सोमवार, 5 सितंबर 2011

होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार, फिर अश्लील फोटो से ब्लैकमेल



जयपुर।होटल में एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद उससे दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने कोर्ट इस्तगासे से मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्षीया पीडि़ता मानसरोवर में एक कॉलोनी की रहने वाली है। आरोप है कि कुछ माह पहले उसके परिचित प्रेमप्रकाश ने उसे बीमार होने की बात कहकर मांग्यावास स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। इस पर वह होटल पहुंची। वहां आरोपी प्रेमप्रकाश व अन्य ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। युवती के बेहोश होने के बाद आरोपी व अन्य लोगों ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींचे।

फिर उसे ब्लैकमेल कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में, आरोपी प्रेमप्रकाश ने पीडि़ता के साथ आर्य समाज में शादी भी कर ली। पीडि़ता का आरोप है कि उसके साथी शादी करने के बाद प्रेमप्रकाश ने गांव जाकर एक अन्य महिला से शादी कर ली। फिर उसे छोड़ दिया। मामले की जांच थानाप्रभारी को सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें