सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम
सडक निर्माण के इकतीस कार्यो के
लिए 12.78 करोड रूपये की स्वीकृति
बाडमेर, 5 सितम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत बाडमेर, शिव, चौहटन एवं धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 12 करोड 78 लाख रूपये के 31 निर्माण कार्यो हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड बुठिया-सजन का पार रोड से मोहम्मद का पार, विरद का पार से चाडवा-झाडवा, सज्जन का पार-रामसर रोड से मन्दरूप का तला, रूपाराम की ढाणी से गिरधाणियों की ढाणी, जाटो की बस्ती से जैसार व माणक की ढाणी से हिन्डीया हेतु कुल तीन करोड दस लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
शिव पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड तामलोर से गोरखाणी मेगवालों की बस्ती, बदराणी से कुम्हारों का पार, रेहलिया, गडरारोड से सीएचसी गडरारोड, लालासर से प्राथमिक विद्यालय लालासर, बीएसएफ बीओपी मालाना, अमी का पार रोड से बीएसएफ बीओपी अमी का पार, बीएसएफ बीओपी लाला का तला से अमी का पार व बीएसएफ बीओपी गोविन्द से आगे हेतु कुल दो करोड अस्सी लाख, चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड सजन का पार-केलनोर रोड से कुम्हारों का टीबा, बावलियों की ढाणी से समे की ढाणी, नवातला बाखासर से वारनार, माध्यमिक विद्यालय हुडों की ढाणी भादा, सोहागी से बछवाल फांटा, रोडिया से बूठ राठौडान, बीएसएफ बीओपी पुराना केकेडी से आगे, बीएसएफ बीओपी एचकेटी से आगे, बीएसएफ बीओपी केलनोर से आगे व बीएसएफ बीओपी अशोक से आगे व धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में बीटी रोड गैरागाव से गंगासरा, गुले की बेरी से कालू की बेरी, आकल से भीलों की बस्ती, कारटिया से नगोणीयों की ढाणी, दुरनानी मंजुओं की ढाणी तथा बीटी रोड सरस्वती नगर हेतु कुल 6 करोड अठासी लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अलावा सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा वर्ष 2011-12 की अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर से प्राप्त सहमति के आधार पर पीएचसी गागरिया, पीएचसी भंवार, पीएचसी बुरहान का तला व पीएचसी गंगासरा के लिए एक्स रे मशीन, 108 एम्बुलेन्स, सोनाग्राफी मशीन हेतु कुल 66 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि शिव पंचायत समिति क्षेत्र में एएनएम आवास भवन मय चार दिवारी निर्माण अकली, एएनएम आवास भवन मय चार दिवारी निर्माण खियानी व एएनएम आवास भवन मय चार दिवारी निर्माण मेदूसर, आंगनवाडी भवन राउप्रावि परिसर पिथाकर, आंगनवाडी भवन शरणार्थी पाडा रागापा मेघवाल बस्ती परिसर, आंगनवाडी भवन राउप्रावि परिसर राणासर, रामावि देताणी में लाइब्रेरी, रीडिंग रूम एवं टायलेट निर्माण तथा राउप्रावि मुनाबाव में अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय चार दिवारी निर्माण हेतु कुल सिणसठ लाख तेरानवे हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-
-2-
हिन्दी दिवस पर विविध
कार्यक्रमों को आयोजन होगा
बाडमेर, 5 सितम्बर। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितम्बर को राजभाषा हिन्दी दिवस को पूर्ण निष्ठा, लग्न एवं उत्साह से मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले मे स्थित राजकीय महाविद्यालयों तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को निर्देश दिए है कि वे इस अवसर पर हिन्दी दिवस से संबंधित विचार गोष्ठियों, निबन्ध लेखन, काव्य गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिताओं एवं इसी तरह के साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करे ताकि विद्यार्थियों में हिन्दी प्रयोग के प्रति उत्साह बने एवं अधिकाधिक कार्य को हिन्दी मे करने की प्रेरणा जागृत हो सके। उन्होने उक्त अधिकारियों को अपने संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन 20 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
-0-
आधार परियोजना के सुचारू
संचालन हेतु कमेटी गठित
बाडमेर, 5 सितम्बर। जिले में यू.आई.डी. प्रोजेक्ट (आधार) के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर समिति के सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी होंगे जबकि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी व एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/सूचना सहायक ई गवर्नेस कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होने बताया कि यू.आई.डी. प्रोजेक्ट के अन्तर्गत राज्य सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तर पर चुनाव शाखा में प्रकोष्ठ की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें