बुधवार, 14 सितंबर 2011

सुन्दरा में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल शुक्र को


सुन्दरा में जिला कलेक्टर
की रात्रि चौपाल शुक्र को

बाडमेर, 14 सितम्बर। जिले के सुदूर सीमावर्ती गांव सुन्दरा में जिला कलेक्टर गौरव गोयल शुक्रवार को रात्रि चौपाल कर सीमावर्ती ग्रामीणों की तकलीफ सुनकर उनके अभाव अभियोगों का निराकरण करेंगे। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंंिधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां,, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार रामसर तहसील के पांधी का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 23 सितम्बर तथा चौहटन तहसील के आरबी की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 30 सितम्बर को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
-0-


-0-
आहरण एवं वितरण अधिकारियों
की कार्यशाला शुक्रवार को

बाडमेर, 14 सितम्बर। जीपीएफ कटौती पत्रों को ऑन लाईन करने में आ रही समस्याओं के निराकरण, नवीन डाटाबेस फीड करने एवं नवीन पेंशन योजना को ऑन लाईन करने के संबंध में जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।
सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग गुमनाराम ने बताया कि प्रातः 10 बजे शिक्षा विभाग को छोडकर समस्त सभी आहरण वितरण अधिकारी तथा 12 बजे शिक्षा विभाग के आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा । जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को संबंधित बिल क्लर्क सहित ऑन लाईन प्रस्तुत जीपीएफ कटौती पत्रों तथा बीमा पॉलिसी संबंधी सूचनाओं के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें