बाड़मेर सोनल सेवा संस्थान के सानिध्य में रविवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित महात्मा ईशर दास छात्रावास प्रांगण में चारण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि खीमदान बालेवा ने प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरुआत करणी माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व चिरजा देवी स्तुति के साथ हुई। एसडीएम नखतदान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवा वर्ग विवेकशील होकर सर्वहित में कार्य कर समाज को और आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा चारण समाज हमेशा पथ प्रदर्शक एवं संरक्षक रहा है। सोनल सेवा संस्था के मोहन दान देथा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए 26 दिसंबर 2011 को सोनल बीज के आयोजन की घोषणा की।
आईआरएस करणीदान ने सच्ची लगन से लक्ष्य लेकर चलने की बात कही। सीटीओ डॉ.अखेदान चारण ने कहा कि समाज ने हमेशा दूसरों के लिए आत्म बलिदान दिया है,उन्होंने छात्रों को अनुशासित रहकर अध्ययन करने का आह्वान किया। समाज अध्यक्ष मुरारदान गूंगा ने छात्रावास निर्माण को सुनहरा पल बताते हुए छात्रों को आगे बढऩे की सीख दी। महावीर सिंह चारण ने कहा कि अब समाज के लोग कुरीतियां त्याग कर व्यापार एवं राजनीति क्षेत्र में आगे आएं। गिरधारीदान ने समाज सुधार के साथ बालिका शिक्षा पर जोर दिया। आवड़दान ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अमरदान गूंगा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान गूंगा, तिलोक दान देथा, सेवानिवृत आरपीएस आवड़दान रत्नू, महावीर सिंह बीकानेर एवं गिरधारीदान भिंयाड़ मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान
आईआरएस चयनित करणीदान गडरा रोड, सीटीओ बाड़मेर डॉ.अखेदान कोडा, आरएएस भवानी सिंह देथा, बैंक पीओ चेतना चारण, आईआईटी चयनित सरूप देवल, क्लेट चयनित सवाई देवल, पत्रकारिता में प्रेमदान देथा, डॉ.मोहन दान देथा, आईआईटी चयनित राम दान झणकली, नरेश झणकली, आईआईटी चयनित गोपाल सिंह, सवाईसिंह देथा, आईआईटी चयनित गोविंद दान, कैलाश दान, हिंगलाज दान, समीर सकरोत, गजराज सिंह, भगवान दान, महादान सिंह व सुरेंद्र दान का सम्मान किया गया।
छात्रावास निर्माण समिति भी सम्मानित
इस अवसर पर छात्रावास निर्माण को लेकर सक्रिय रहे अध्यक्ष भंवरदान भादरेश, हिंगलाज दान रत्नू, तेजदान खारोड़ा, अर्जुनदान झणकली, चंद्रपाल गूंगा का भी सम्मान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें