भिवंडी के ग्रामीण इलाके अंबाडी में अवैध संबंध में गलेकी हड्डी बनी 6 साल की लड़की को रास्ते से हटाने के लिएएक व्यक्ति ने पहले उसके साथ बलात्कार किया और बादमें उसकी गला दबाकर हत्या करके लाश लुंगी में लपेटकरखेत में फेंक दी। गणेशपुरी पुलिस ने उस नराधम कोगिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबाडी गांव के रहने वाला दिलीपमुकने कोई काम धंधा नहीं करता था , उस पर शराब काआदी। उसे रोज पीने को शराब चाहिए थी। घर चलाने केलिए उसकी पत्नी दीपा (26) उसी गांव के अनिल पाटीलके यहां घर काम करती थी , जिसके कारण दीपा काअनिल पाटिल के साथ अवैध संबंध बन गया था। यहसंबंध पिछले चार सालों से चल रहा था। सोमवार की रातमें शराब के नशे में अनिल रात लगभग 11 बजे दीपा के घर पहुंच गया , उस समय दीपा की 6 साल की लड़कीअस्मिता जग रही थी , जिस कारण वह उसके साथ नहीं गई। अनिल उस समय लौट गया , लेकिन बाद में रातदो बजे फिर आया और गुस्से में अस्मिता (6) को उठा ले गया। गांव के बाहर खेत में ले जाकर पहले उसके साथबलात्कार किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अस्मिता की लाश को लुंगीमें लपेटकर वहीं खेत में फेंक दिया और स्वयं घर आकर सो गया।
सुबह जब दीपा सोकर उठी तो देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश जबखेत में मिली तो दीपा को आशंका हो गई कि कहीं न कहीं अस्मिता की हत्या अनिल पाटिल ने ही की होगी। उसनेगणेशपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच गई कर अपने अवैध संबंध सहित रात की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।पुलिस ने जब अनिल पाटिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने उसेगिरफ्तार करके लाश पोस्टमॉर्टम के लिए आइजीएम हॉस्पिटल में भेज दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबाडी गांव के रहने वाला दिलीपमुकने कोई काम धंधा नहीं करता था , उस पर शराब काआदी। उसे रोज पीने को शराब चाहिए थी। घर चलाने केलिए उसकी पत्नी दीपा (26) उसी गांव के अनिल पाटीलके यहां घर काम करती थी , जिसके कारण दीपा काअनिल पाटिल के साथ अवैध संबंध बन गया था। यहसंबंध पिछले चार सालों से चल रहा था। सोमवार की रातमें शराब के नशे में अनिल रात लगभग 11 बजे दीपा के घर पहुंच गया , उस समय दीपा की 6 साल की लड़कीअस्मिता जग रही थी , जिस कारण वह उसके साथ नहीं गई। अनिल उस समय लौट गया , लेकिन बाद में रातदो बजे फिर आया और गुस्से में अस्मिता (6) को उठा ले गया। गांव के बाहर खेत में ले जाकर पहले उसके साथबलात्कार किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अस्मिता की लाश को लुंगीमें लपेटकर वहीं खेत में फेंक दिया और स्वयं घर आकर सो गया।
सुबह जब दीपा सोकर उठी तो देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश जबखेत में मिली तो दीपा को आशंका हो गई कि कहीं न कहीं अस्मिता की हत्या अनिल पाटिल ने ही की होगी। उसनेगणेशपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच गई कर अपने अवैध संबंध सहित रात की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।पुलिस ने जब अनिल पाटिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने उसेगिरफ्तार करके लाश पोस्टमॉर्टम के लिए आइजीएम हॉस्पिटल में भेज दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें