बुधवार, 14 सितंबर 2011

स्वामी रामदेव की वर्जिनिटी भंग कर दूंगी

Ramdev & Rakhi.jpg

नई दिल्ली। टीवी शो में बाबा रामदेव ने राखी सावंत को उनके बारे में 'ओछी बातें' न कहने की नसीहत क्या दी, कि राखी उन पर और फिदा हो गई हैं। राखी के मुताबिक बाबा रामदेव ने 'ओछी बात' कह कर एक तरह से प्यार का इजहार कर दिया है।
स्वामी रामदेव की वर्जिनिटी भंग कर दूंगी

उन्होंने कहा, 'मैं स्वामी रामदेव को अपने साथ बिग बॉस के घर में आने का चैलेंज देती हूं। मेनका बनकर मैं उनकी तपस्या भंग कर दूंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि बाबा मेरी अदाओं से अपनी वर्जिनिटी खो देंगे।' राखी ने कहा कि मेरी ख्वाहिश है कि कलर्स चैनल बिग बॉस-5 में बाबा रामदेव के साथ वाइल्ड कार्ड ऐंट्री दे। फिर मैं उन्हें अपनी क्षमताएं दिखा दूंगी।

दिल गधी पर आया तो परी क्या चीज
राखी ने कहा कि मुझसे कई लोगों ने कहा कि उन्हें रामदेव बदसूरत लगते हैं। लेकिन दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज है। मैं इसके बावजूद उनसे प्यार करती हूं। आखिर वह करप्शन से लड़ रहे हैं और मैंने अपना वेट उनके योग की बदौलत ही कम किया है। स्वामी रामदेव को गर्व होना चाहिए कि एक हॉट आइटम गर्ल उनके इश्क में दीवानी है।


रामदेव की दाढ़ी मुंड़वा दूंगी
स्वामी रामदेव के लिए राखी के पास कई तरह के प्लान हैं। राखी ने कहा कि उन्हें बाबा रामदेव की दाढ़ी पसंद नहीं है। मैं देखना चाहती हूं कि वह दाढ़ी के बगैर कैसे दिखते हैं। एक दिन मैं उनकी दाढ़ी मुड़वा दूंगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें