कल्याण अपनी बीबी को जिस दोस्त के भरोसे छोड़कर नेत्रहीनशिवनाथ गांव गया था , उसी दोस्त ने उसकी नेत्रहीनबीबी शिल्पा ( बदला नाम ) की अस्मत को तार - तारकर दिया। मानवता को शर्मसार करती यह घटनाअंबरनाथ की है। हैरानी की बात तो यह है कि दुष्कर्म कीइस घटना में शामिल दोनों आरोपी भी नेत्रहीन हैं।
दरअसल , शिवनाथ ने गांव जाते समय शिल्पा का ध्यानरखने की जिम्मेदारी अपने चेन बेचने वाले दोस्त अशोकयादव और महेश यादव को दी थी , ताकि उसकी बीबी कोकोई दिक्कत ना हो। पुलिस के अनुसार , 27 अक्टूबर कीशाम महेश ने सिम कार्ड ऐक्टिवेट कराने के बहाने शिल्पाको बुलाया और अपने दोस्त अशोक के साथ मिलकरशिल्पा का बलात्कार किया। गुरुवार को जब शिवनाथगांव से वापस आया , तो शिल्पा ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों ने कोलसेवाड़ी थाना जाकर अशोकऔर महेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल , शिवनाथ ने गांव जाते समय शिल्पा का ध्यानरखने की जिम्मेदारी अपने चेन बेचने वाले दोस्त अशोकयादव और महेश यादव को दी थी , ताकि उसकी बीबी कोकोई दिक्कत ना हो। पुलिस के अनुसार , 27 अक्टूबर कीशाम महेश ने सिम कार्ड ऐक्टिवेट कराने के बहाने शिल्पाको बुलाया और अपने दोस्त अशोक के साथ मिलकरशिल्पा का बलात्कार किया। गुरुवार को जब शिवनाथगांव से वापस आया , तो शिल्पा ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों ने कोलसेवाड़ी थाना जाकर अशोकऔर महेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें