बाड़मेर जिले में पिछले छह दिनों से चल रहा बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। रविवार शाम करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं रात करीब साढ़े दस बजे बारिश का दौर फिर शुरू हुआ।सोमवार सुबह से बारिस का दौर जारी हें भादो में यैसा मौसम सुहाना हें लोग लुफ्त उठा रहे हें
शहर में सोमवार को सूर्योदय से ही आसमान में छितराए बादल छाए रहे।रविवार दोपहर में गर्मी एवं उमस से लोग परेशान रहे। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और घने बादल छाने लगे। शाम पांच बजे हल्की बौछार के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ। शाम छह बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जिसके चलते शहर की सड़कें पानी से तरबतर हो गई। यह दौर शाम साढ़े छह बजे तक जारी रहा। बारिश से शहर के राजकीय अस्पताल, स्टेशन चौराहा, टाउन हॉल के निकट बरसात का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। जगह-जगह मुख्य मार्गों पर गड्ढों में बरसात का पानी भरने से आमजन सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रात करीब साढ़े दस बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। समाचार लिखे जाने तक शहर सहित आसपास के गांवों में बारिश का दौर जारी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें