सोमवार, 5 सितंबर 2011

जयपुर: बारिश से तीन मंजिला ढहा, मां-बेटी की मौत



जयपुर। रामगंज बाजार स्थित ठाकुर पचेवर के रास्ते में सोमवार दोपहर को एक तीन मंजिला भरभराकर ढह गया। हादसे में मकान में मौजूद मां- और बेटी की मौत हो गई। हादसे के दो घंटे बाद मलबे में फंसे लड़की के शव को बाहर निकाल लिया गया जबकि उसकी मां के शव की तलाश जारी है। राहत कार्य दल फिलहाल महिला के शव की तलाश कर रहे हैं।


पुलिस के अनुसार हादसे में रानी जैन (50) और उनकी बेटी छवि जैन (20)की मौत हो गई। यह मकान पद्मचंद जैन का था, जैन विश्वकर्मा में एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। हादसे के समय जैन फैक्ट्री गए हुए थे। जबकि उनका बेटा अनुराग जो पेशे से इंजीनियर है , जयपुर से बाहर गाजियाबाद में था। घर में उनकी पत्नी रानी व बेटी छवि ही थे।




यह मकान काफी पुराना और इसकी हालत जर्जर बताई जाती थी ठीक रख रखाव न होने की वजह से इसकी स्थिति ठीक नहीं थी। जयपुर में लगातार हो रही बारिश से यहां पानी की निकासी नहीं हो रही थी। आज दोपहर डेढ बजे तीन मंजिला मकान की इमारत तेज धमाके के साथ भरभराकर नीचे आ गिरी।



इससे पड़ोस में रहने वाले लोग अपने मकानों से बाहर आए।घटना का पता चलने पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन को सूचना दी गई। इसके बाद बाकी परिजन पहुंच गए और शाम तक केवल छवि का शव निकाला जा सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें