गुरुवार, 15 सितंबर 2011

एएनएम भंवरी देवी मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी


गृहमंत्री ने कहा- मदेरणा को जांच से ऐतराज नहीं
सीडी के लिए भंवरीदेवी की हत्या: सच या झूठ, संशय बरकरार!

जोधपुर कथित सीडी प्रकरण से जुड़ी एएनएम भंवरी देवी मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय बैठक में मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश का फैसला लिया गया। बैठक के बाद गृह मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इस मामले में हमारे सहयोगी कैबिनेट मंत्री का नाम आ रहा है, इसलिए अगर राजस्थान पुलिस इसमें जांच करेगी तो कई सवाल उठेंगे। महिपाल मदेरणा से मैंने बात की थी, इस पर मदेरणा ने कहा था कि सीबीआई से जांच को लेकर उन्हें कोई एतराज नहीं हैं और वे तैयार हैं। भंवरी देवी मामले की पड़ताल के लिए जोधपुर पुलिस का एक दल झांसी गया हुआ है, लेकिन इस दल को भंवरी देवी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली और न ही कोई शव मिला है।

बेलवनलक्ष्मी देवी की तपस्थली



दावन मथुरा के यमुना पार स्थित जहांगीरपुरग्राम (डांगौली/ मांट)का बेलवनलक्ष्मी देवी की तपस्थलीहै। यह स्थान अत्यंत सिद्ध है। यहां लक्ष्मी माता का भव्य मंदिर है। इस स्थान पर पौषमाह में चारो ओर लक्ष्मी माता की जय जयकार की गूंज सुनाई देने लग जाती है। दूर-दराज के असंख्य श्रद्धालु यहां अपनी सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना करने आते हैं। यहां पौषमाह के प्रत्येक गुरुवार को विशाल मेला जुडता है। प्राचीन काल में इस स्थान पर बेल के वृक्षों की भरमार थी। इसी कारण यह स्थान बेलवनके नाम से प्रख्यात हुआ। कृष्ण-बलराम यहां अपने सखाओं के साथ गायें चराने आया करते थे। श्रीमद्भागवत में इस स्थान की महत्ता का विशद् वर्णन है। भविष्योत्तरपुराण में इसकी महिमा का बखान करते हुए लिखा है: तप: सिद्धि प्रदायैवनमोबिल्ववनायच।जनार्दन नमस्तुभ्यंविल्वेशायनमोस्तुते॥

भगवान् श्री कृष्ण ने जब सोलह हजार एक सौ आठ गोपिकाओं के साथ दिव्य महारासलीला की तब माता लक्ष्मी देवी के हृदय में भी इस लीला के दर्शन करने की इच्छा हुई और वह बेलवनजा पहुंची, परंतु उसमें गोपिकाओं के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित था। अत:उन्हें ललिता सखी ने यह कह कर दर्शन करने से रोक दिया कि आपका ऐश्वर्य लीला से सम्बन्ध है, जबकि वृंदावन माधुर्यमयीलीला का स्थान है। अत:लक्ष्मी माता वृंदावन की ओर अपना मुख करके भगवान् श्रीकृष्ण की आराधना करने लग गईं। भगवान् श्रीकृष्ण जब महारासलीला करके अत्यंत थक गए तब लक्ष्मी माता ने अपनी साडी से अग्नि प्रज्वलित कर उनके लिए खिचडी बनाई। इस खिचडी को खाकर भगवान् श्रीकृष्ण उनसे अत्यधिक प्रसन्न हुए।

लक्ष्मी माता ने जब भगवान् श्रीकृष्ण से ब्रज में रहने की अनुमति मांगी तो उन्होंने उन्हें सहर्ष अनुमति प्रदान कर दी। यह घटना पौषमाह के गुरुवार की है। कालान्तर में इस स्थान पर लक्ष्मी माता का भव्य मंदिर स्थापित हुआ। इस मंदिर में मां लक्ष्मी वृंदावन की ओर मुख किए हाथ जोडे विराजितहैं।

साथ ही खिचडी महोत्सव आयोजित करने की परम्परा भी पडी। इसी सब के चलते अब यहां स्थित लक्ष्मी माता मंदिर में खिचडी से ही भोग लगाए जाने की ही परंपरा है। यहां पौषमाह में प्रत्येक गुरुवार को जगह-जगह असंख्य भट्टियां चलती हैं। साथ ही हजारों भक्त-श्रद्धालु सारे दिन खिचडी के बडे-बडे भण्डारे करते हैं। इस मंदिर दर्शन हेतु पौषमाह के अलावा भी वर्ष भर भक्त-श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। ब्रज चौरासी कोस की हरेक परिक्रमा भी इस स्थान पर अनिवार्य रूप से आती है।

बुधवार, 14 सितंबर 2011

दो संप्रदायों में तनाव, गोलीबारी में3 मरे

भरतपुर.भरतपुर जिले की कामां तहसील के गोपालपुरा गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो संप्रदायों में भारी तनाव हो गया। मौके पर दो पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी है। गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई है , मौके पर भारी पुलिस बल, भरतपुर कलेक्टर व एसपी भी मौजूद हैं। यहां पर स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण है।

क्यों हुआ तनाव

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके देव ने बताया कि गोपालपुरा में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। गांव में कब्रिस्तान की जमीन के आवंटन को लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया था। गांव का पटवारी एक समुदाय विशेष का होने से दूसरे समुदाय के लोगों में रोष था। समुदाय विशेष के लोगों का आरोप है कि पटवारी ने अपने समुदाय के लोगों की तरफदारी करते हुए एक खास जमीन को कब्रिस्तान के लिए आवंटित कर दी।

जमीन आवंटन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है लेकिन बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे एक समुदाय के लोग वहां इकट्ठे होने शुरू हो गए तभी दूसरे गुट के लोग भी आए और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई

'विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 240 से ज़्यादा




पाकिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता इरशाद भट्टी ने  कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाक़ोंमें राहत कार्य अपर्याप्त है उन्होंने कहा, “बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में स्थिति काफ़ी गंभीर है और यदि अतंरराष्ट्रीय समुदाय ने तुरंत मदद नहीं की तो क़रीब दो लाख लोग हैजे जबकि 10 लाख से ज़्यादा पीड़ित मलेरिया और त्वचा की बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.”

उन्होंने बताया कि सरकार पीड़ितों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है और पीड़ितों के रहने के लिए 50 हज़ार तंबू दिए जा चुके हैं जबकि 50 हज़ार और रवाना किए जा चुके हैं.

इरशाद भट्टी ने कहा कि पाँच लाख से ज़्यादा पीड़ित पाँच साल से कम उम्र के बच्चे हैं और एक लाख 30 हज़ार गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण हुआ जिनमें से 18 हज़ार की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैदूसरी ओर सिंध सरकार का कहना है कि ताज़ा बारिशों और बाढ़ से 53 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जिसमें 32 प्रतिशत महिलाएँ हैं.
'
दक्षिणी ज़िले चपेट में'


सरकार की ओर से दिए गए आँकड़ों के मुताबिक़ बारिश से सबसे ज़्यादा विनाश प्रांत के दक्षिणी और मध्य ज़िलों में हुआ है जिसमें बदीन, नवाबशाह, सांघड़, मीरपुर ख़ास, उमर कोट, टंडो मोहम्मद ख़ान, टंडो अल्लाहयार और नौशहरो फ़ेरोज़ शामिल हैं.

सिंध सरकार का कहना है कि भारी बारिश और उसके बाद आने वाली बाढ़ से प्रांत में 45 लाख 66 हज़ार एकड़ पर खड़ी फ़सले पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.

सरकारी आँकड़ों के अनुसार 12 लाख से ज़्यादा घर प्रभावित हुए हैं जिसमें से चार लाख से ज़्यादा पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि बारिश और उसके आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 240 से ज़्यादा हो गई है जिसमें बड़ी संख्या बच्चों और महिलाओं की है.


अधिकारियों के मुताबिक़ सिंध के बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों में साढ़े इक्कीस सौ से ज़्यादा राहत शिविर बनाए गए हैं जिनमें तीन लाख से ज़्यादा पीड़ितों ने शरण ले रखी है जबकि 50 लाख से ज़्यादा पीड़ित नहरों, बाँधों और सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.



सिंध के दक्षिणी ज़िलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाक़ों से संपर्क भी टूट गया है. कराची, मीरपुर ख़ास और कराची से ठटा जाने वाला मुख्य मार्ग भी कई जगहों पर डूब गया है.

और सड़कें टूटने की वजह से पीड़ितों तक पहुँचने में दिक़्क़त हो रही है

नाबालिग के साथ 'अद्भुत सेक्स' का किस्सा लिखा उसने डायरी में

वह जानती थी कि अपने से कम उम्र के नाबालिग लड़के के साथ संबंध बनाना ग़ैरकानूनी है, लेकिन उसका कहना है कि कानून यह तय नहीं कर सकता कि हमें किसके साथ प्यार करना है।

अमेरिका के क्लिंटन शहर की 20 वर्षीय लोनी बोशार्ड को 12 जुलाई को एक नाबालिक लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बोशार्ड और नाबालिग के प्रेम संबंधों का खुलासा लड़के की मां ने किया।

पुलिस ने मिस बोशार्ड की गिरफ्तारी के वक़्त उसके पास से डायरी भी बरामद की, जिसमें उसने नाबालिग के साथ अपने संबंधों की दास्तां लिखी थी। डायरी में बोशार्ड ने नाबालिग के साथ 'अद्भुत सेक्स' के बारे में भी लिखा है।

उसने लिखा है "मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती, मुझे जिसमें खुशी मिल रही है मैं वो कर रही हूं।"

क्लिंटन पुलिस ने मिस बोशार्ड को नाबालिग की मां की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़के की मां ने बोशार्ड द्वारा भेजे गए फेसबुक मैसेज पढ़ने के बाद पुलिस में शिकायत की।

गौरतलब है कि नाबालिग की मां ने बोशार्ड को बेबीसिटर के तौर पर नौकरी पर रखा हुआ था। हालांकि इस मामले में 14 साल के बच्चे के लिए बेबीसिटर रखे जाने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही।

BSF जवान करता था मासूमों का सौदा, बयां की जुल्मों की दास्तां



रेवाड़ी . मिजोरम से लाकर एक नाबालिग को जिले के गांव पीथनवास में बेचने का मामला सामने आया है। नाबालिग की खरीद-फरोख्त करने के इस घिनौने काम में मिजोरम में ही तैनात राजस्थान का एक बीएसएफ जवान व उसके रिश्तेदार शामिल है।

सोमवार रात को जिले में पहुंची मिजोरम पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से नाबालिग को बरामद करने के साथ ही इस पूरे खेल में शामिल पांच आरोपियों को दबोच लिया है जबकि उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

बीएसएफ जवान ने की तस्करी : काचलवार जिले के रोडवाल निवासी सत्यवान बीएसएफ में मिजोरम तैनात है। जुलाई के महीने में सत्यवान ने मिजोरम में ही एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर किसी जानकार के साथ उसे दिल्ली के लिए ट्रेन में बैठा दिया।

इधर, सत्यवान का भाई राजू नाबालिग को लेने के लिए दिल्ली पहुंच गया। राजू दिल्ली रेलवे स्टेशन से नाबालिग को रिसीव करके अपने गांव रोडवाल ले आया। राजू ने किसी व्यक्ति से नाबालिग का 80 हजार रुपए में सौदा कर लिया। दो दिन घर रखने के बाद राजू ने 80 हजार में नाबालिग को बेच ड़ाला।

फोन पर बातचीत से हुआ खुलासा

शादी के बाद लगभग डेढ महीने तक दिनेश व उसके परिजनों ने नाबालिग को अपने घर पर बातचीत तक नहीं करने दी। 8 सितंबर को नाबालिग ने दिनेश के मोबाइल से अपने घर फोन मिला दिया और जुल्मों की दास्तान भी बयान कर दी। वहीं दूसरी ओर नाबालिग के परिजनों ने उसके गायब होने के बाद से ही मिजोरम के आईजोल थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। फोन की सूचना नाबालिग के परिजनों ने तुरंत ही मिजोरम पुलिस को दी।

उसे बूढ़ी बीवी की बहुत फिक्र थी... मार डाला

बारासात (पश्चिम बंगाल)।। पचहत्तर साल के एक बुजुर्ग ने सिर्फ इस फिक्र की वजह से अपनी 73 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी कि उसकी मौत के बाद उसकी देखरेख कौन करेगा।

घटना को अंजाम देने के बाद इस व्यक्ति ने अपनी गिरफ्तारी देने के लिए खुद ही पुलिस को फोन कर बुला लिया। यह घटना कोलकाता से 12 किलोमीटर दूर पीयरलेस नगर में हुई। मामले के अनुसार आईटीसी के पूर्व कर्मी और ब्रोंकाइटिस की गंभीर बीमारी से पीड़ित अमलेश राय ने अपनी पत्नी मिनाती राय की मंगलवार रात करीब 10 बजे ब्लेड से कलाई और गर्दन की नसें काट दीं।

पुलिस ने बताया कि इस हत्या की वजह अमलेश की यह चिंता थी कि उसकी मौत के बाद पत्नी की देखभाल कौन करेगा, क्योंकि उसके परिवार में उसके अलावा और कोई नहीं था तथा उसकी पत्नी भी बीमारी से पीड़ित थी।

खारदाह पुलिस थाने के प्रभारी प्रबीर सान्याल ने बताया कि इस बुजुर्ग युगल की एकमात्र बेटी की 10 साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस ने अमलेश को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसे ऑक्सीजन पर रखा गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमलेश अक्सर अपनी पत्नी के भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे और इसका उन्होंने कई बार लोगों के सामने जिक्र भी किया था।

स्वामी रामदेव की वर्जिनिटी भंग कर दूंगी

Ramdev & Rakhi.jpg

नई दिल्ली। टीवी शो में बाबा रामदेव ने राखी सावंत को उनके बारे में 'ओछी बातें' न कहने की नसीहत क्या दी, कि राखी उन पर और फिदा हो गई हैं। राखी के मुताबिक बाबा रामदेव ने 'ओछी बात' कह कर एक तरह से प्यार का इजहार कर दिया है।
स्वामी रामदेव की वर्जिनिटी भंग कर दूंगी

उन्होंने कहा, 'मैं स्वामी रामदेव को अपने साथ बिग बॉस के घर में आने का चैलेंज देती हूं। मेनका बनकर मैं उनकी तपस्या भंग कर दूंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि बाबा मेरी अदाओं से अपनी वर्जिनिटी खो देंगे।' राखी ने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि कलर्स चैनल बिग बॉस-5 में बाबा रामदेव के साथ वाइल्ड कार्ड ऐंट्री दे। फिर मैं उन्हें अपनी क्षमताएं दिखा दूंगी।

दिल गधी पर आया तो परी क्या चीज
राखी ने कहा कि मुझसे कई लोगों ने कहा कि उन्हें रामदेव बदसूरत लगते हैं। लेकिन दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज है। मैं इसके बावजूद उनसे प्यार करती हूं। आखिर वह करप्शन से लड़ रहे हैं और मैंने अपना वेट उनके योग की बदौलत ही कम किया है। स्वामी रामदेव को गर्व होना चाहिए कि एक हॉट आइटम गर्ल उनके इश्क में दीवानी है।


रामदेव की दाढ़ी मुंड़वा दूंगी
स्वामी रामदेव के लिए राखी के पास कई तरह के प्लान हैं। राखी ने कहा कि उन्हें बाबा रामदेव की दाढ़ी पसंद नहीं है। मैं देखना चाहती हूं कि वह दाढ़ी के बगैर कैसे दिखते हैं। एक दिन मैं उनकी दाढ़ी मुड़वा दूंगी।



सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त मीणा बाडमेर जिले के नये प्रभारी सचिव


सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त मीणा 
बाडमेर जिले के नये प्रभारी सचिव

बाडमेर, 14 सितम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव कुन्जीलाल मीणा को बाडमेर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर नौ जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए है। आदेश के अनुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव मनोहर कान्त को बांसवाडा तथा उनके स्थान पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त तथा शासन सचिव कुन्जीलाल मीणा को बाडमेर जिले का प्रभारी सचिव लगाया गया है। वे इससे पूर्व राजसमन्द, श्रीगंगानगर व अलवर के जिला कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, श्रम विभाग में आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके है। मीणा प्रभारी सचिव के रूप में जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यो के प्रभावी मोनिटरिंग तथा जिले की समस्याओं व सुझावों से राज्य सरकार को अवगत कराएगे।

सुन्दरा में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल शुक्र को


सुन्दरा में जिला कलेक्टर
की रात्रि चौपाल शुक्र को

बाडमेर, 14 सितम्बर। जिले के सुदूर सीमावर्ती गांव सुन्दरा में जिला कलेक्टर गौरव गोयल शुक्रवार को रात्रि चौपाल कर सीमावर्ती ग्रामीणों की तकलीफ सुनकर उनके अभाव अभियोगों का निराकरण करेंगे। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंंिधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां,, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार रामसर तहसील के पांधी का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 23 सितम्बर तथा चौहटन तहसील के आरबी की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 30 सितम्बर को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
-0-


-0-
आहरण एवं वितरण अधिकारियों
की कार्यशाला शुक्रवार को

बाडमेर, 14 सितम्बर। जीपीएफ कटौती पत्रों को ऑन लाईन करने में आ रही समस्याओं के निराकरण, नवीन डाटाबेस फीड करने एवं नवीन पेंशन योजना को ऑन लाईन करने के संबंध में जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।
सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग गुमनाराम ने बताया कि प्रातः 10 बजे शिक्षा विभाग को छोडकर समस्त सभी आहरण वितरण अधिकारी तथा 12 बजे शिक्षा विभाग के आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा । जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को संबंधित बिल क्लर्क सहित ऑन लाईन प्रस्तुत जीपीएफ कटौती पत्रों तथा बीमा पॉलिसी संबंधी सूचनाओं के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जननी के साथ शिशु भी रहे सुरक्षित - प्रभारी मंत्री


जननी के साथ शिशु भी रहे सुरक्षित - प्रभारी मंत्री

-बालोतरा व बायतू में जेएसएसके का शुभारंभ, जिला प्रमुख ने कहा जन सहयोग से ही योजना सफल होती है

बाडमेर। जननी शिशु सुरक्षा योजना लागू करते हुए सरकार ने निर्णय लिया था कि इस योजना को हर हाल में सफल बनाया जाएगा और उसी का परिणाम है कि आज राज्य के ब्लॉक दर ब्लॉक योजना शुरू हुई है। संभवतः यह पहली योजना है जिसकी राज्य के विभिन्न ब्लॉकों पर बड़े स्तर पर एक साथ शुरूआत हुई तथा योजना को सफल बनाने के लिए नियमित मोनिटरिंग का भी लक्ष्य रखा गया है। योजना की खास बात यह भी है कि अब जननी के साथ शिशु भी सुरक्षित रहेंगे तथा सरकार दोनों की हर संभव मदद करेगी। ये कहना है जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी का, जो बुधवार को जननी शिशु सुरक्षा योजना के शुभारंभ अवसर पर जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। बालोतरा के नाहटा हॉस्पीटल में आयोजित इस कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी के साथ प्रभारी सचिव मनोहरकांत, जिला प्रमुख मदनकौर, पचपदरा विधायक मदन प्रजावत, बायतू विधायक कर्नल सोनाराम, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, पीएमओ डॉ. एनएल गुप्ता एवं बीसीएमओ डॉ. आरआर सुथार ने संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ तथा इसके बाद अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने देश-प्रदेश के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अभाव में अभी तक प्रति वर्ष हजारों जननी व शिशु दम तोड़ रहे थे, लेकिन अब मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाना संभव हो पाएगा। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि सरकार ने भले ही योजना को शुरू कर दिया है, लेकिन इसकी सफलता एवं असफलता जनता पर ही निर्भर है। क्योंकि यदि आप सभी इस योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे तथा इसका लाभ उठाएंगे तो ही योजना सफल होगी। प्रभारी सचिव मनोहर कांत ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि योजना को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को नसीहत देते हुए योजना के प्रति अपना कर्तव्य समझते हुए कार्य करने को कहा। 
उक्त कार्यक्रम के पश्चात दोपहर बाद बायतू में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया गया। यहां प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, प्रभारी सचिव मनोहरकांत, जिला प्रमुख मदनकौर, बायतू विधायक कर्नल सोनाराम, प्रधान सिमरताराम, जिला कलेक्टर गौरव गोयल सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ व एडिशनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक प्रस्तुती के साथ हुई। जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से बेहतर से बेहतर कार्य करने को कहा। उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने राज्य केे प्रत्येक वर्ग के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किया है तथा हर व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित की है। जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि सरकार और भी कई योजनाएं शीघ्र शुरू करेंगे, लेकिन जनता इन योजनाओं का लाभ लेना शुरू करें।  
क्या है जननी शिशु सुरक्षा योजना
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जननी शिशु सुरक्षा योजना विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है तथा इसका राज्यस्तर पर ब्लॉक दर ब्लॉक शुभारंभ हो चुका है। योजना के तहत गर्भवती महिला, जननी व नवजात शिशु लाभान्वित होंगे। सभी को सरकारी चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसमें संस्थागत प्र्रसव, सिजेरियन ऑपरेशन, दवाईयां व अन्य सामग्री, लैब जांच, भोजन, ब्लड एवं रैफरल ट्रांसपोर्ट पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे। कार्यक्रम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर में भी कमी लाना है। योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसव कराने पर प्रसव संबंधी पूर्ण व्यय का वहन, प्रसवपूर्व, प्रसव के दौरान व प्रसव पश्चात दवाईयां व अन्य कंज्युमेबल्स निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। जांच भी निःशुल्क होगी। संस्थागत प्रसव होने पर तीन दिन तथा सिजेरियन ऑपरेशन होने पर सात दिन निःशुल्क भोजन दिया जाएगा। 

सरहदी क्षेत्रो में पाक घुसपेठ पर नज़र रखने के लिए एक्शन प्लान तयार

सरहदी क्षेत्रो में पाक घुसपेठ पर नज़र रखने के लिए एक्शन  प्लान तयार 

बाड़मेर दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियो ने राज्य की सीमावर्ती बाड़मेर जिले में राज्य के खुफिया तंत्र के साथ मिलकर सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। एसएसबी फोर्स, केंद्रीय इंटेलीजेंस, बीएसएफ, सेंट्रल एएसबी, सेंट्रल आईबी सहित राज्य पुलिस की विंग एक साथ मिलकर काम करेगी। इसके तहत खुफिया तंत्र मोबाइल, टेलीफोन, ई-मेल और वहां संचालित साइबर कैफे पर विशेष नजर रखेगा। दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम विस्फोट के बाद सीमावर्ती जिलों में संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है साथ ही एक साल में कई बार सीमा पार करके जाने वाले लोगों पर खुफिया तंत्र विशेष नजर रखे हुए है। वहीं, अब राज्य का खुफिया तंत्र सभी तरह की जानकारी केंद्रीय खुफिया तंत्र को बताएगा। इसको लेकर आदेश जारी हो चुके हैं। उल्लेखनीय है की कुछ समय पहले पुलिस ने सीमा पार करके लाए गए हथियारो को बरामद करके कुछ लोगो को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने पूछताछ में हथियारों की खेप पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई की शह पर लाना बताया था। डीआईजी, सिक्योरिटी ने बताया की केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर राज्य पुलिस ने सभी बोर्डर विंग पर एक साथ नजर रखना शुरू कर दी है

लापता एएनएम के लिए भाजपा ने एमआई रोड पर रास्ता रोका

रास्ता रोको अभियान दोपहर 12 बजे से शुरू
जयपुर. लापता एएनएम भंवरी देवी को जल्द ढूंढने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए कोटा विधायक ओम बिड़ला नेतृत्व में एमआई रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोका। यह रास्ता रोको अभियान दोपहर 12 बजे शुरू हुआ।
यह तकरीबन आधा घंटे तक चला। गौरतलब है कि मारवाड़ इलाके में एएनएम के साथ एक पूर्व कैबिनेट मंत्री की सीडी का मामला प्रकाश में आने पर वह गायब हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर दी गई है।

6 साल लड़की के साथ रेप फिर हत्या

भिवंडी के ग्रामीण इलाके अंबाडी में अवैध संबंध में गलेकी हड्डी बनी 6 साल की लड़की को रास्ते से हटाने के लिएएक व्यक्ति ने पहले उसके साथ बलात्कार किया और बादमें उसकी गला दबाकर हत्या करके लाश लुंगी में लपेटकरखेत में फेंक दी। गणेशपुरी पुलिस ने उस नराधम कोगिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबाडी गांव के रहने वाला दिलीपमुकने कोई काम धंधा नहीं करता था , उस पर शराब काआदी। उसे रोज पीने को शराब चाहिए थी। घर चलाने केलिए उसकी पत्नी दीपा (26) उसी गांव के अनिल पाटीलके यहां घर काम करती थी , जिसके कारण दीपा काअनिल पाटिल के साथ अवैध संबंध बन गया था। यहसंबंध पिछले चार सालों से चल रहा था। सोमवार की रातमें शराब के नशे में अनिल रात लगभग 11 बजे दीपा के घर पहुंच गया , उस समय दीपा की 6 साल की लड़कीअस्मिता जग रही थी , जिस कारण वह उसके साथ नहीं गई। अनिल उस समय लौट गया , लेकिन बाद में रातदो बजे फिर आया और गुस्से में अस्मिता (6) को उठा ले गया। गांव के बाहर खेत में ले जाकर पहले उसके साथबलात्कार किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अस्मिता की लाश को लुंगीमें लपेटकर वहीं खेत में फेंक दिया और स्वयं घर आकर सो गया।

सुबह जब दीपा सोकर उठी तो देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश जबखेत में मिली तो दीपा को आशंका हो गई कि कहीं न कहीं अस्मिता की हत्या अनिल पाटिल ने ही की होगी। उसनेगणेशपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच गई कर अपने अवैध संबंध सहित रात की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।पुलिस ने जब अनिल पाटिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने उसेगिरफ्तार करके लाश पोस्टमॉर्टम के लिए आइजीएम हॉस्पिटल में भेज दी है।

पति-पत्नी और 'वो': उमर अब्दुल्ला ले रहे तलाक?

नई दिल्ली ।। अगर इन खबरों पर यकीन करें तो कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला अपनी पत्नी पायल को तलाक देने वाले हैं। ' मुंबई मिरर ' के अनुसार 41 साल के उमर और पायल के बीच खटास की वजह उमर का व्यस्त कार्यक्रम बताया जा रहा है। उमर ने एक सिख फैमिली की पायल नाथ से 1994 मे शादी की थी। पायल के पिता मेजर जनरल रामनाथ सेना से रिटायर्ड हैं।
omar-abdullah.jpg
उनकी शादी को उस समय भी रुढि़वादी कश्मीरियों ने पसंद नहीं किया था। इस वजह से पायल श्रीनगर में ज्यादा नहीं रहतीं। वह दिल्ली में अकबर रोड पर अपने दोनों बेटों जहीर और जमीर के साथ रहती हैं। श्रीनगर में उमर के साथ वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कम ही नजर आती हैं।

पता चला है कि करीब छह महीने से उमर यहां नहीं आए हैं। उनके एक करीबी के अनुसार दोनों मे लगभग अलगाव हो चुका है और बस आपसी सहमति के आधार पर दोनों तलाक लेने वाले हैं।

खबर है कि उमर की करीबी एक टीवी ऐंकर से हो गई है। तलाकशुदा ऐंकर भी एक गैर मुस्लिम है और तलाक के बाद दो बार लिव इन रिलेशन में रह चुकी हैं। हालांकि उमर के पिता फारूख अब्दुल्ला इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। वह पार्टी हित के लिए शायद यह चाहते हैं कि अगर उमर शादी करें तो किसी कश्मीरी मुस्लिम लड़की से करें। हालांकि उनके परिवार में ऐसी शादियां होती रही हैं। खुद फारूख साहब ने एक विदेशी लड़की से शादी की थी और इनकी बेटी सारा केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट की पत्नी हैं।