शिक्षकों की पुरस्कार राशि अब 21 हजार रुपए, नया एकेडमिक स्टाफ कॉलेज खुलेगा
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह पुरस्कृत शिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली राशि 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार कर दी है। बढ़ी हुई राशि 2004 से मिलेगी। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशन में शिक्षकों के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए नया एकेडमिक स्टाफ कॉलेज भी खुलेगा।
बिड़ला ऑडिटोरियम में सोमवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए गहलोत ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। प्रदेश के ड्रॉप आउट 12 लाख बच्चों को स्कूलों को जोडऩे के लिए हमें सामूहिक कदम उठाने होंगे। मुख्य अतिथि राज्यपाल शिवराज पाटील ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय-कॉलेजों में रिसर्च में अपेक्षानुरूप रिसर्च नहीं हो रहा।
इसका मुख्य कारण विश्वविद्यालयों में छात्रों की भारी संख्या होना है। हमें और नए विवि-कॉलेजों की जरूरत है। शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी अगले 6 माह में सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर कर ली जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
बिड़ला ऑडिटोरियम में सोमवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए गहलोत ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। प्रदेश के ड्रॉप आउट 12 लाख बच्चों को स्कूलों को जोडऩे के लिए हमें सामूहिक कदम उठाने होंगे। मुख्य अतिथि राज्यपाल शिवराज पाटील ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय-कॉलेजों में रिसर्च में अपेक्षानुरूप रिसर्च नहीं हो रहा।
इसका मुख्य कारण विश्वविद्यालयों में छात्रों की भारी संख्या होना है। हमें और नए विवि-कॉलेजों की जरूरत है। शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी अगले 6 माह में सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर कर ली जाएगी। इस मौके पर प्रदेश के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें