सोमवार, 5 सितंबर 2011

दौड़ते हुए आए और ट्रेन के आगे कूद गए

दौड़ते हुए आए और ट्रेन के आगे कूद गए

चूरू । खाप पंचायतों के मामले में मशहूर हरियाणा से भागे प्रेमी युगल ने रविवार रात चूरू के राजगढ़ में चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। एक पल में ही दोनों के शरीर चिथड़े-चिथड़े हो गए। लाशों की हालत ये थी कि पुलिस दोनों की शिनाख्त भी नहीं कर सकी। पुलिस के अनुसार रविवार रात जोधपुर-हिसार पैसेंजर राजगढ़ इलाके से गुजर रही थी कि एक लड़का और एक लड़की दौड़ते हुए आए और ट्रेन के सामने कूद गए।

दोनों ने अपने हाथ एक कपड़े से बांध रखे थे। देर रात ही दोनों के शव मुर्दाघर में रखे गए। दोनों के पास से मिले कुछ दस्तावेजों से उनके हरियाणा निवासी होने की जानकारी मिली। इस बारे में पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया है। मरने वाले युगल की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें