वह जानती थी कि अपने से कम उम्र के नाबालिग लड़के के साथ संबंध बनाना ग़ैरकानूनी है, लेकिन उसका कहना है कि कानून यह तय नहीं कर सकता कि हमें किसके साथ प्यार करना है।
अमेरिका के क्लिंटन शहर की 20 वर्षीय लोनी बोशार्ड को 12 जुलाई को एक नाबालिक लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बोशार्ड और नाबालिग के प्रेम संबंधों का खुलासा लड़के की मां ने किया।
पुलिस ने मिस बोशार्ड की गिरफ्तारी के वक़्त उसके पास से डायरी भी बरामद की, जिसमें उसने नाबालिग के साथ अपने संबंधों की दास्तां लिखी थी। डायरी में बोशार्ड ने नाबालिग के साथ 'अद्भुत सेक्स' के बारे में भी लिखा है।
उसने लिखा है "मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती, मुझे जिसमें खुशी मिल रही है मैं वो कर रही हूं।"
क्लिंटन पुलिस ने मिस बोशार्ड को नाबालिग की मां की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़के की मां ने बोशार्ड द्वारा भेजे गए फेसबुक मैसेज पढ़ने के बाद पुलिस में शिकायत की।
गौरतलब है कि नाबालिग की मां ने बोशार्ड को बेबीसिटर के तौर पर नौकरी पर रखा हुआ था। हालांकि इस मामले में 14 साल के बच्चे के लिए बेबीसिटर रखे जाने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही।
अमेरिका के क्लिंटन शहर की 20 वर्षीय लोनी बोशार्ड को 12 जुलाई को एक नाबालिक लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बोशार्ड और नाबालिग के प्रेम संबंधों का खुलासा लड़के की मां ने किया।
पुलिस ने मिस बोशार्ड की गिरफ्तारी के वक़्त उसके पास से डायरी भी बरामद की, जिसमें उसने नाबालिग के साथ अपने संबंधों की दास्तां लिखी थी। डायरी में बोशार्ड ने नाबालिग के साथ 'अद्भुत सेक्स' के बारे में भी लिखा है।
उसने लिखा है "मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती, मुझे जिसमें खुशी मिल रही है मैं वो कर रही हूं।"
क्लिंटन पुलिस ने मिस बोशार्ड को नाबालिग की मां की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़के की मां ने बोशार्ड द्वारा भेजे गए फेसबुक मैसेज पढ़ने के बाद पुलिस में शिकायत की।
गौरतलब है कि नाबालिग की मां ने बोशार्ड को बेबीसिटर के तौर पर नौकरी पर रखा हुआ था। हालांकि इस मामले में 14 साल के बच्चे के लिए बेबीसिटर रखे जाने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें