योंन शोषण के आरोपी की जेल में जोरदार पिटाई
,नाक काटने का प्रयास
बाड़मेर बाड़मेर के बहु चर्चित नर्स योंन शोषण और असलील सी दी प्रकरण के मुख्य आरोपी को आज जेल में प्रवेश करते ही केदीयो के समूह ने जान लेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया केदीयो ने उसका नाक काटने का प्रयास किया जिसके चलते चार टाँके भी आये उसे बदहवल तथा बेहोशी की हालत में राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें ,चिकित्सक बी एल बांठीया बताया की आज शाम छः बजे जेल से एक कैदी प्रकाश दरजी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया जन्हा उसे इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया उसे अंदरूनी छोटे काफी संख्या में आई हें बदहवल स्थति में हें मारपीट से ज्यादा घबराया हुआ हें बोलने की स्थति में नहीं हें ,उसके नाक पर चार टाँके आये हें उसका एक्स रे करने के बाद छोटो की संख्या का अनुमान लग पायेगा .प्रकाश के साथ जेल में मारपीट की खबर शहर में आग की तरह फेल गयी अस्पताल के आगे भरी भीड़ इकठ्ठा हो गयी ,गौर तलब हें की बाड़मेर शहर के निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत में गत दिनों एक ऐ एन एम् के साथ बलात्कार योंन शोषण तथा अश्लील सी दी बनाने के आरोप में चिकित्सालय के संचालक प्रकाश दरजी को सिटी कोय्वाली ने गिरफ्तार किया था जिसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर दिया था आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे सी जे एम् कोर्ट में पेश किया जन्हा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया कोर्ट के आदेश पर जब उसे जेल ले जाया गया जेल में प्रवेश करते ही जेल के केदियो ने उस पर जान लेवा हमला कर दिया अचानक हुए इस घटना क्रम से जेल तथा पुलिस प्रशासन हतप्रभ रह गया बीच बचाव कर उसे छुडाया गया तब तक उसे अधमरा कर दिया था उसे अस्पताल ले जाया गाया इंहा उसका उपचार चल रहा हें ,इधर जेल के जेलर स्वयं अधिक शराब पीने के कारण जेल में ही गिर जाने जख्मी हो गए वे पहले से ही राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हें .जेलर के आभाव में केदियो ने प्रकाश पर हमला कर दिया अभी तक इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ मगर आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस की देख रेख में हें अस्पताल में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें