सोमवार, 5 सितंबर 2011

पाक स्कूलों में सिखाई जाएगी चीनी भाषा

पाक स्कूलों में सिखाई जाएगी चीनी भाषा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्कूलों में चीनी भाषा पढ़ाई जाएगी। सरकार के इस फैसले के मुताबिक 2013 से प्रांत के स्कूलों में चीनी भाषा को बतौर अनिवार्य विषय शामिल किया जाएगा। हालांकि सरकार के इस फैसले ने यहां शैक्षिक और राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक रविवार को सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री कायम अली शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। घोषणा के मुताबिक सभी शैक्षिक संस्थाओं में कक्षा छह से चीनी भाषा अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाई जाएगी। इसके अलावा लोगों को इसके लिए स्कोलरशिप दिए जाने की भी योजना है। प्रांत के शिक्षा मंत्री पिर मझार उल हक ने बताया कि चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था और करीबी रिश्तों के चलते यह कदम उठाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें