बुधवार, 14 सितंबर 2011

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त मीणा बाडमेर जिले के नये प्रभारी सचिव


सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त मीणा 
बाडमेर जिले के नये प्रभारी सचिव

बाडमेर, 14 सितम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव कुन्जीलाल मीणा को बाडमेर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर नौ जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए है। आदेश के अनुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव मनोहर कान्त को बांसवाडा तथा उनके स्थान पर सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त तथा शासन सचिव कुन्जीलाल मीणा को बाडमेर जिले का प्रभारी सचिव लगाया गया है। वे इससे पूर्व राजसमन्द, श्रीगंगानगर व अलवर के जिला कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, श्रम विभाग में आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके है। मीणा प्रभारी सचिव के रूप में जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा विकास कार्यो के प्रभावी मोनिटरिंग तथा जिले की समस्याओं व सुझावों से राज्य सरकार को अवगत कराएगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें