शनिवार, 5 नवंबर 2011

गोधरा कांड के गवाह की सरेआम हत्या

गोधरा कांड के गवाह की सरेआम हत्या

अहमदाबाद। 2002 में गुजरात में हुए हिंसा के गवाह और आरटीआई कार्यकर्ता नदीम सैयद की शनिवार को सरेआम हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह नदीम सैयद जुहापुरा इलाके से जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद नदीम की मौके पर ही मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि चार अज्ञात लोगों ने नदीम पर हमला किया था। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि नदीम गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड का चश्मदीद गवाह था। बताया जा रहा है कि उन्हें लगातार धमकी भी मिलती थी। उन्हें 2002 से ही पुलिस ने सुरक्षा दे रखी थी। मामले को दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें