रविवार, 4 सितंबर 2011

नृशंस हत्याकांड: 80 बार चाकू मारने के बाद भी कई बार कार से रौंदा।

अहमदाबाद। शहर के अमराईवाडी में बीते शुक्रवार को तीन बदमाश एक युवक को बीच बाजार चाकुओं से गोदते रहे और लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही। यह घटना कोई ऐसी घटना नहीं थी, जिसके बारे में आमतौर पर सुना जाता है। यहां पर हत्यारों ने युवक को इतनी नृशंसतापूर्वक मौत के घाट उतारा, जिसे सुनकर ही रूह कांप उठे।



जानकारी के अनुसार याफिज नामक इस मृतक के सिर पर पहले बॉटल मारी गई, जिससे वह जमीन पर गश खाकर गिर पड़ा। इसके बाद उसके शरीर पर बड़े-बड़े चाकुओं से लगभग 70-80 वार किए गए। इस पर हत्यारों का मन नहीं भरा तो मृतक को अपनी सेंट्रो कार से कई बार कुचला। बताया जाता है कि एक बार मृतक कार में फंस गया और लगभग 8-10 फीट तक घसटाता रहा।



इस नृशंस और लंबी चली घटना को लोगों की भीड़ चुपचाप देखती रही और किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश तो दूर, पुलिस को खबर करने तक की भी नहीं सोची। हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार भी हो गए। तीन आरोपियों में से एक आरोपी का नाम दादू बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें