सोमवार, 5 सितंबर 2011

भारत को चोट,सचिन वनडे सीरीज से बाहर

भारत को चोट,सचिन वनडे सीरीज से बाहर

लंदन। इंग्लैण्ड दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे हैं। वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बद्रीनाथ खेलेंगे।

चोट के कारण सचिन ने वनडे सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है। सचिन को डॉक्टरों ने चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी थी, जिसके बाद सचिन ने सीरीज नहीं खेलना का फैसला किया। सचिन के बाएं पैर के अंगुठे में लगी चोट फिर से उभर आई थी।

चोट की वजह से सचिन पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। सचिन की चोट काफी पुरानी है लेकिन शुक्रवार रात से अंगुठे का दर्द काफी बढ़ गया है। गौरतलब है कि अब तक सात खिलाड़ी चोट के कारण स्वदेश लौट आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें