किराये पर रहने वाले चोरी कर भागे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
जैसलमेर गत दिनो भाहर में श्री मुरलीधर पुत्र गोविन्दलाल भाटिया नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर के घर से उसी मकान में रह रहे किरायेदार कमुराराम उर्फ कमलेश गिरासिया व उसकी पत्नी निवासी कमर झालरा पुलिस थाना बैकरिया जिला उदयपुर राज0 लाखों रूपये के सोने चांदी के गहने चुराकर भाग गये थे। पुलिस अधीक्षक ममता विनोई ने बताया कि उक्त वारदात के अपराधियों की गिर0 हेतु श्रीमान जिला अधीक्षक महोदय जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री किशनाराम मु.आ. 89 मय जाब्ता द्वारा उदयपुर पहुंच उनकी सकुनत से दस्तयाब कर थाना लाये। जिनसे पुछताछ करने पर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद अनुसंधान दोनों मुल0 को गिर0 किया गया तथा मुल0 कमुराराम की ईतलानुसार चोरी गया बक्सा बरामद किया गया । शेष माल के बारे में संगन पुछताछ जारी हैं। मुल0 श्रीमति कैसी को बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा हैं।
समस्त जिले वासियों से अपील है कि ऐसी चोरी की वारदातो को देखते हुए। अंजान व्यक्तियों का अपना मकान किराये पर न देवे। मकान किराये देने से पूर्व नजदीकी थाना से सम्पर्क कर उनकी सकूनत की तस्दीक करवाई जाकर ही दिये जावे।
नकबजनी का प्रयास कर रहे संदिग्ध को गिरफतार किया। :
शहर में ब़ती चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशानुसार दिनांक 0405.11.11 की रात्रि कालिन कस्बा गस्त के दौरान श्री किशनाराम मु.आ. मय जाब्ता द्वारा बाड़मेर तिराहा के पास क्यौसक दुकान के ताले टटौलते संदिग्ध जीवणदान पुत्र श्री मैलूदान जाति चारण नि0 सुमलियाई पु.था. सांगड़ जिला जैसलमेर को धारा 41/109 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर बाद पुछताछ श्रीमान एस.डी.एम. कोर्ट जैसलमेर में पेश किया जहां से जमानत मुचलकों पर आजाद किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें