रविवार, 4 सितंबर 2011

कोटा में बाढ़ के हालात,कई बस्तियां डूबी

कोटा में बाढ़ के हालात,कई बस्तियां डूबी


कोटा। प्रदेश में बारिश का दौर रविवार को भी जारी है। कोटा में शनिवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए। रविवार सुबह कई बस्तियां जलमग्न हो गई। लखावा तालाब से पानी का रिसाव हुआ। बांध की पाल में मिट्टी बहने से करीब दस फीट चौड़ी दरार आ गई। यहां से निकले पानी ने शहर की निचली बस्तियों में हालात और विकट कर दिए।

सूचनाएं मिलने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और रेस्क्यू टीमें रवाना की। बस्तियों में भरे पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे थे। शहर के अनंतपुरा, प्रेम नगर द्वितीय व तृतीय, गोविंद नगर, देवली अरब, कंसुआ, बालाकुण्ड बस्ती, जवाहर नगर, पुराने शहर के चंद्रघटा व चश्मे की बावड़ी इलाकों में जलप्लावन जैसी स्थितियां बन गई। लोगों ने बताया कि रात को जैसे-जैसे बारिश होती गई, नाले उफान पर आते गए और तड़के तक ज्यादातर निचले इलाकों में पानी भर गया। लोग सुबह उठे तो कुछ बस्तियों के लोग चौतरफा पानी से घिरे हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें