रविवार, 4 सितंबर 2011

हनुमानगढ़ में सिपाही ने खुद को गोली मारी

हनुमानगढ़ में सिपाही ने खुद को गोली मारी

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट के कोष कार्यालय में शनिवार रात एक सिपाही ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी रविवार सुबह मिली। सूत्रों के मुताबिक सिपाही ने कोष कार्यालय के पास स्थित चालानी रूम में सरकारी राइफल से खुद की कनपटी पर गोली मार दी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मृतक सिपाही का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक सिपाही के परिजनों की घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक का भाई भी पुलिस विभाग में कार्यरत है। परिजनों के आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मृतक सिपाही पिछले चार पांच रोज से बीमार था। वह दवाईयां ले रहा था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें