सोमवार, 5 सितंबर 2011

चारण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


बाड़मेर सोनल सेवा संस्थान के सानिध्य में रविवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित महात्मा ईशर दास छात्रावास प्रांगण में चारण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि खीमदान बालेवा ने प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरुआत करणी माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व चिरजा देवी स्तुति के साथ हुई। एसडीएम नखतदान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवा वर्ग विवेकशील होकर सर्वहित में कार्य कर समाज को और आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा चारण समाज हमेशा पथ प्रदर्शक एवं संरक्षक रहा है। सोनल सेवा संस्था के मोहन दान देथा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए 26 दिसंबर 2011 को सोनल बीज के आयोजन की घोषणा की।

आईआरएस करणीदान ने सच्ची लगन से लक्ष्य लेकर चलने की बात कही। सीटीओ डॉ.अखेदान चारण ने कहा कि समाज ने हमेशा दूसरों के लिए आत्म बलिदान दिया है,उन्होंने छात्रों को अनुशासित रहकर अध्ययन करने का आह्वान किया। समाज अध्यक्ष मुरारदान गूंगा ने छात्रावास निर्माण को सुनहरा पल बताते हुए छात्रों को आगे बढऩे की सीख दी। महावीर सिंह चारण ने कहा कि अब समाज के लोग कुरीतियां त्याग कर व्यापार एवं राजनीति क्षेत्र में आगे आएं। गिरधारीदान ने समाज सुधार के साथ बालिका शिक्षा पर जोर दिया। आवड़दान ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अमरदान गूंगा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान गूंगा, तिलोक दान देथा, सेवानिवृत आरपीएस आवड़दान रत्नू, महावीर सिंह बीकानेर एवं गिरधारीदान भिंयाड़ मौजूद थे।

इनका हुआ सम्मान

आईआरएस चयनित करणीदान गडरा रोड, सीटीओ बाड़मेर डॉ.अखेदान कोडा, आरएएस भवानी सिंह देथा, बैंक पीओ चेतना चारण, आईआईटी चयनित सरूप देवल, क्लेट चयनित सवाई देवल, पत्रकारिता में प्रेमदान देथा, डॉ.मोहन दान देथा, आईआईटी चयनित राम दान झणकली, नरेश झणकली, आईआईटी चयनित गोपाल सिंह, सवाईसिंह देथा, आईआईटी चयनित गोविंद दान, कैलाश दान, हिंगलाज दान, समीर सकरोत, गजराज सिंह, भगवान दान, महादान सिंह व सुरेंद्र दान का सम्मान किया गया।

छात्रावास निर्माण समिति भी सम्मानित

इस अवसर पर छात्रावास निर्माण को लेकर सक्रिय रहे अध्यक्ष भंवरदान भादरेश, हिंगलाज दान रत्नू, तेजदान खारोड़ा, अर्जुनदान झणकली, चंद्रपाल गूंगा का भी सम्मान किया गया।

झमाझम बारिश का दौर जारी







बाड़मेर जिले में पिछले छह दिनों से चल रहा बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। रविवार शाम करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं रात करीब साढ़े दस बजे बारिश का दौर फिर शुरू हुआ।सोमवार सुबह से बारिस का दौर जारी हें भादो में यैसा मौसम सुहाना हें लोग लुफ्त उठा रहे हें


शहर में सोमवार  को सूर्योदय से ही आसमान में छितराए बादल छाए रहे।रविवार दोपहर में गर्मी एवं उमस से लोग परेशान रहे। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और घने बादल छाने लगे। शाम पांच बजे हल्की बौछार के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ। शाम छह बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जिसके चलते शहर की सड़कें पानी से तरबतर हो गई। यह दौर शाम साढ़े छह बजे तक जारी रहा। बारिश से शहर के राजकीय अस्पताल, स्टेशन चौराहा, टाउन हॉल के निकट बरसात का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। जगह-जगह मुख्य मार्गों पर गड्ढों में बरसात का पानी भरने से आमजन सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रात करीब साढ़े दस बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। समाचार लिखे जाने तक शहर सहित आसपास के गांवों में बारिश का दौर जारी था।

मंत्री के कथित सीडी मामले से जुड़ी एएनएम लापता


जोधपुर. पिछले दिनों राज्य के एक कैबिनेट मंत्री की सीडी को लेकर चर्चा में आई जोधपुर के जालीवाड़ा उपकेंद्र पर कार्यरत एएनएम भंवरी देवी अचानक गायब हो गई। वह शुक्रवार को वेतन लेने बिलाड़ा गई थी, लेकिन अब तक घर नहीं पहुंची है। उसके पति अमरचंद नट ने बिलाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सूत्रों के मुताबिक महिला की अंतिम बार उसके पति से शुक्रवार दोपहर बात हुई थी।

एक चैनल पर महिला का नाम एक मंत्री की कथित सीडी से जुड़े होने की खबरें आने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद जोधपुर ग्रामीण एसपी नवज्योति गोगोई के साथ बिलाड़ा जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट कर महिला को तलाश के निर्देश दिए।

चर्चा, मंत्री कौन?

एक चैनल पर खबर आई कि बिलाड़ा से एक एएनएम गायब हो गई है। महिला का नाम राज्य सरकार के एक मंत्री एवं विधायक से जुड़ा। जिनकी कथित तौर पर एक सीडी बनी हुई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। चैनल पर यह तक बताया गया कि महिला ने डेढ़ करोड़ रुपए मांगे, लेकिन मंत्री ने इनकार कर दिया।

बाड़मेर सेक्टर में रेलवे स्टेशन बना रहा है पाक






सेक्टर की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसे लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने चिंता जताई थी। इसके बावजूद यह निर्माण बेरोक-टोक हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को इस निर्माण कार्य का वीडियो तैयार करने को कहा है। ताकि पाकिस्तान के हठी स्वभाव को जवाब दिया जा सके। यह निर्माण गतिविधियां भारत-पाकिस्तान की अंदरूनी सीमा से कुछ ही दूरी पर हो रही हैं। जो अंतरराष्ट्रीय मानकों का गंभीर उल्लंघन भी है।


बीएसएफ ने क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण कर लिया है। बाड़मेर के एसपी संतोष कुमार चालके ने बताया कि बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है। इसे भारतीय क्षेत्र से आसानी से देखा जा सकता है। यह स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 से 20 मीटर की दूरी पर मौजूद है। दोनों देशों ने मुनाबाव-खोखरापार रेलवे लाइन को फरवरी 2006 में खोला था।


इसे 1965 के भारत-पाक युद्ध में बंद कर दिया गया था। पाकिस्तान का जीरो लाइन पर छोटा सा रेलवे स्टेशन पहले से है। उसने प्लेटफार्म तो नहीं हटाया, लेकिन स्टेशन को ही नए सिरे से बनाना शुरू कर दिया।


जून में त्रैमासिक बैठक में पाकिस्तान रेंजर्स ने यह मुद्दा उठाया था। बीएसएफ ने उसके अनुरोध को खारिज कर दिया। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हमारी आपत्ति के बावजूद वे रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रहे हैं। अंदरूनी सीमा के कानूनों का यह उल्लंघन है। हम यह मुद्दा उच्च अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। वे उचित कूटनीतिक कदम उठाकर इस्लामाबाद तक विरोध दर्ज कराएगी। वीडियो रिकॉर्डिग के साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। निर्माण सामग्री वहां पहुंच गई है। एक चीनी कंपनी को ठेका दिया गया है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है।


अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 यार्ड के भीतर किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि रेलवे स्टेशन का पाकिस्तान रणनीतिक फायदा उठा सकता है। इससे युद्ध की स्थिति में पाक सेना को परिवहन में मदद मिलेगी। पाकिस्तान ने 2003-04 में मुनाबाव और खोखरापार के बीच चलाने के लिए थार एक्सप्रेस का स्टेशन बनाना शुरू किया था। तब यह निर्माण अंतरराष्ट्रीय सीमा से काफी दूर था। लेकिन धीरे-धीरे यह निर्माण उसके काफी करीब पहुंच गया।

रविवार, 4 सितंबर 2011

राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते

rahul-gandhi.jpg

नई दिल्ली।। विकिलीक्स के एक खुलासे के मुताबिक कांग्रेस के अंदर के लोग मानते हैं कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते और प्रियंका गांधी राहुल की तुलना में ज्यादा समझदार हैं।

मार्च 2005 में अमेरिकी राजनयिक रॉबर्ट ओ ब्‍लैक की बातचीत राजनीतिक विश्लेषक सईद नकवी से हुई थी। नकवी ने कहा था कि वह राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी के दोस्त थे और गांधी परिवार के शुभचिंतक हैं। नकवी के मुताबिक कांग्रेस के भीतर की खबर रखने वाले और सोनिया गांधी के बेहद करीबी लोग यह मानते हैं कि कई वजहों से राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। नकवी के मुताबिक राहुल गांधी को इमोशनल और साइकॉलजिकल नेचर की ‘ पर्सनैलिटी प्रॉब्लम्स ’ हैं, जिसकी वजह से वह प्रधानमंत्री के रूप में काम नहीं कर पाएंगे।


नकवी के मुताबिक कांग्रेस में उनके परिचितों ने उन्हें बताया, ‘ अमेठी के एमपी के रूप में राहुल असफल रहे। कांग्रेस को उम्मीद थी कि राहुल गांधी यूपी में बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ अच्छा करने की बजाय पार्टी को नुकसान ही पहुंचाया। राहुल का कोई प्रभाव राज्य के लोगों पर नहीं पड़ा। इससे इस बात की उम्मीद कम है कि कांग्रेस यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से सत्ता छीन पाए। कांग्रेस के लिए बेहतर होगा कि वह मायावती की पार्टी की जूनियर पार्टनर बन जाए। ’

नकवी ने यह भी कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा इस बात को प्राथमिकता दी कि प्रियंका गांधी राजनीति में आएं क्योंकि वह ज्यादा समझदार हैं। सोनिया गांधी के बारे में नकवी ने कहा कि वह भी भारतीय मांओं की तरह अपने बेटे को लेकर चिंतित रहती हैं।

नकवी का यह भी कहना था कि गांधी परिवार में अब कोई भी ऐसा नहीं बचा जिसकी शख्सियत करिश्माई हो। इंदिरा गांधी परिवार की आखिरी प्रभावशाली नेता थीं और अगर उनकी हत्या नहीं हुई होती तो राजीव गांधी भी दोबारा नहीं चुने जाते। नकवी ने कहा कि कांग्रेस में लोग मानते हैं कि राहुल गांधी की राजनीतिक क्षमता अपने पिता राजीव गांधी से बहुत कम है।

सलमान के प्यार में खोई है यह ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस


अपनी पहली यात्रा पर जब वे ऋषिकेश आईं थीं तो उन्होंने भारत को जीवंत रंगों की एक भूमि के तौर पाया और दूसरी यात्रा में वे हैंडसम 'बॉडीगार्ड' सलमान खान के प्यार में डूब गईं हैं। यह हैं ऑस्ट्रेलियाई ब्यूटी लिएना वर्नर ग्रे, जो बड़ोदरा के मितेश कुमार पटेल के हॉलीवुड फिल्म 'द मैन इन द मैज' में काम कर रहीं हैं। ग्रे को 2009 में मिस अर्थ ऑस्ट्रेलिया चुना गया था।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने अहमदाबाद टूर के दौरान सलमान की हालिया रिलीज फिल्म 'बॉडीगार्ड' का पोस्टर देखा तो वे खुद को सल्लू के चार्म से बचा नहीं पाईं। वे कहती हैं, "सलमान मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि एक दिन मैं उनके साथ काम कर पाउंगी।"
ग्रे अपनी हॉलीवुड फिल्म के प्रोमोशन के लिए भारत आईं हुईं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैटरीना के साथ भी काम करने की इच्छा कुछ इस तरह से बयान की, "मैं कैटरीना के साथ काम करना भी पसंद करूंगी, वे सबसे अलग दिखतीं हैं।"
जब वे 16 साल की थीं तभी वे एक्टिंग में करियर बनाने के लिए ब्रिसबेन आ गईं थीं। जब उनसे पूछा गया कि हॉलीवुड में एक भारतीय निर्देशक के साथ काम करने के बाद क्या वे बॉलीवुड में एक्टिंग करने वाली हैं? उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसे फिल्म में काम करना पसंद करूंगी जिसमें एक्शन के साथ लव स्टोरी हो और ढेर सारी डांसिंग व सिंगिंग हो। दुर्भाग्य से किसी भी अन्य फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता है।"

'सिर्फ दिखावे के लिए हेडली को सौंपने की मांग कर रहा था भारत'

नई दिल्ली।। विकिलीक्स के एक और सनसनीखेज खुलासे से निपटना केंद्र सरकार को भारी पड़ सकता है। विकिलीक्स की ओर से जारी केबल से साफ है कि मुंबई हमलों के आरोपी पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड हेडली के अमेरिका से प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार कभी गंभीर नहीं थी नहीं और जनता को बहकाने के लिए कार्रवाई का ढोंग कर रही थी।

16 दिसंबर 2009 को तत्कालीन सुरक्षा सलाहकार एम. के. नारायणन ने भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर से कहा था कि भारत सरकार पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का प्रत्यर्पण चाहती ही नहीं है। हेडली के प्रत्यर्पण की भारत की मांग सिर्फ भारतीय जनता को गुमराह करने के लिए है।

विकिलीक्स के मुताबिक, नारायणन ने टिमोथी से कहा था कि अगर देश की जनता को ऐसा लगा कि सरकार हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश नहीं कर रही है तो सरकार के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। नारायणन ने कहा था कि 'फिलहाल' भारत सरकार यह प्रत्यर्पण नहीं चाहती है।

नारायणन और टिमोथी के बीच की इस टेलिफोनिक बातचीत का टेप विकिलीक्स के पास अगले ही दिन पहुंच गया था। इसके अनुसार, नारायणन ने कहा था कि भारत सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी अगर यह बात खुल गई कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हेडली के प्रत्यर्पण के मूड में नहीं है।

नारायणन ने कहा था कि हमें कोशिश करते दिखना जरूरी है। दरअसल, नारायणन ने यह सब बातें टिमोथी से तब कहीं जब टिमोथी ने उन्हें यह कहा कि भारत को हेडली के प्रत्यर्पण की मांग से परहेज करना चाहिए। टिमोथी ने यह भी कहा था कि अमेरिका हेडली से गंभीर सूचनाएं हासिल कर सकता है लेकिन अगर भारत उसके प्रत्यर्पण की जिद करेगा तो ऐसा करना मुश्किल होगा।

टिमोथी ने स्पष्ठ किया कि प्रत्यर्पण की मांग के चलते हो सकता है कि हेडली पूछताछ में सहयोग न करे। हेडली पर लगे आरोप पिछले साल साबित हो गए हैं और वह फिलहाल सजा का इंतजार कर रहा है। टिमोथी ने कहा था, अगर हेडली को सजा दे दी जाती है तब भारत की ओर से उसके प्रत्यर्पण के लिए की गई मांग को स्वीकारा नहीं जा सकेगा क्योंकि नियमानुसार अमेरिकी कोर्ट में तय की गई सजा को पूरा करने से पहले उसे भारत को सौंपा नहीं जा सकेगा। और, हो सकता है कि हेडली को कई दशकों की सजा हो।

वैसे इस बारे में जब नारायणन से बात की गई तो उन्होने इन खबरों को 'बेतुका' करार दिया। यहां बता दें कि कि हेडली वर्ष 2008 में 26 नवंबर को हुए मुंबई आतंकी हमले का अभियुक्त है। मुंबई हमले में 160 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तानी-अमेरिकी हेडली ने 2006 में अपना नाम दाऊद गिलानी से बदलकर डेविड कोलमैन हेडली रख लिया था।

नृशंस हत्याकांड: 80 बार चाकू मारने के बाद भी कई बार कार से रौंदा।

अहमदाबाद। शहर के अमराईवाडी में बीते शुक्रवार को तीन बदमाश एक युवक को बीच बाजार चाकुओं से गोदते रहे और लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही। यह घटना कोई ऐसी घटना नहीं थी, जिसके बारे में आमतौर पर सुना जाता है। यहां पर हत्यारों ने युवक को इतनी नृशंसतापूर्वक मौत के घाट उतारा, जिसे सुनकर ही रूह कांप उठे।



जानकारी के अनुसार याफिज नामक इस मृतक के सिर पर पहले बॉटल मारी गई, जिससे वह जमीन पर गश खाकर गिर पड़ा। इसके बाद उसके शरीर पर बड़े-बड़े चाकुओं से लगभग 70-80 वार किए गए। इस पर हत्यारों का मन नहीं भरा तो मृतक को अपनी सेंट्रो कार से कई बार कुचला। बताया जाता है कि एक बार मृतक कार में फंस गया और लगभग 8-10 फीट तक घसटाता रहा।



इस नृशंस और लंबी चली घटना को लोगों की भीड़ चुपचाप देखती रही और किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश तो दूर, पुलिस को खबर करने तक की भी नहीं सोची। हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार भी हो गए। तीन आरोपियों में से एक आरोपी का नाम दादू बताया जा रहा है।

हनुमानगढ़ में सिपाही ने खुद को गोली मारी

हनुमानगढ़ में सिपाही ने खुद को गोली मारी

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट के कोष कार्यालय में शनिवार रात एक सिपाही ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी रविवार सुबह मिली। सूत्रों के मुताबिक सिपाही ने कोष कार्यालय के पास स्थित चालानी रूम में सरकारी राइफल से खुद की कनपटी पर गोली मार दी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मृतक सिपाही का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक सिपाही के परिजनों की घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक का भाई भी पुलिस विभाग में कार्यरत है। परिजनों के आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मृतक सिपाही पिछले चार पांच रोज से बीमार था। वह दवाईयां ले रहा था। 

चंडीगढ़ में मिले आईएएस नवीन जैन

चंडीगढ़ में मिले आईएएस नवीन जैन

जयपुर। 6 दिन से लापता आईएएस नवीज जैन का पता चल गया है। जैन के चंडीगढ़ में होने की खबर है। निजी चैनलों के मुताबिक नवीन जैन सकुशल हैं। वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रूके हुए हैं। जैन की अपने परिजनों से भी बात हुई है।

बताया जा रहा है कि नवीन जैन चंडीगढ़ से अपने पैतृक निवास के लिए रवाना हो गए हैं। जैन की पत्नी सुनीता की शनिवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था। नवीन जैन को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने परिजनों से बात की। इसके बाद उनके चंडीगढ़ में होने की जानकारी मिली।

ऎसे चला घटनाक्रम
30 अगस्त : आईएएस जैन शाहजहांपुर से लापता हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृहमंत्री शांति धारीवाल और सीएस एस. अहमद से जानकारी ली। जैन की पत्नी सुनीता सीएस अहमद से मिलीं।

31 अगस्त : पुलिस टीमें हरियाणा व दिल्ली गई। सुनीता ने मीडिया पर लगाए गलत रिपोर्टिग के आरोप। सुनीता व बेटे गौतम ने की जैन से लौट आने की अपील। पत्नी ने कहा-जैन थे मानसिक रूप से प्रताडित।

1 सितम्बर : सुनीता मुख्यमंत्री,डीजीपी हरीशचंद मीना व जैन संत पुलक सागर महाराज से मिलीं।

2 सितम्बर : पुलिस ने किए जैन के इश्तेहार सार्वजनिक स्थलों पर चस्पाए। पूूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रकरण के जांच की मांग की।


3 सितम्बर : सुनीता ने शाम छह बजे पे्रस वार्ता बुलाई, जिसमें जैन को मानसिक रूप से प्रताडित करने वाले शख्स के नाम का खुलासा करने की बात कही थी। शाम छह बजे मीडियाकर्मी जैन के निवास पहुंचे तो बताया गया कि प्रेस वार्ता स्थगित कर दी गई है क्योंकि सुनीता को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


4 सितंबर-चंडीगढ़ में होने की खबर मिली। परिजनों से की बात

युवाओं का हीरो राहुल नहीं, अन्ना

नई दिल्ली।। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का आंदोलन गैर-राजनीतिक था, लेकिन इसका जबर्दस्त राजनीतिक असर दिख रहा है। टीम अन्ना के सदस्यों के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ने और बार-बार चुनाव के मैदान में किस्मत आजमाने की चुनौती देने वाले मंत्रियों और नेताओं के लिए ताजा सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं। anna-hazare-rahul-gandhi.jpg

स्टार न्यूज और मार्केट रिसर्च कंपनी नीलसन के सर्वे में यह बात सामने आई है कि आंदोलन की लहर का फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को मिलता दिख रहा है। अगर अभी लोकसभा के चुनाव हुए तो मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे। यही नहीं, इसकी वजह से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का क्रेज भी घटा है। युवाओं की पसंद भी राहुल नहीं, अन्ना हैं।

आंदोलन से बीजेपी को फायदा
देश के 28 शहरों में कराए गए इस सर्वे में अभी चुनाव होने पर 32 फीसदी लोगों ने बीजेपी को वोट देने की बात कही। सिर्फ 20 % ने कांग्रेस पर भरोसा जताया। सर्वे में चौंकाने वाली बात यह है कि महज तीन महीने में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। आंदोलन से पहले मई, 2011 में कराए गए ऐसे ही सर्वे में 30 % लोग कांग्रेस के पक्ष में थे, जबकि सिर्फ 23% ने ही बीजेपी को वोट देने की बात कही थी। 2009 के लोकसभा चुनाव में जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया था, उनमें से अब 11 % बीजेपी को वोट देने के हक में हैं। वहीं, जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था उनमें से महज़ 5% ही उनसे खिसक रहे हैं।

युवाओं का हीरो राहुल नहीं, अन्ना
अन्ना के आंदोलन से कांग्रेस के साथ-साथ राहुल गांधी की भी किरकिरी हुई है। आंदोलन के दौरान चुप्पी साधने वाले राहुल जब संसद में बोले भी तो उनके बयान को जनलोकपाल के खिलाफ माना गया। सर्वे में शामिल 54% लोगों का कहना है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का यह सही समय नहीं है। अन्ना 78 % लोगों की पसंद हैं, जबकि सिर्फ 17 % लोग ने ही राहुल को तरजीह दी है।यहां तक कि 18-25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं में भी राहुल की लोकप्रियता अन्ना से कम है।

किरन बेदी के आगे नहीं टिकेंगे सिब्बल
अगर अभी लोकसभा के चुनाव हुए तो मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल अपनी चांदनी चौक सीट नहीं बचा पाएंगे। अगर उनका सामना पूर्व आइपीएस किरन बेदी से हो गया, तब तो उन्हें बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है। सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया कि किरन बेदी बनाम सिब्बल के मुकाबले में वह किसे चुनेंगे? आश्चर्यजनक रूप से 74 फीसदी ने बेदी को चुना। सिब्बल सिर्फ 14 फीसदी वोट हासिल कर सके।

चिदंबरम पर भारी केजरीवाल
अन्ना के आंदोलन के बाद अरविंद केजरीवाल भी हीरो के तौर पर उभरे हैं। केजरीवाल बनाम गृह मंत्री पी. चिदंबरम के मुकाबले में भी ज्यादातर लोगों ने केजरीवाल का पक्ष लिया। 58 % लोग केजरीवाल के हक में वोट डालने की बात कबूल कर रहे हैं, जबकि 24 % लोग ही चिदंबरम को चुनना पसंद करेंगे। सर्वे में शामिल करीब 62 % लोगों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल युवा भारत के नए रोल मॉडल हैं। उत्तर भारत में तो 75% लोग उन्हें रोल मॉडल समझते हैं।

अन्ना के साथ देश की जनता
आलोचक भले ही अन्ना के 'जिद्दी रवैये' की निंदा करते हों, लेकिन जनता पूरी तरह से उनके साथ है। सर्वे में शामिल 82% लोगों का कहना था कि सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए अन्ना के आमरण अनशन का तरीका वाजिब था। सिर्फ 12% लोगों ने अन्ना के तरीके से असहमति जताई और उसे सरकार के साथ ब्लैकमेलिंग करार दिया। यह मानने वालों की संख्या बड़ी है कि जन लोकपाल विधेयक भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर साबित हो सकता है। 54 % लोग मानते हैं कि सरकार का अन्ना के आंदोलन से निपटने का तरीका गलत था। 64 % लोगों का कहना था कि मनमोहन कैबिनेट के बड़े नामों की वजह से ही अन्ना को 12 दिन तक अनशन करना पड़ा। सर्वे में 8,926 लोगों ने अपनी राय दी।

लश्कर के लड़ाकों को पाक में कमांडो ट्रेनिंग

वाशिंगटन. आतंकी गुट लश्करे तैयबा पाकिस्तान स्थित अपने शिविरों में लड़ाकों को कमांडो ट्रेनिंग दे रहा है। वर्जीनिया फेडरल कोर्ट में एफबीआई की एक शिकायत में कहा गया है कि इनमें किशोर भी शामिल हैं।

जांच एजेंसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमेरिका में वैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक जुबेर अहमद के विभिन्न संवादों के विश्लेषण के बाद यह स्पष्ट जानकारी सामने आई है। जुबेर को हाल ही में लश्कर को साजो-सामान मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आव्रजन दस्तावेज से पता चलता है कि उसका जन्म सियालकोट में हुआ था और 19 साल की उम्र तक वह पाकिस्तान में ही रहा था।

रिश्तेदारों के अमेरिकी होने पर मिला वीजा : जुबेर को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस आधार पर वीजा दिया था कि उसके पिता एक अमेरिकी नागरिक के रिश्तेदार थे। वह अपनी मां, पिता और दो छोटे भाइयों के साथ 19 फरवरी 2007 को अमेरिका आया था।

सईद का बेटा तलहा था आका: एफबीआई ने दावा किया है कि लश्कर संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद का बेटा तलहा सईद 24 वर्षीय जुबेर का आका था और उसे निर्देश देता था। जांच एजेंसी के विशेष एजेंट दाऊद शाह एस अंदीश ने अदालत को बताया कि उसके द्वारा बनाए गए प्रचार वीडियो का मकसद इंटरनेट के माध्यम से लश्कर के लिए समर्थन जुटाना और जेहादियों की नियुक्ति करना था।

हालांकि,शिकायत में इसका जिक्र नहीं है कि तलहा ने जुबेर से कैसे बात की। जुबेर ने जो वीडियो यू ट्यूब पर डाला था उसमें हाफिज सईद की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें वह वर्दीधारी अधिकारियों से घिरा हुआ नजर आ रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि उसने वीडियो में ऐसी तस्वीरों का इस्तेमाल तलहा के निर्देश पर ही किया था।

ट्रेंनिंग के तीन स्तर : डोरा सुफा, डोरा आमा और डोरा खास

एफबीआई के अनुसार 2004 में जुबेर ने ‘डोरा सुफा’ कार्यक्रम में धार्मिक हठधर्मिता का प्रशिक्षण लिया। ‘डोरा आमा’ प्रशिक्षण में लड़ाके व्याख्यान सुनते हैं, नमाज अदा करते हैं, कसरत करते हैं और गोला बारूद का प्रशिक्षण लेते हैं। उसने यह भी कहा है कि जहां उसने प्रशिक्षण लिया, वहां अब कमांडो ट्रेनिंग दी जाती है। डोरा आमा के बाद जुबेर ने लश्कर के प्रशिक्षण के अगले चरण के बारे में बताया जिसे ‘डोरा खास’ कहा जाता

मनोहर मेघवाल के कथित हत्या काण्ड .....पांच दिन बाद शव उठाया




पांच दिन बाद शव उठाया

बाड़मेर , 4 सित. मनोहर मेघवाल के कथित हत्या काण्ड में बाड़मेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल की पहल रंग लाई और पांच दिनों से अस्पताल की मोर्चरी में सड रहा शव आखिरकार परिजनों ने उठा लिया ! कलेक्टर कार्यालय में करीब तीन घंटे तक समझाइश का दौर चला और इसके बाद परिजनों ने कलेक्टर के अश्वाशनो के बाद शव उठा कर पुलिस को सात दिन में जांच कर हत्यारे गिरफ्तार करने की बात पर मुहर लागा दी ! ज्ञातव्य हैं की मनोहर का शव पांच दिन पहले रेलवे ट्रेक पर मिला था !
बाड़मेर में पांच दिनों तक चले मनोहर हत्याकांड मामले में जिला कलेक्टर गौरव गोयल की पहल ने गतिरोध तोड़ने का काम किया हैं ! जब पुलिस पूरी तरह से हार गई तो कलेक्टर ने समझोता वार्ता का प्रस्ताव भेजा और तीन घंटो तक कलेक्टर कार्यालय में बैठक के बाद परिजनों ने शव को उठा लिया ! जिला कलेक्टर खुद अस्पताल मोर्चरी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दे कर न्याय दिलाने की बात कही ! वही उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके , GRP के एस पी पीपी टांक भी यहाँ मौजूद रहे !
परिजनों और मेघवाल समाज ने भी बाड़मेर कलेक्टर पर भरोसा किया हैं ! उन्होंने कहा की सात दिन में कार्यवाही का आश्वासन मिला हैं इसलिए वे शव उठा रहे हैं ! शम्भुनाथ सैलानी धर्म गुरु मेघवाल समाज ने उम्मीद जताई की पुलिस जल्द इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही करेगी!
पांच दिन से सड रही लाश परिजनों की मौजूदगी में पुलिस के साथ मृतक के गाँव सियानी भेजा गया , वही इस मामले की जांच भी जी आर पी के पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा की जा रही हैं ! सात दिनों बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्यवाही की जाएगी ! गौरतलब हैं की मनोहर कर परिजनों का यह आरोप था की मनोहर का प्रेम प्रसंग जहाँ चल रहा था उस लड़की और उसकी माँ ने उसकी मार कर यहाँ डाला तथा आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की हैं !
क्या था पूरा मामला :-

पांच दिन पहले एक लाश महावीर नगर से होकर गुजरने वाली पटरियो पर पड़ी मिली थी ! लाश के पास पुलिस को मिले सुसाइड नोट और मोबाइल से खोज पड़ताल शुरू हुई ! सुसाइड नोट में लिखा था की में एक लड़की से बहुत प्यार करता हु लेकिन घरवाले उसे परेशान कर रहे थे इसलिए वो आत्महत्या की हैं ! इसके बाद इस की शिनाख्त मनोहर मेघवाल पुत्र टीकमा राम मेघवाल निवासी सियानी के रूप में की ! वही GRP पुलिस के अधिकारी सुसाइड नोट को आधार मान कर इसे आत्महत्या मान रहे थे ऐसे में अब परिजन हत्या का मामला दर्ज़ नहीं होने तक किसी प्रकार से लाश उठाने पर राज़ी नहीं थे ! और इस मामले में रेल रोकने की घटना भी हुई थी !
परिजनों का आरोप था कि जिस लड़की से उसके सम्बन्ध थे उसके परिजनों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी हैं ! लड़के के मोबाईल में लड़की के साथ के कई अतरंग फोटो भी मिले हैं !

कोटा में बाढ़ के हालात,कई बस्तियां डूबी

कोटा में बाढ़ के हालात,कई बस्तियां डूबी


कोटा। प्रदेश में बारिश का दौर रविवार को भी जारी है। कोटा में शनिवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए। रविवार सुबह कई बस्तियां जलमग्न हो गई। लखावा तालाब से पानी का रिसाव हुआ। बांध की पाल में मिट्टी बहने से करीब दस फीट चौड़ी दरार आ गई। यहां से निकले पानी ने शहर की निचली बस्तियों में हालात और विकट कर दिए।

सूचनाएं मिलने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और रेस्क्यू टीमें रवाना की। बस्तियों में भरे पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे थे। शहर के अनंतपुरा, प्रेम नगर द्वितीय व तृतीय, गोविंद नगर, देवली अरब, कंसुआ, बालाकुण्ड बस्ती, जवाहर नगर, पुराने शहर के चंद्रघटा व चश्मे की बावड़ी इलाकों में जलप्लावन जैसी स्थितियां बन गई। लोगों ने बताया कि रात को जैसे-जैसे बारिश होती गई, नाले उफान पर आते गए और तड़के तक ज्यादातर निचले इलाकों में पानी भर गया। लोग सुबह उठे तो कुछ बस्तियों के लोग चौतरफा पानी से घिरे हुए थे।

भाजपा नेताओं ने बच्चों से करवाए बर्तन साफ

भाजपा नेताओं ने बच्चों से करवाए बर्तन साफ


पटना। बिहार के पटना में एक समारोह में बाल श्रम कानून की धजि्जयां उड़ाए जाने की घटना सामने आई हैं। यह घटना किसी रेस्टोरेंट या होटल में नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में पेश आई, जहां बच्चों से बर्तन साफ करवाने और पानी पिलाने जैसे काम करवाए गए।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में हुई इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में 8-12 साल के बच्चे भोजन परोसने और पानी पिलाने का काम कर रहे थे। यहां तक भी उन्हें जूठे बर्तन मांजते भी देखा गया। बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल भी मौजूद थे। हालांकि कार्यकर्ताओं द्वारा ऎसा कुछ होने से साफ इनकार कर दिया गया। सूत्रों की माने तो हर बच्चे को एक दिन के काम के लिए 150 रूपए का भुगतान किया गया।

राज्य के श्रम मंत्री जनार्दन सिंह सेगरीवाल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बच्चों से यहां काम करवाया जा रहा है। जांच में इस तरह की बात सामने आने पर वे केटरर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।