलिंग में सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

कार्रवाई चाहती हूं

परामर्श केंद्र में लिव-इन-रिलेशनशिप के एक अन्य मामले की सुनवाई भी हुई। इसमें शाहीन (बदला हुआ नाम) ने शिकायत की थी कि उसका प्रेमी हसन (बदला हुआ नाम) पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। युवती ने हसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला अंडर काउंसलिंग है। परामर्श केंद्र में शुक्रवार को कुल सात मामले रखे गए। इसमें से तीन मामलों में समझौता हुआ

पर्यटकों को परेशान करता लपका गिरफ्तार

र्यटकों को परेशान करता लपका गिरफ्तार

जैसलमेर। पर्यटकों को परेशान करने एवं उनके साथ छीना-झपटी करने वाले एक लपके को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पर्यटक सुरक्षा दल ने गश्त के दौरान देखा कि एक लपका जोधपुर की तरफ से आने वाली पर्यटकों की गाड़ी के पीछे अपनी मोटरसाइकिल दौड़ा कर उन्हें परेशान कर रहा था। इस पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी शैतानसिंह ने उसका पीछा कर उसे रेवतसिंह की ढाणी के पास पकड़ लिया। उसने अपना नाम दीपसिंह निवासी हाबुर बताया।

शांति भंग करने पर चार जने पुलिस गिरफ्त में
पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का क्षेत्र में गुरूवार को गड़ीसर चूंगी नाके के पास लड़ाई-झगडे पर उतारू सुराराम, प्रेमाराम, मोतीराम और पृथ्वीराम निवासी कीता को शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।