सोमवार, 5 सितंबर 2011

लॉ कालेज से मतदान से जुड़े दस्तावेज जब्त

लॉ कालेज से मतदान से जुड़े दस्तावेज जब्त


जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में फर्जी मतदान के मामले में बनी जांच कमेटी ने सोमवार को लॉ कॉलेज जाकर मतदान से जुड़े दस्तावेजों का रिकार्ड जब्त किया। शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में यह रिकार्ड जब्त किया गया।


इससे पूर्व प्रो.आर.डी.गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि मतदाताओं के साइन को ऑरिजनल साइन से क्रॉस चेक किया जाएगा। क्रॉस चेक के दौरान साइन नहीं मिले तो वोट को फर्जी माना जाएगा। माना जा रहा है कि मंगलवार को लॉ कॉलेज स्टाफ, शिकायतकर्ताओं के बयान कलम बुद्ध होंगे।


कुलपति ने कॉलेजों का दौरा किया.....


यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.बी.एल.शर्मा ने सोमवार को संघटक कॉलेज और यूनिवर्सिटी का दौरा किया। साथ ही सेमेस्टर सिस्टम के कामकाज की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें