बुधवार, 14 सितंबर 2011

उसे बूढ़ी बीवी की बहुत फिक्र थी... मार डाला

बारासात (पश्चिम बंगाल)।। पचहत्तर साल के एक बुजुर्ग ने सिर्फ इस फिक्र की वजह से अपनी 73 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी कि उसकी मौत के बाद उसकी देखरेख कौन करेगा।

घटना को अंजाम देने के बाद इस व्यक्ति ने अपनी गिरफ्तारी देने के लिए खुद ही पुलिस को फोन कर बुला लिया। यह घटना कोलकाता से 12 किलोमीटर दूर पीयरलेस नगर में हुई। मामले के अनुसार आईटीसी के पूर्व कर्मी और ब्रोंकाइटिस की गंभीर बीमारी से पीड़ित अमलेश राय ने अपनी पत्नी मिनाती राय की मंगलवार रात करीब 10 बजे ब्लेड से कलाई और गर्दन की नसें काट दीं।

पुलिस ने बताया कि इस हत्या की वजह अमलेश की यह चिंता थी कि उसकी मौत के बाद पत्नी की देखभाल कौन करेगा, क्योंकि उसके परिवार में उसके अलावा और कोई नहीं था तथा उसकी पत्नी भी बीमारी से पीड़ित थी।

खारदाह पुलिस थाने के प्रभारी प्रबीर सान्याल ने बताया कि इस बुजुर्ग युगल की एकमात्र बेटी की 10 साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस ने अमलेश को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसे ऑक्सीजन पर रखा गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमलेश अक्सर अपनी पत्नी के भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे और इसका उन्होंने कई बार लोगों के सामने जिक्र भी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें