नई दिल्ली ।। अगर इन खबरों पर यकीन करें तो कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला अपनी पत्नी पायल को तलाक देने वाले हैं। ' मुंबई मिरर ' के अनुसार 41 साल के उमर और पायल के बीच खटास की वजह उमर का व्यस्त कार्यक्रम बताया जा रहा है। उमर ने एक सिख फैमिली की पायल नाथ से 1994 मे शादी की थी। पायल के पिता मेजर जनरल रामनाथ सेना से रिटायर्ड हैं।
उनकी शादी को उस समय भी रुढि़वादी कश्मीरियों ने पसंद नहीं किया था। इस वजह से पायल श्रीनगर में ज्यादा नहीं रहतीं। वह दिल्ली में अकबर रोड पर अपने दोनों बेटों जहीर और जमीर के साथ रहती हैं। श्रीनगर में उमर के साथ वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कम ही नजर आती हैं।
पता चला है कि करीब छह महीने से उमर यहां नहीं आए हैं। उनके एक करीबी के अनुसार दोनों मे लगभग अलगाव हो चुका है और बस आपसी सहमति के आधार पर दोनों तलाक लेने वाले हैं।
खबर है कि उमर की करीबी एक टीवी ऐंकर से हो गई है। तलाकशुदा ऐंकर भी एक गैर मुस्लिम है और तलाक के बाद दो बार लिव इन रिलेशन में रह चुकी हैं। हालांकि उमर के पिता फारूख अब्दुल्ला इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। वह पार्टी हित के लिए शायद यह चाहते हैं कि अगर उमर शादी करें तो किसी कश्मीरी मुस्लिम लड़की से करें। हालांकि उनके परिवार में ऐसी शादियां होती रही हैं। खुद फारूख साहब ने एक विदेशी लड़की से शादी की थी और इनकी बेटी सारा केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट की पत्नी हैं।
उनकी शादी को उस समय भी रुढि़वादी कश्मीरियों ने पसंद नहीं किया था। इस वजह से पायल श्रीनगर में ज्यादा नहीं रहतीं। वह दिल्ली में अकबर रोड पर अपने दोनों बेटों जहीर और जमीर के साथ रहती हैं। श्रीनगर में उमर के साथ वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कम ही नजर आती हैं।
पता चला है कि करीब छह महीने से उमर यहां नहीं आए हैं। उनके एक करीबी के अनुसार दोनों मे लगभग अलगाव हो चुका है और बस आपसी सहमति के आधार पर दोनों तलाक लेने वाले हैं।
खबर है कि उमर की करीबी एक टीवी ऐंकर से हो गई है। तलाकशुदा ऐंकर भी एक गैर मुस्लिम है और तलाक के बाद दो बार लिव इन रिलेशन में रह चुकी हैं। हालांकि उमर के पिता फारूख अब्दुल्ला इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। वह पार्टी हित के लिए शायद यह चाहते हैं कि अगर उमर शादी करें तो किसी कश्मीरी मुस्लिम लड़की से करें। हालांकि उनके परिवार में ऐसी शादियां होती रही हैं। खुद फारूख साहब ने एक विदेशी लड़की से शादी की थी और इनकी बेटी सारा केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट की पत्नी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें