शराब पीने से टोका तो पत्नी को मार दिया
चूरू। शराब पीकर घर आए पति को टोकना पत्नी को भारी पड़ गया। रोक-टोक से गुस्साए पति ने पत्नी को लाठी से बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पति इस कदर शराब के नशे में धुत था कि लाश के पास ही गिर गया। आज तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना चूरू के राजगढ़ थाना इलाके की है। पुलिस के अनुसार, राजगढ़ इलाके में स्थित मुर्गा फार्म हाऊस के पास रहने वाला बहादुर नेपाली शराब पीने का आदी था।
शराब पीने के कारण उसका अक्सर पत्नी शांति देवी से झगड़ा होता था। रविवार शाम भी बहादुर शराब पीेकर घर आया और खाना मांगा। शांति ने थोड़ा इंतजार करने को कहा। इसी दौरान बात बढ़ने लगी। शांति ने उसे रोज-रोज शराब पीने के लिए उलाहना दिया और उसे भला-बुरा कहा, जिससे बहादुर का पारा चढ़ गया।
गुस्से में आकर उसने लाठी उठाई और शांति के सिर पर वार कर दिया। लाठी के तीन वार लगने से शांति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हालांकि, शांति पहले ही मर चुकी थी लेकिन शराब के नशे में और जुनून से उबल रहे बहादुर ने वार करना बंद नहीं किया और काफी देर तक मारता रहा। इसके बाद वह भी पत्नी के शव के पास निढाल होकर गिर पड़ा। सोमवार सुबह सबसे पहले पड़ोसियों ने मंजर देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश का पंचनामा भरवाया व लाश मुर्दाघर में रखवाई। लाश के पास मिले बहादुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
चूरू। शराब पीकर घर आए पति को टोकना पत्नी को भारी पड़ गया। रोक-टोक से गुस्साए पति ने पत्नी को लाठी से बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पति इस कदर शराब के नशे में धुत था कि लाश के पास ही गिर गया। आज तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना चूरू के राजगढ़ थाना इलाके की है। पुलिस के अनुसार, राजगढ़ इलाके में स्थित मुर्गा फार्म हाऊस के पास रहने वाला बहादुर नेपाली शराब पीने का आदी था।
शराब पीने के कारण उसका अक्सर पत्नी शांति देवी से झगड़ा होता था। रविवार शाम भी बहादुर शराब पीेकर घर आया और खाना मांगा। शांति ने थोड़ा इंतजार करने को कहा। इसी दौरान बात बढ़ने लगी। शांति ने उसे रोज-रोज शराब पीने के लिए उलाहना दिया और उसे भला-बुरा कहा, जिससे बहादुर का पारा चढ़ गया।
गुस्से में आकर उसने लाठी उठाई और शांति के सिर पर वार कर दिया। लाठी के तीन वार लगने से शांति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि हालांकि, शांति पहले ही मर चुकी थी लेकिन शराब के नशे में और जुनून से उबल रहे बहादुर ने वार करना बंद नहीं किया और काफी देर तक मारता रहा। इसके बाद वह भी पत्नी के शव के पास निढाल होकर गिर पड़ा। सोमवार सुबह सबसे पहले पड़ोसियों ने मंजर देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश का पंचनामा भरवाया व लाश मुर्दाघर में रखवाई। लाश के पास मिले बहादुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें