सोमवार, 5 सितंबर 2011

भारत को चोट,सचिन वनडे सीरीज से बाहर

भारत को चोट,सचिन वनडे सीरीज से बाहर

लंदन। इंग्लैण्ड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे हैं। वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बद्रीनाथ खेलेंगे।

चोट के कारण सचिन ने वनडे सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है। सचिन को डॉक्टरों ने चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी थी, जिसके बाद सचिन ने सीरीज नहीं खेलना का फैसला किया। सचिन के बाएं पैर के अंगुठे में लगी चोट फिर से उभर आई थी।

चोट की वजह से सचिन पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। सचिन की चोट काफी पुरानी है लेकिन शुक्रवार रात से अंगुठे का दर्द काफी बढ़ गया है। गौरतलब है कि अब तक सात खिलाड़ी चोट के कारण स्वदेश लौट आए हैं।

महिलाओं को नहीं पसंद जल्दी 'आई लव यू' बोलने वाले पुरूष

कहा जाता है कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो जितनी जल्दी हो सके उसे अपने दिल की बात बता दीजिए। लेकिन इस शोध में सामने आई बात के बाद आप प्यार के इजहार के लिए सब्र करना सीख जाएगें।



मैसाचुसाट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओंद द्वारा 45 अमेरिकी महिलाओं से उनके संबंधों के बारे में प्रश्न पूछे गए। उसके जवाब में अधिकांश महिलाओं ने बताया कि उन्हें जल्दी प्रपोज करने वाले पुरूष पसंद नहीं।



महिलाओं के अनुसार जल्दी प्रपोज करने वाले पुरूषों का उद्देश्य किसी रिश्ते को गंभीरता से निभाना नहीं होता। बल्कि वो किसी महिला को जल्दी प्रपोज इसलिए करते हैं ताकि वे जल्दी ही सेक्स संबंध स्थापित कर सकें।



अधिकांश महिलाओं ने बताया कि पुरूषों के केवल सेक्स में जल्दबाजी के कारण प्रपोज करने की आदत से वे उनपर विश्वास नहीं कर पाती। इसलिए जो पुरूष देर में प्रपोज करते हैं, वो अधिक विश्वस्नीय होते हैं।

..तो मनमोहन मांसाहारी बनने का तैयार

...तो मनमोहन मांसाहारी बनने का तैयार
 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह शाकाहारी हैं लेकिन बंगाली लोगों की पसंदीदा डिश हिल्सा मछली का रसास्वादन करने के लिए वह अपना शाकाहार का व्रत तोड़ने के लिए तैयार हैं।

बांग्लादेश की यात्रा पर मंगलवार को रवाना हो रहे डा. सिंह ने वहां की न्यूज एजेंसी बीएसएस को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि वह शाकाहारी हैं लेकिन उन्होंने हिल्सा मछली की स्वादिष्ट डिश के बारे में सुना है।

हिल्सा मछली का रसास्वादन करने के लिए वह अपना शाकाहार व्रत तोड़ने के लिए तैयार हैं। न्यूज एजेंसी के पत्रकार ने डा. सिंह से एक व्यक्तिगत प्रश्न पूछते हुए कहा था कि बांग्लादेश के लोग उन्हें हिल्सा मछली की डिश की पेशकश करना चाहते हैं।

राजस्थान के लापता आईएएस नवीन घर पहुंचे

नरवाना/जींद. ‘जब मुझसे अपेक्षा की जाती है कि मैं अपना काम जिम्मेदारी से करूं और जनता के प्रति संवेदनशील रहूं तो सरकार का भी फर्ज है कि वह मेरे परिवार के प्रति संवदेना दिखाए। चूंकि राजस्थान सरकार ने मेरी बात सुन ली है, इसलिए अब मुझे सरकार से कोई शिकायत नहीं है।’

यह बात रात लगभग पौने दस बजे अपने घर नरवाना पहुंचे राजस्थान के आईएएस अधिकारी नवीन जैन ने कही। जैन छह दिन पहले राजस्थान के शाहजहांपुर के एक होटल में अपने परिवार को छोड़ कर लापता हो गए थे। उन्होंने जाते समय अपनी पत्नी को होटल के नेपकिन पेपर पर एक पत्र लिखा था, जिसमें अपनी पीड़ा बताते हुए पत्नी को नरवाना या दिल्ली चले जाने के लिए कहा था।

नवीन जैन ने कहा कि ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सारी बात सुन ली है और मेरे परिवार को तुरंत संभाला है। उन्होंने मुझसे संपर्क किया। मैं सरकार के इस कदम से प्रभावित हूं। इसलिए अब मुझे कोई शिकायत नहीं है। कुछ दिन परिवार के साथ यहां नरवाना में आराम करूंगा, फिर ड्यूटी ज्वाइन कर लूंगा। मुख्यमंत्री से मैंने अपनी छुट्टी मंजूर करवा ली है। बस मेरा यही कहना है कि जिन हालात से मैं गुजरा हूं, ऐसे पल सब की जिंदगी में आते हैं। विस्तार से इन पर मैं बाद में बात कंरूगा।’

नहीं बताया, कहां रहे

परिवार को एक होटल में छोड़कर जाने के बाद कहां रहे, इस बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि रविवार को चंडीगढ़ में कालेज के मित्रों सरदार सुखप्रीत सिंह और अमित के संपर्क में आए तो वे अपने घर लौट आए। उनके दोनों साथी गुड़गांव में निजी कंपनी में कार्यरत्त हैं।

रात में पहुंचे नरवान

नरवाना (जींद). नवीन जैन के यहां पहुंचते ही उनके परिवार वालों और रिश्तेदारों की आंखें भर आईं। उन्होंने जब अपने माता पिता के पैर छुए तो तीनों की आंखों से आंसू बहने लगे। उनके घर पर परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उनका इंतजार कर रहे थे। उनके चंडीगढ़ से नरवाना के लिए चलने की सूचना यहां पहले ही मिल चुकी थी। जैन के यहां पहुंचते ही लोगों ने उनका मालाओं से स्वागत किया।

मेरे बेटे से हो रहा भेदभाव

नवीन के पिता रायचंद जैन का कहना है कि उनके बेटे को राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर में लगभग दो सप्ताह पहले एक मकान अलाट किया गया था। इसके तुरंत बाद भेदभाव करते हुए वह मकान नवीन के किसी जूनियर को अलाट कर दिया गया। उस पर प्रशासनिक अधिकारियों का दबाव भी काफी रहता है।

मैं दबंग अधिकारी हूं

भूमाफिया के दबाव बारे उनके पिता के बयान पर उन्होंने कहा कि पिताजी राजनीति कम समझते हैं। इसलिए, उन्होंने ऐसे ही कह दिया। जो सच्चाई है, वह सब के सामने आ जाएगी। मैं राजस्थान में एक दबंग और सक्षम अधिकारी जाना जाता हूं। मैंने गुर्जर और घड़साना आंदोलन में अपनी काबिलियत दिखाई है। बाढ़ राहत के दौरान मेरे कार्य के लिए मुझे सम्मानित भी किया गया था।


बाद में बताऊंगा डिटेल

नवीन से जब पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं लंबा सफर करके आया हूं। सारे रिकार्ड और कागज जयपुर में देखे जा सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि मकान पर कब्जे को लेकर उनका अधिकारियों से कोई विवाद था, तो उन्होंने कहा कि जयपुर के गांधीनगर मकान पर कब्जे की बात गलत है। मैंने कोई रजिस्टरी नहीं करवा ली है। वहां एक परिवार और रहता है।

दिल-दिमाग तो अलग होते हैं

जब उनसे पूछा गया कि आपने पत्नी और बेटे को बीच सफर में छोड़कर जाने का निर्णय क्यों लिया, तब उन्होंने कहा कि दिल और दिमाग अलग-अलग होते हैं। कई बार मन सोचता है कि काश मेरे साथ ऐसा होता, लेकिन हो नहीं पाता। उस स्थिति में आम आदमी की जो मनोस्थिति होती है, वह एक आईएएस व राजनेता की भी हो सकती है। तनाव के समय जो निर्णय लिया जाता है, वह तत्कालीन होता है।

.सलमान अब बिना कोर्ट के अनुमति के जा सकेंगे विदेश

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान को हर बार विदेश जाने से पहले अधीनस्थ अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोडऩे की शर्त को हटा दिया है। अब सलमान को विदेश जाने के लिए हर बार अधीनस्थ न्यायालय से अनुमति लिए जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह आदेश न्यायाधीश संदीप मेहता ने प्रार्थी सलमान खान की ओर से आम्र्स एक्ट मामले में विदेश यात्रा के लिए बार बार अनुमति लिए जाने से छूट से संबंधित आवेदन की सुनवाई में दिए।


अदालत में प्रार्थी सलमान के अधिवक्ता उदय ललित, दीपेश मेहता व हस्तीमल सारस्वत ने यह तर्क दिए कि प्रार्थी सलमान पेशे से फिल्म अभिनेता है तथा उसे फिल्मों की शूटिंग में भाग लेने के लिए वर्ष में अनेक बार विदेश यात्रा करनी पड़ती है। वर्ष 1998 में जमानत आदेश के बाद सलमान को 105 बार विदेश यात्रा करनी पड़ी है व हर बार न्यायालय से अनुमति लेनी पड़ी है। गौरतलब है कि वर्ष 1998 में लूनी पुलिस थाने में दर्ज आम्र्स एक्ट के मामले में अधीनस्थ न्यायालय ने सलमान को जमानत पर रिहा करने के आदेश में उसके बिना अदालत की अनुमति के भारत नहीं छोडऩे की शर्त रखी थी।


सरकार की ओर से अदालत में उपस्थित अतिरिक्त महाअधिवक्ता आरएल जांगिड़ व महीपाल विश्नोई ने कहा कि सलमान भले ही विदेश जाने से पहले न्यायालय से अनुमति नहीं ले, लेकिन विदेश यात्रा से वापिस लौटने पर उसके अधिवक्ता वीजा की प्रति व उसकी विदेश यात्रा से संबंधित ब्यौरा अदालत में जमा करवाएं। न्यायाधीश ने उभय पक्ष के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद सलमान के विदेश जाने की अनुमति अधीनस्थ न्यायालय से लिए जाने से छूट प्रदान कर दी।

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया शिक्षकों को सम्मानित

शिक्षकों की पुरस्कार राशि अब 21 हजार रुपए, नया एकेडमिक स्टाफ कॉलेज खुलेगा
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह पुरस्कृत शिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली राशि 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार कर दी है। बढ़ी हुई राशि 2004 से मिलेगी। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशन में शिक्षकों के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए नया एकेडमिक स्टाफ कॉलेज भी खुलेगा।
बिड़ला ऑडिटोरियम में सोमवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए गहलोत ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। प्रदेश के ड्रॉप आउट 12 लाख बच्चों को स्कूलों को जोडऩे के लिए हमें सामूहिक कदम उठाने होंगे। मुख्य अतिथि राज्यपाल शिवराज पाटील ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय-कॉलेजों में रिसर्च में अपेक्षानुरूप रिसर्च नहीं हो रहा।

इसका मुख्य कारण विश्वविद्यालयों में छात्रों की भारी संख्या होना है। हमें और नए विवि-कॉलेजों की जरूरत है। शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी अगले 6 माह में सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर कर ली जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जयपुर: बारिश से तीन मंजिला ढहा, मां-बेटी की मौत



जयपुर। रामगंज बाजार स्थित ठाकुर पचेवर के रास्ते में सोमवार दोपहर को एक तीन मंजिला भरभराकर ढह गया। हादसे में मकान में मौजूद मां- और बेटी की मौत हो गई। हादसे के दो घंटे बाद मलबे में फंसे लड़की के शव को बाहर निकाल लिया गया जबकि उसकी मां के शव की तलाश जारी है। राहत कार्य दल फिलहाल महिला के शव की तलाश कर रहे हैं।


पुलिस के अनुसार हादसे में रानी जैन (50) और उनकी बेटी छवि जैन (20)की मौत हो गई। यह मकान पद्मचंद जैन का था, जैन विश्वकर्मा में एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। हादसे के समय जैन फैक्ट्री गए हुए थे। जबकि उनका बेटा अनुराग जो पेशे से इंजीनियर है , जयपुर से बाहर गाजियाबाद में था। घर में उनकी पत्नी रानी व बेटी छवि ही थे।




यह मकान काफी पुराना और इसकी हालत जर्जर बताई जाती थी ठीक रख रखाव न होने की वजह से इसकी स्थिति ठीक नहीं थी। जयपुर में लगातार हो रही बारिश से यहां पानी की निकासी नहीं हो रही थी। आज दोपहर डेढ बजे तीन मंजिला मकान की इमारत तेज धमाके के साथ भरभराकर नीचे आ गिरी।



इससे पड़ोस में रहने वाले लोग अपने मकानों से बाहर आए।घटना का पता चलने पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन को सूचना दी गई। इसके बाद बाकी परिजन पहुंच गए और शाम तक केवल छवि का शव निकाला जा सका है।

पाक स्कूलों में सिखाई जाएगी चीनी भाषा

पाक स्कूलों में सिखाई जाएगी चीनी भाषा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्कूलों में चीनी भाषा पढ़ाई जाएगी। सरकार के इस फैसले के मुताबिक 2013 से प्रांत के स्कूलों में चीनी भाषा को बतौर अनिवार्य विषय शामिल किया जाएगा। हालांकि सरकार के इस फैसले ने यहां शैक्षिक और राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक रविवार को सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कायम अली शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। घोषणा के मुताबिक सभी शैक्षिक संस्थाओं में कक्षा छह से चीनी भाषा अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाई जाएगी। इसके अलावा लोगों को इसके लिए स्कोलरशिप दिए जाने की भी योजना है। प्रांत के शिक्षा मंत्री पिर मझार उल हक ने बताया कि चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था और करीबी रिश्तों के चलते यह कदम उठाया गया है।

लॉ कालेज से मतदान से जुड़े दस्तावेज जब्त

लॉ कालेज से मतदान से जुड़े दस्तावेज जब्त


जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में फर्जी मतदान के मामले में बनी जांच कमेटी ने सोमवार को लॉ कॉलेज जाकर मतदान से जुड़े दस्तावेजों का रिकार्ड जब्त किया। शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में यह रिकार्ड जब्त किया गया।


इससे पूर्व प्रो.आर.डी.गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि मतदाताओं के साइन को ऑरिजनल साइन से क्रॉस चेक किया जाएगा। क्रॉस चेक के दौरान साइन नहीं मिले तो वोट को फर्जी माना जाएगा। माना जा रहा है कि मंगलवार को लॉ कॉलेज स्टाफ, शिकायतकर्ताओं के बयान कलम बुद्ध होंगे।


कुलपति ने कॉलेजों का दौरा किया.....


यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.बी.एल.शर्मा ने सोमवार को संघटक कॉलेज और यूनिवर्सिटी का दौरा किया। साथ ही सेमेस्टर सिस्टम के कामकाज की जानकारी ली।

शराब पीने से टोका तो पत्नी को मार दिया

शराब पीने से टोका तो पत्नी को मार दिया

चूरू। शराब पीकर घर आए पति को टोकना पत्नी को भारी पड़ गया। रोक-टोक से गुस्साए पति ने पत्नी को लाठी से बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पति इस कदर शराब के नशे में धुत था कि लाश के पास ही गिर गया। आज तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना चूरू के राजगढ़ थाना इलाके की है। पुलिस के अनुसार, राजगढ़ इलाके में स्थित मुर्गा फार्म हाऊस के पास रहने वाला बहादुर नेपाली शराब पीने का आदी था।

शराब पीने के कारण उसका अक्सर पत्नी शांति देवी से झगड़ा होता था। रविवार शाम भी बहादुर शराब पीेकर घर आया और खाना मांगा। शांति ने थोड़ा इंतजार करने को कहा। इसी दौरान बात बढ़ने लगी। शांति ने उसे रोज-रोज शराब पीने के लिए उलाहना दिया और उसे भला-बुरा कहा, जिससे बहादुर का पारा चढ़ गया।

गुस्से में आकर उसने लाठी उठाई और शांति के सिर पर वार कर दिया। लाठी के तीन वार लगने से शांति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हालांकि, शांति पहले ही मर चुकी थी लेकिन शराब के नशे में और जुनून से उबल रहे बहादुर ने वार करना बंद नहीं किया और काफी देर तक मारता रहा। इसके बाद वह भी पत्नी के शव के पास निढाल होकर गिर पड़ा। सोमवार सुबह सबसे पहले पड़ोसियों ने मंजर देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश का पंचनामा भरवाया व लाश मुर्दाघर में रखवाई। लाश के पास मिले बहादुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 5 सितम्बर


सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम
सडक निर्माण के इकतीस कार्यो के 
लिए 12.78 करोड रूपये की स्वीकृति 

बाडमेर, 5 सितम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत बाडमेर, शिव, चौहटन एवं धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 12 करोड 78 लाख रूपये के 31 निर्माण कार्यो हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड बुठिया-सजन का पार रोड से मोहम्मद का पार, विरद का पार से चाडवा-झाडवा, सज्जन का पार-रामसर रोड से मन्दरूप का तला, रूपाराम की ढाणी से गिरधाणियों की ढाणी, जाटो की बस्ती से जैसार व माणक की ढाणी से हिन्डीया हेतु कुल तीन करोड दस लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। 
शिव पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड तामलोर से गोरखाणी मेगवालों की बस्ती, बदराणी से कुम्हारों का पार, रेहलिया, गडरारोड से सीएचसी गडरारोड, लालासर से प्राथमिक विद्यालय लालासर, बीएसएफ बीओपी मालाना, अमी का पार रोड से बीएसएफ बीओपी अमी का पार, बीएसएफ बीओपी लाला का तला से अमी का पार व बीएसएफ बीओपी गोविन्द से आगे हेतु कुल दो करोड अस्सी लाख, चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड सजन का पार-केलनोर रोड से कुम्हारों का टीबा, बावलियों की ढाणी से समे की ढाणी, नवातला बाखासर से वारनार, माध्यमिक विद्यालय हुडों की ढाणी भादा, सोहागी से बछवाल फांटा, रोडिया से बूठ राठौडान, बीएसएफ बीओपी पुराना केकेडी से आगे, बीएसएफ बीओपी एचकेटी से आगे, बीएसएफ बीओपी केलनोर से आगे व बीएसएफ बीओपी अशोक से आगे व धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड गैरागाव से गंगासरा, गुले की बेरी से कालू की बेरी, आकल से भीलों की बस्ती, कारटिया से नगोणीयों की ढाणी, दुरनानी मंजुओं की ढाणी तथा बीटी रोड सरस्वती नगर हेतु कुल 6 करोड अठासी लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अलावा सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा वर्ष 2011-12 की अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर से प्राप्त सहमति के आधार पर पीएचसी गागरिया, पीएचसी भंवार, पीएचसी बुरहान का तला व पीएचसी गंगासरा के लिए एक्स रे मशीन, 108 एम्बुलेन्स, सोनाग्राफी मशीन हेतु कुल 66 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है। 
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि शिव पंचायत समिति क्षेत्र में एएनएम आवास भवन मय चार दिवारी निर्माण अकली, एएनएम आवास भवन मय चार दिवारी निर्माण खियानी व एएनएम आवास भवन मय चार दिवारी निर्माण मेदूसर, आंगनवाडी भवन राउप्रावि परिसर पिथाकर, आंगनवाडी भवन शरणार्थी पाडा रागापा मेघवाल बस्ती परिसर, आंगनवाडी भवन राउप्रावि परिसर राणासर, रामावि देताणी में लाइब्रेरी, रीडिंग रूम एवं टायलेट निर्माण तथा राउप्रावि मुनाबाव में अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय चार दिवारी निर्माण हेतु कुल सिणसठ लाख तेरानवे हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

-2-
हिन्दी दिवस पर विविध 
कार्यक्रमों को आयोजन होगा

बाडमेर, 5 सितम्बर। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितम्बर को राजभाषा हिन्दी दिवस को पूर्ण निष्ठा, लग्न एवं उत्साह से मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले मे स्थित राजकीय महाविद्यालयों तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को निर्देश दिए है कि वे इस अवसर पर हिन्दी दिवस से संबंधित विचार गोष्ठियों, निबन्ध लेखन, काव्य गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिताओं एवं इसी तरह के साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करे ताकि विद्यार्थियों में हिन्दी प्रयोग के प्रति उत्साह बने एवं अधिकाधिक कार्य को हिन्दी मे करने की प्रेरणा जागृत हो सके। उन्होने उक्त अधिकारियों को अपने संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन 20 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
-0-
आधार परियोजना के सुचारू 
संचालन हेतु कमेटी गठित

बाडमेर, 5 सितम्बर। जिले में यू.आई.डी. प्रोजेक्ट (आधार) के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। 
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर समिति के सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी होंगे जबकि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी व एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/सूचना सहायक ई गवर्नेस कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होने बताया कि यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के अन्तर्गत राज्य सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तर पर चुनाव शाखा में प्रकोष्ठ की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
-0-

दिग्विजय सिंह को पागलखाने भेजोः अन्ना

anna

रालेगण सिद्धि।। समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। अपनी टीम के मेंबर अरविंद केजरीवाल पर दिग्विजय के आरोपों से आहत अन्ना हजारे ने उनको एक बार फिर पागलखाने भेजने की सलाह दी है। अन्ना ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और कहा कि वह अच्छे इंसान हैं। अन्ना पहले भी कह चुके हैं कि दिग्विजय सिंह को इलाज के लिए यरवदा के मेंटल हॉस्पिटल भेज देना चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को आजमगढ़ में कहा था कि टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरी के नियमों का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने एनजीओ के जरिए करोड़ों रुपये बनाए। यही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा था इनकम टैक्स की तरफ से केजरीवाल को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था। दिग्विजय ने कहा था, ' सरकारी नियम किसी शख्स के लिए इसलिए नहीं बदले जा सकते कि उसने किसी भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी आंदोलन में हिस्सा लिया था। '

अपने ऊपर लगे आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने भी तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार उनपर अनाप-शनाप आरोप लगाना बंद करे। उन्होंने कहा है कि अगर दिग्विजय सिंह सही बोल रहे हैं तो उनपर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाते।

होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार, फिर अश्लील फोटो से ब्लैकमेल



जयपुर।होटल में एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद उससे दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने कोर्ट इस्तगासे से मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्षीया पीडि़ता मानसरोवर में एक कॉलोनी की रहने वाली है। आरोप है कि कुछ माह पहले उसके परिचित प्रेमप्रकाश ने उसे बीमार होने की बात कहकर मांग्यावास स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। इस पर वह होटल पहुंची। वहां आरोपी प्रेमप्रकाश व अन्य ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। युवती के बेहोश होने के बाद आरोपी व अन्य लोगों ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींचे।

फिर उसे ब्लैकमेल कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में, आरोपी प्रेमप्रकाश ने पीडि़ता के साथ आर्य समाज में शादी भी कर ली। पीडि़ता का आरोप है कि उसके साथी शादी करने के बाद प्रेमप्रकाश ने गांव जाकर एक अन्य महिला से शादी कर ली। फिर उसे छोड़ दिया। मामले की जांच थानाप्रभारी को सौंपी गई है।

जयपुर में जौहरी के ठिकानों पर आयकर छापे

जयपुर में जौहरी के ठिकानों पर आयकर छापे

जयपुर। आयकर विभाग की अन्वेष्ाण शाखा की ओर से सोमवार सुबह जयपुर के एक जौहरी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जौहरी के लालकोठी और गोविंद नगर स्थित ठिकानों को आयकर विभाग ने सील कर दिया है। यह जौहरी परिवार अरसे पहले जयपुर में हुए तेजाब कांड के चलते भी सुर्खियों में रह चुका है। छापे की कार्रवाई सुबह करीब दस बजे बाद शुरू की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने यहां अघोçष्ात संपत्ति के दस्तावेज, नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं

दौड़ते हुए आए और ट्रेन के आगे कूद गए

दौड़ते हुए आए और ट्रेन के आगे कूद गए

चूरू । खाप पंचायतों के मामले में मशहूर हरियाणा से भागे प्रेमी युगल ने रविवार रात चूरू के राजगढ़ में चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। एक पल में ही दोनों के शरीर चिथड़े-चिथड़े हो गए। लाशों की हालत ये थी कि पुलिस दोनों की शिनाख्त भी नहीं कर सकी। पुलिस के अनुसार रविवार रात जोधपुर-हिसार पैसेंजर राजगढ़ इलाके से गुजर रही थी कि एक लड़का और एक लड़की दौड़ते हुए आए और ट्रेन के सामने कूद गए।

दोनों ने अपने हाथ एक कपड़े से बांध रखे थे। देर रात ही दोनों के शव मुर्दाघर में रखे गए। दोनों के पास से मिले कुछ दस्तावेजों से उनके हरियाणा निवासी होने की जानकारी मिली। इस बारे में पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया है। मरने वाले युगल की शिनाख्त नहीं हो सकी है।