बुधवार, 14 सितंबर 2011

दो संप्रदायों में तनाव, गोलीबारी में3 मरे

भरतपुर.भरतपुर जिले की कामां तहसील के गोपालपुरा गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो संप्रदायों में भारी तनाव हो गया। मौके पर दो पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी है। गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई है , मौके पर भारी पुलिस बल, भरतपुर कलेक्टर व एसपी भी मौजूद हैं। यहां पर स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण है।

क्यों हुआ तनाव

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके देव ने बताया कि गोपालपुरा में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। गांव में कब्रिस्तान की जमीन के आवंटन को लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया था। गांव का पटवारी एक समुदाय विशेष का होने से दूसरे समुदाय के लोगों में रोष था। समुदाय विशेष के लोगों का आरोप है कि पटवारी ने अपने समुदाय के लोगों की तरफदारी करते हुए एक खास जमीन को कब्रिस्तान के लिए आवंटित कर दी।

जमीन आवंटन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है लेकिन बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे एक समुदाय के लोग वहां इकट्ठे होने शुरू हो गए तभी दूसरे गुट के लोग भी आए और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें