शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

आए, हाजरी लगवाई और चलते बने

आए, हाजरी लगवाई और चलते बने

बाड़मेर। इसे निकम्मेपन की पराकाष्ठा कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। हजारों श्रमिक मनरेगा के तहत काम करने के लिए आए, लेकिन उन्होंने रत्ती भर भी काम नहीं किया। आए, हाजरी लगवाई और चले गए। इसलिए उनका भुगतान शून्य हो गया। महानरेगा के मस्टरोल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं। ऎसा किसी एकाध मस्टरोल में नहीं बल्कि एक हजार से अधिक मस्टरोल में हुआ है और एक मस्टरोल में कम से कम दस श्रमिक नियोजित हो सकते हैं।

बाड़मेर जिले की पंचायत समिति चौहटन की ग्राम पंचायत कोनरा, सारला, गौहड़ का तला, आंटिया इत्यादि ग्राम पंचायतों व धोरीमन्ना पंचायत समिति की कुछ ग्राम पंचायतों में जून व जुलाई महीनों में महानरेगा के तहत हुए कार्याें में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। सरकारी रेकर्ड कहता है कि यहां पर करीब एक हजार मस्टरोल में नियोजित करीब छह से आठ हजार श्रमिकों ने महानरेगा के तहत होने वाले कार्याें में एक इंच काम नहीं किया, लेकिन वे काम पर जरूर आए।

ग्राम पंचायत सारला की ही बात करें तो पन्नीदेवी, मिरगोंदेवी सहित दस श्रमिक, जिनमें आठ महिला श्रमिकों व दो पुरूष श्रमिकों ने बीस जुलाई से आठ अगस्त तक तेरह दिन महानरेगा कार्यस्थल पर उपस्थिति दी, लेकिन एक ढेले का भी काम नहीं किया। लिहाजा मस्टरोल में न तो काम का कोई माप चढ़ा, न ही कोई भुगतान बना। मेट ने इन श्रमिकों के उपस्थित होने की पुष्टि की तो तकनीकी सहायक ने काम नहीं होने की ताईद की।

बताया तक नहीं
करीब एक हजार मस्टरोल में छह से आठ हजार श्रमिक काम पर आए, लेकिन काम नहीं किया। इसके बावजूद संबंधित मेटों व तकनीकी सहायकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देना उचित नहीं समझा।

जांच के निर्देश
यह मामला ध्यान में आया है, लेकिन ऎसा होना संभव नहीं है। कुछ गड़बड़ जरूर है। विकास अधिकारी चौहटन को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में वास्तविकता सामने आ जाएगी।
-गौरव गोयल, जिला कलक्टर, बाड़मेर

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


 नाले में डूबने से युवक की 

सिरोही शहर के महालक्ष्मी नगर के पीछे स्थित नाले में डूबने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक पेशे से ड्राइवर था।पुलिस के अनुसार दक्षिणी मेघवालवास निवासी वना राम (35) पुत्र लुंबाराम मेघवाल घर से बुधवार सुबह 8 बजे टैक्सी लेकर निकला था। शाम को घर पर वाहन छोड़ कर कहीं चला गया, जो वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह महालक्ष्मी नगर के पीछे नाले में उसका शव बरामद हुआ। युवक नशे का आदी था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रोला की टक्कर से ट्रक चालक की मौत

सरूपगंज नेशनल हाईवे 14 पर गुरुवार सुबह कोदरला गांव में ट्रोला की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सिणधरी, बाड़मेर निवासी आईदान राम पुत्र दुर्गाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार सुबह वह और अचलाराम पुत्र प्रेमा जाट ट्रक में पाली से आटा भरकर मुंबई जा रहे थे। कोदरला में होटल पर ट्रक को सही साइड में खड़ा कर चालक अचला राम नीचे उतर रहा था, तभी उसके पीछे की तरफ से आ रहे ट्रोला की टक्कर लगने से वह उछल कर दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से अचला राम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच वाहन जब्त कर चालक बलदेव सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

सिरोही में झमाझम, विरोली में गिरी आकाशीय बिजली
सिरोही जिले में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी मानसून मेहरबान रहा। शहर में दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश से चहुंओर पानी-पानी हो गया। विरोली गांव में मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। मंडवारिया गांव में मकान ढह गया। बांधों में पानी की आवक जारी रही। लगातार हो रही बारिश से पांच बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। जिला मुख्यालय पर दोपहर करीब एक बजे बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक हुई बारिश से गली-मोहल्लों व सड़कों पर पानी बहने लगा। सरजावाव गेट पर पानी भरने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। कच्ची बस्तियों में भी पानी का भराव हुआ। बीते चौबीस घंटों में सर्वाधिक बारिश सिरोही में 34.6 एमएम रिकार्ड की गई। माउंट आबू में 7 एमएम, रेवदर में 7 एमएम, शिवगंज में 6.6 एमएम एवं पिंडवाड़ा में 3 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

मांगी क्षमा, कहा मिच्छमी-दुकड्डम


मांगी क्षमा, कहा मिच्छमी-दुकड्डम


पर्युषण पर्व को लेकर जैन धर्मावलंबियों ने किया शांति स्नात्र पाठ, हुआ बारसासूत्र का वाचन, लोगों ने एक दूसरे से मांगी क्षमा, कहा मिच्छामी-दुक्कडम

जालोर जैन समाज के चल रहे पर्युषण पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को जैन धर्मावलंबियों ने उपवास, पोषद व व्रत रखकर जिनालयों की पूजा अर्चना की। साथ ही श्रावक-श्राविकाओं ने शांतिस्नात्र का पाठ किया। जिला मुख्यालय स्थित त्रिस्तुतिक धर्मशाला में भद्रबाहुस्वामी द्वारा रचित पवित्र ग्रंथ बारसासूत्र वाचन के लिए साध्वी संघवणश्री को भाविक रमेश बोहरा ने व्योहराया। वहीं पारसमल मूथा ने ग्रंथ की पूजा अर्चना कर आरती की। साध्वी संघपणश्री ने ग्रंथ का वाचन कर सभी २४ तीर्थंकरों की जीवनी व उनके पंच कल्याणक पढ़कर सुनाए। मीडिया प्रभारी कालूराज मेहता ने बताया कि पर्युषण पर्व का अंतिम दिन सावंत्सरीक पूर्व के नाम से जाना जाता है। जिसमें सभी अपने आपसी वैर को भूलकर क्षमा याचना करते हंै। साथ ही जीवों से भी क्षमा याचना की जाती है।

भीनमाल & किर्ती स्तंभ जैन मंदिर प्रांगण में चल रहे चातुर्मास के दौरान रत्नाकरसुरीश्वर के सानिध्य में आयोजित पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को जैनाचार्य ने बारसा सुत्र का वाचन करवाते हुए 24 तीर्थंकर की जीवनी का उल्लेख किया। पर्युषण के अंतिम दिन सवंत्सरी के अवसर पर खमो और खमावों के सिद्धांत को मानते हुए लोगों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की। गुरुवार को संवत्सरिक प्रतिक्रमण कर पूरे जैन समाज में सामूहिक रुप से एक दूसरे को खंवत खामना करते हुए क्षमा याचना की। इसी प्रकार जैन समाज के महापर्व पर्युषण के अंतिम दिन गुरुवार को संवत्सरी के दिन जैन समाज के लोगो ने सवेरे जीन मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद प्रतिक्रमण से पूर्व गलतियों के लिए क्षमायाचना की।

आहोर & कस्बे के जैन उपासरे में आयोजित चातुर्मास कार्यक्रम के तहत पर्युषण पर्व के सातवें दिन जैन मुनि चंद्रयशविजय महाराज ने कहा कि हृदय में सद्भावना, आंखों में नम्रता, जिह्वा पर अमृत वचन रखकर वर्ष भर के विरोध भावों को क्षमा करना एवं क्षमा मांगना ही सांवत्सरिक पर्व की सार्थकता है। क्षमा से आत्मा पवित्र होती है। दोपहर चार बजे सांवत्सरिक प्रतिक्रमण किया गया। मुनि चंद्रयशविजय महाराज ने इस दौरान स्वर्णाक्षरों से हस्तलिपिक १२ सौ सूत्रों का तीन घंटे तक वाचन किया। संावत्सरिक पर्व पर भीकमचंद चौपडा, यतिन्द्र मुथा, बाबूलाल, घेवरचंद ने केशलोच करवाया।

बाकरा गांव & कस्बे के विमलनाथ जैन मंदिर में पर्युषण के आठवें दिन चल रहे प्रवचन के दौरान मुक्तिप्रज्ञाश्री ने संवत्सरी प्रतिक्रमण के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार से शंका, चोरी, झगड़ा व एक दूसरे के प्रति निंदा का भाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने पर्युषण के आठवें दिन की महत्ता बताते हुए कहा कि आज का दिन संवत्सरी के प्रतिक्रमण का दिन है। इस दिन पूर्व में किए गए समस्त पापों से मुक्ति के लिए सभी को एक-दूसरे के लिए मिच्छामि दुक्कड़म कह कर क्षमा मांगनी चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में जैन समाज के लोगों ने एक दूसरे को मिच्छामि दुक्कड़म कहते हुए क्षमा याचना की। वहीं पर्युषण के सवंत्सरी प्रतिक्रमण पर गांव की विभिन्न गलियों से शोभयात्रा निकाली गई।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे



जिले के कुछ स्थानों पर हुई बरसात, तेज हवाएं चली, बिजली गिरने से आहोर व गुडाबालोतान में ट्रांसफार्मर जला, गुडाबालोतान में पेड़ भी गिरा।
जालोर जिले भर में मौसम का मिलाजुला दौर जारी है। कहीं पर बरसात तो कहीं पर तेज धूप देखने को मिल रही है। बुधवार रात को जिला मुख्यालय पर आकाश में बादल छा गए और तेज बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी हुई। इसी के साथ हाडेचा, चितलवाना, करडा में भी बरसात हुई। इधर, आहोर और गुडाबालोतान में बिजली गिरने से तीन ट्रांसफार्मर जल गए जबकि गुडाबालोतान में एक पेड़ गिर गया। मांडवला कस्बे समेत आस पास के गांवों में बुधवार शाम को बूंदाबांदी हुई।

बारिश से खिले किसानों के चेहरे : हाड़ेचा. कस्बे समेत आस-पास के गांवों में पिछले चार-पांच दिनों से जारी बारिश से धरती पुत्रों के चेहरे खिले खिले नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कस्बे सहित नेहड़ क्षेत्र के गांवों में पिछले दिनों से जारी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। इससे किसानों में खुशी छाई हुई है। वहीं उन्हें अच्छे जमाने की आस भी बंधी है।

चितलवाना& कस्बे सहित क्षेत्र भर में पिछले पांच दिन से जारी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। साथ ही दोपहर में बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना बना रहा।

करड़ा& कस्बे समेंत क्षेत्र भर के गांवों में गुरू वार को भी बारिश हुई। ऐसे में पिछले तीन से जारी बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं। वहीं फसलों में भी जान आ गई है। इसके अलावा तालाब, नाडी व एनिकट मे पानी की आवक हुई है।

गुडा बालोतान& क्षेत्र में बुधवार देर शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर जल गए। इसके अलावा कस्बे के ब्राह्मणी माता चौक में खड़ा नीम का पुराना पेड़ गिर गया। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कुम्हारो का वास, बस स्टैंड व शांति नगर में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति बाधित रही।

जीप-मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो की मौत

जालोर शहर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण से आगे भीलों का धूणा के पास गुरुवार शाम मोटरसाइकिल व जीप की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में रेफर किया गया। एएसआई कुइयाराम ने बताया कि जीप-बाइक टक्कर में जितेंद्रनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अशोक की राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। बाइक पर सवार तीसरे युवक महेंद्र (16) को रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से जीप को जब्त कर चालक विकास पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया।


दो मोटरसाइकिलें भिड़ीं, एक की मौत

नाना कस्बे के अन्नपूर्णा मंदिर के पास भीमाना रोड पुलिए पर गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आपस में टकर हो गई, जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की सुमेरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायलों को उनके परिजन पालनपुर लेकर गए हैं।

पुलिस के अनुसार भीमाना रोड पर गुरुवार को दिन में दो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में खारड़ा निवासी सकाराम (45) पुत्र नवाराम गरासिया व मोहनलाल (55) पुत्र वागा मीणा तथा वीरमपुरा निवासी थानसिंह पुत्र जब्बरसिंह राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई चैनसिंह ने सरपंच गोमाराम मीणा व ग्रामीणों की मदद से घायलों को नाना के अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। इनमें से थानसिंह की सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को उनके परिजन उपचार के लिए पालनपुर लेकर गए हैं।


‘कर्म में विश्वास से ही सफलता’

सोजत रोड महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी ने कहा कि कर्म में विश्वास करना चाहिए, तभी सफलता कदम चूमती है। रास्ते में बाधाएं जरूर आती हैं, लेकिन समय के साथ उनका निदान भी होते जाता है। राजस्थानी गुरुवार को समीप के गुरुकुल आश्वासन बालग्राम आलावास में प्रवचन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।

देखना चाहते हैं बच्चों के मुख पर मुस्कान

महामंडलेश्वर ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन दूसरों के दु:ख-दर्द में भागीदार बनने पर आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। जन्मभूमि पर सेवा की भावना को लेकर शुरू किया गया गुरुकुल आज वट वृक्ष बन गया है, जिसके छाया तले यहां 700 बच्चे अपना भविष्य संवार रहे हैं। इनमें अधिकांश ऐसे बच्चे हैं, जिनके आगे-पीछे कोई नहीं है। इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर आत्मा को शांति व सुकून मिलता हैं।

कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध

उन्होंने बताया कि अनाथ, असहाय व निर्धन बच्चों के लिए गुरुकुल के द्वार हमेशा खुले हैं, ताकि ये बच्चे बड़े होकर सम्मानजनक जीवन यापन करें। भजन गायक नेमीचंद जुलिया, हनुमान सिंह, बाबूलाल ने भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ऋषि बंसल, उपाध्यक्ष रेवंत सिंह राजपुरोहित, प्रदेश मंत्री हरजेश नराणियां, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निमित लश्करी, जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सीओ सिटी सरिता सवराड़, सरपंच कैलाश मालवीय, अनिल शर्मा, पार्षद सुनीता सोनी, गजेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे। गुरुकुल निदेशक मां श्रद्धा, प्रधानाध्यापक उदयसिंह जैतावत, रामपाल, मोहनलाल आदि ने अतिथियों की अगवानी की। इस मौके पर राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए अंबालाल का गुरुकुल परिवार व ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहना बहुमान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य व व्यायाम का प्रदर्शन किया।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.







हिल गया सोनार दुर्ग

जैसलमेर स्वर्णनगरी में गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने सोनार दुर्ग को हिला दिया। त्रिकूट पहाड़ी पर खड़े लिविंग फोर्ट की एक दीवार ढह गई और परकोटे के कई स्थानों पर मलबा गिरने लगा। पानी रिसाव की वजह से लगातार कमजोर हो रहे दुर्ग को लेकर पुरातत्व विभाग की कई टीमों ने जायजा लिया लेकिन आज तक दुर्ग से पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं हो पाई है। गुरुवार को हुई भारी बारिश ने त्रिकूट पहाड़ी को हिलाकर रख दिया। दुर्ग में रहने वाले तथा शहरवासी दुर्ग को देखकर सहमे हुए नजर आए।

परकोटे से बहा मलबा :गुरुवार की बारिश के दौरान सोनार दुर्ग को भारी क्षति पहुंची है। दुर्ग के परकोटे से कई स्थानों पर मलबा पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगा। शिव रोड की तरफ परकोटे से गिरे मलबे में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई लेकिन शिव रोड की तरफ अनेक स्थानों से गिरे मलबे व पत्थरों की वजह से वहां से गुजरने वाले भयभीत नजर आए।

प्रशासन ने लिया जायजा :किले की दीवार गिरने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर एम.पी स्वामी, तहसीलदार नाथूसिंह राठौड़ व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने किले के परकोटे का निरीक्षण किया। शाम के समय किले की दीवार के पत्थरों को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया। गुुरुवार को हुई भारी बारिश की वजह से सोनार दुर्ग की करीब चार फीट दीवार ढह गई। गोपा चौक पुलिस चौकी के सामने की दीवार करीब पांच बजे एकाएक धड़ाम से गिर गई और आसपास हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस दौरान दीवार के नीचे कोई नहीं था जिससे किसी जान माल की हानि नहीं हुई। भारी बारिश के चलते सोनार दुर्ग ढहने की स्थिति में पहुंच गया है। परकोटे के कई स्थानों से मलबा व पत्थर भी गिरे। दुर्ग के बुर्ज हिलने लगे और दुर्गवासियों सहित शहरवासी सहम उठे। शहर कोतवाल विरेन्द्रसिंह के अनुसार किले की दीवार गिरने से चौकी की दीवारों में भी दरारें आई है। खतरे को देखते हुए चौकी को तत्काल बंद कर दिया गया है और अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा।


जैसलमेर : ४ घंटे में ३ इंच बारिश


जैसलमेर जैसलमेर में गुरुवार दोपहर चार घंटे में करीब तीन इंच बारिश के बाद साढ़े आठ सौ साल पुराने सोनार किले की चालीस फीट लंबी दीवार शाम सवा पांच बजे ढह गई। जर्जर दीवार का सौ फीट का एक और हिस्सा ढहने के कगार पर पहुंचने के बाद उससे सटी पुलिस चौकी को खाली करवा लिया गया। कलेक्टर ने जयपुर से टीम बुलाई है।

जोधपुर शहर में रात 11 बजे बाद तेज बारिश हुई। इससे सड़कें पानी से तर हो गईं। बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया। दिन में कुछ इलाकों में बारिश हुई। जोधपुर के भोपालगढ़ क्षेत्र में डेढ़ इंच पानी बरसा। जिले के बाप व पीपाड़ में भी मध्यम दर्जे की बरसात हुई। रामदेवरा में दोपहर करीब दो बजे तेज आंधी के साथ बादल बरसे। आंधी से मेले में लगे कई शामियाने उखड़ गए और जातरुओं ने सुरक्षित स्थान पर शरण ली। वहां शाम तक घने बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं। जालोर जिले के चितलवाना व हाडेचा क्षेत्र में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई। पाली में भी देर रात अच्छी बरसात हुई।


मूसलाधार बारिश से जैसलमेर तर


जैसलमेर जिले में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया। नदी नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी बहने लगा। गुरुवार को करीब दो घंटे में तीन इंच से अधिक बारिश हुई। अलग- अलग समय पर हुई बारिश ने जिले को तर करने के साथ- साथ कई परेशानियां खड़ी कर दी। बीती रात शुरू हुई बूंदाबांदी के दौरान 12.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। दोपहर में साढ़े बारह बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने 15 मिनट में शहर की सड़कों पर नाले बहा दिए। इस समय 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। उसके बाद ढाई बजे शुरू हुई बारिश चार बजे तक झमाझम बरसती रही और 43 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिन भर में ढाई घंटे के दौरान करीब 76 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिला 

मुख्यालय सहित रामगढ़ व पोकरण में भी मूसलाधार बारिश हुई।
इस बार की सबसे अच्छी बारिश गुरुवार को हुई। शहरवासियों ने मूसलाधार बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। गड़सीसर सरोवर पर चादर चलने लगी और उसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। धऊवा गांव की तरफ झमाझम बारिश के चलते गड़सीसर की चादर चलने लगी और पानी की आवक के चलते आगामी एक दो दिन में गड़सीसर सरोवर लबालब हो जाएगा।

बिजली गिरने से एक की मौत, तीन घायल

सत्तो ग्राम पंचायत की खालतानों की ढाणी में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले भर में हुई बारिश के दौरान खालतानों की ढाणी में एक खेत में बने झौंपे पर कड़कड़ाती बिजली गिर गई। जिससे उसमें बैठे साजन खां पुत्र जुसफ खां (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्जनराम पुत्र महेशाराम (28), नामाराम पुत्र महेशाराम (30) व नरपतराम पुत्र लूणाराम (20) गंभीर रूप से घायल हो गए।


बाबा के श्रद्धालुओं की आवक हुई कम

पहली पुलिया तक ही सिमटी कतार



रामदेवरा बाबा रामदेव मेले के चौथे दिन यात्रियों की आवक घटने से भीड़ कम हुई और व्यापारी ग्राहकों के इंतजार में बैठे दिखे। कस्बे में यात्रियों की धीमी आवक के चलते दर्शन की कतारें प्रथम पुलिया तक सिमट गई जो पूरे दिन पेडीवाल धर्मशाला से आगे नहीं बढ़ पाई।

बसों व रेलों में यात्री आवक घटी

मेला पूर्व और अब तक आवागमन के सभी साधनों के ठसाठस भरे जाने से यात्रियों की रेलमपेल लगी थी लेकिन गुरुवार को रेलवे की दैनिक व स्पेशल संचालित ट्रेनों से यात्री भार कम देखा गया। रेलवे स्टेशन पर मेला स्पेशल के पहुंचते ही यात्रियों से भर जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों को सवारियों के चढ़ाने में कई घंटों इंतजार करते देखा गया। राजस्थान रोडवेज जो हर दस मिनट में जोधपुर के लिए बसों का संचालन कर रही थी पर भी यात्री दबाव कम होने के कारण बसों की निकासी में आंशिक कमी दर्ज की गई।

कस्बे में बुधवार रात्रि व गुरुवार दिन में मूसलाधार बारिश के चलते कस्बे में चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ फैल गया है। पानी भराव के स्थानों पर गंदगी युक्त पानी इकट्ठा हो गया है। खाने की होटल संचालकों एवं अन्य व्यापारियों द्वारा दुकानों के पिछवाड़े एवं ग्रामीणों में डाला गया कचरा भीग कर सडऩे से दुर्गंध देने लगे हैं। कस्बे में चारों ओर गंदगी और कीचड़ की बदौलत यात्रि यहां ज्यादा समय रुकना मुनासिब नहीं समझते और दर्शनों के साथ ही निकल जाते हैं।

होटलें रही खाली

वर्षभर में बम्पर कमाई की आस पर बैठे रहने वाले होटल व्यवसायियों के लिए गुरुवार का दिन फीका रहा। यात्रियों की धीमी आवक व बरसात के कारण हुए कीचड व गंदगी के कारण यात्रियों ने ठहराव करने से अपने कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया। जिसके चलते होटलों एवं धर्मशालाओं में कई कमरे खाली रहे।

मेले में यात्री दबाव घटने व कतारों के सिमटने के साथ बाजार व अन्य स्थानों पर भीड़ के कम होने से व्यवस्था सुधारने में आसानी रही। सूचना केन्द्रों पर गुमशुदगी का ग्राफ भी कम रहा। पुलिसकर्मी जो अलग अलग पारियों में 24 घंटे खड़े रहकर ड्यूटी देते दिखाई देते थे आज सहज एवं आराम की मुद्रा में नजर आए।

भुगतान नहीं करने पर लगाया जाम


भुगतान नहीं करने पर लगाया जाम

समदड़ी मनरेगा श्रमिकों का भुगतान पंचायत समिति की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समितियों को कर दिए जाने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर गुरुवार को सहकारी समिति के आगे श्रमिकों ने जाम लगा दिया।

जाम के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह व सरपंच बाबूलाल परिहार ने मौके पर पहुंच श्रमिकों से समझाइश की। इसके बावजूद श्रमिक शांत नहीं हुए। श्रमिकों ने बताया कि अगस्त के प्रथम दिन को जमा हुआ भुगतान सहकारी समिति की ओर से अभी तक हमें नहीं दिया गया है। भुगतान मांगने के लिए आने पर हर बार उन्हें वापस भेज दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां कार्यरत कर्मचारियों से उन्हें संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। सरपंच परिहार व थानाधिकारी की ओर से शाम तक भुगतान करवाने का आश्वासन दिए जाने के बाद श्रमिकों ने जाम खोला। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे महिलाओं की ओर से जाम लगाया गया जो कि समझाइश के बाद 3.30 बजे खोल दिया गया

पहले किया यौन शोषण, फिर छीने गहने एसपी ने सदर पुलिस को मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

पहले किया यौन शोषण, फिर छीने गहने


एसपी ने सदर पुलिस को मामला दर्ज करने के दिए निर्देश


बाड़मेर लूखों का तला सरली निवासी एक युवती ने तीन जनों के खिलाफ यौन शोषण करने के बाद गहने छीनने की रिपोर्ट एसपी को पेश की। युवती ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसकी शादी का रिश्ता भी तुड़वा दिया। इस पर एसपी ने सदर पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था।

सदर थाना क्षेत्र के लूखों का तला सरली निवासी युवती ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 4 फरवरी 2011 को शादी का रिश्ता टूटने के बाद समाज के जातीय पंचों ने मेरे पिता को समाज से बहिष्कृत कर दिया। इसके बाद 10 फरवरी को रात्रि 11 बजे हरखाराम पुत्र नवलाराम जाट निवासी लूखों का तला, केसराराम पुत्र नथाराम जाट निवासी टाकूबेरी, विरमाराम पुत्र अर्जनराम पुत्र बेरी वाला बोलेरो गाड़ी में सवार होकर घर आए। इसके बाद मुझे शादी के लिए बात करने के लिए साथ चलने को कहा। युवती ने बताया कि उसे दूर खेत में स्थित झोपड़े में लेकर गए। जहां पर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गहने भी हड़प लिए। युवती ने आरोप लगाया कि शादी का रिश्ता तुड़वाने में भी इन लोगों की भूमिका रही।


दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज




बालोतरा


समदड़ी थानांतर्गत दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार वगताराम पुत्र अचलाराम नाई निवासी पटाऊ ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री रेणुका की शादी 9 वर्ष पूर्व खंडप निवासी नारायणराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसके पति, सास, जेठ व जेठानी की ओर से दहेज के लिए उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को प्रात: रेणुका ने उन्हें फोन कर प्रताडऩा के संबंध में बताते हुए उसे ससुराल से ले जाने के लिए कहा था। 30 अगस्त को जब वो उसे लेने जा रहे थे, उससे पहले ही रेणुका ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

गुड़ामालानी थानांतर्गत मारपीट के एक मामले में आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बाबूराम पुत्र केहनाराम मेघवाल निवासी मालपुरा मारपीट के मामले में वांछित था। गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

शिव क्षेत्र में बारिश से हालात खराब सैकड़ों बीघा फसल चौपट, गडरा, रामसर, चौहटन सहित शहर के समीपवर्ती गांवों में भी खराबा बढ़ा



शिव क्षेत्र में बारिश से हालात खराब
सैकड़ों बीघा फसल चौपट, गडरा, रामसर, चौहटन सहित शहर के समीपवर्ती गांवों में भी खराबा बढ़ा
बाड़मेर पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से एक बार फिर शिव इलाके में अतिवृष्टि के हालात बन गए हैं। क्षेत्र में काफी फसल इससे चौपट हुई है। चौहटन, गडरा, रामसर इलाकों सहित शहरी क्षेत्र के समीपवर्ती गांवों में भी तेज बरसात से फसलों का खराबा हुआ है। वहीं एक हफ्ते पूर्व हुई बारिश से प्रभावित गांवों व ढाणियां एक बार फिर अतिवृष्टि की चपेट में आ गए हैं। जिले के कुड़ला, भादरेस, चूली, बिशाला, जालीपा, शिव तहसील क्षेत्र के शिव, बलाई,बीसूकला, पूषड़, देवका, राजड़ाल, कुण्डालों की ढाणी, जोरानाडा समेत कई गांव व ढाणियों में बारिश के पानी से सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलें बर्बाद हो गईं। वहीं गडरा, चौहटन व रामसर क्षेत्र के कई गांवों में बारिश से फसलें खराब हो रही हैं। साथ ही कच्चे मकान व झोपड़े भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस क्षेत्र में आने वाले खेतों में फसलें बर्बाद हो चुकी है। इतना ही नहीं खेतों में बने धोरे पानी से लबालब भरे हैं। फिर बारिश हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं। 

शिव-फलसूंड का संपर्क टूटा: बीसूकला गांव के पास शिव फलसूंड सड़क पर दो फीट तक पानी के बहाव से ट्रैफिक जाम हो गया। पानी के दबाव में सड़क बह गई। इससे दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं बीसूकला गांव में तालाब ओवर फ्लो से लोक कलाकारों के घरों में पानी घुस गया।

खराबे का सर्वे नहीं हुआ

पंद्रह दिन पहले आई बारिश से दर्जनों गांवों में सैकड़ों हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गई थीं। इसके बाद प्रशासन की ओर से फसल खराबे का सर्वे तक नहीं करवाया गया। अब फिर से बारिश के कहर ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

शिव-गडरा मार्ग बाधित

मूसलाधार बारिश से रावत का गांव के पास शिव से गडरा जाने वाला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं तिबनियार के पास क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर पानी के बहाव से यातायात बाधित हो रहा है। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गली-गली बिराजे गणपति बप्पा

गली-गली बिराजे गणपति बप्पा


बाड़मेर
सिद्धि विनायक भगवान गजानन का जन्मोत्सव गुरुवार को बाड़मेर सहित जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणेश मंदिरों में अलसुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा-अर्चना कर मोदक का प्रसाद चढ़ा मनोकामनाएं मांगी। शहर में विभिन्न भक्त मंडलों की ओर से भगवान गजानन की आदमकद प्रतिमाओं की स्थापना की गई।

श्री राधे महिला सत्संग मंडल की ओर से गुरुवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गोपाल गोशाला के पास स्थित नारायण जांगिड़ के निवास पर सत्संग व कीर्तन का आयोजन किया गया। गणपति की स्थापना के बाद भजन व सत्संग किया गया। इसके बाद सभी महिलाओं ने गणपति की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर नृत्य किया। मंडल की अध्यक्ष आशा राठी व सुधा डांगरा ने बताया कि यजमान की ओर से मोदक का भोग लगाकर आरती की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार गणेश विद्या मंदिर माध्यमिक स्कूल प्रांगण में गुरुवार को गणेश चतुर्थी पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा मोदक का भोग लगाकर किया गया। इस मौके पर ग्रीटिंग कार्ड, रंगोली, रंग भरो और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल गणेशा फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस मौके पर स्कूल के निदेशक आनंद चौधरी, प्रधानाध्यापिका जमना कड़ेला, सीआर परमार, सत्ता राम बेनीवाल, यादवराम, छत्रु चौधरी, भूरा राम, भोमाराम, पुखराज सिंह व बांका राम सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

किले की परकोटा की दीवार वहां स्थित चौकी के सामने गिरी, इस हादसे में नहीं हुई जनहानि


किले की परकोटा की दीवार वहां स्थित चौकी के सामने गिरी, इस हादसे में नहीं हुई जनहानि

जैसलमेर। विश्व प्रसिद्घ सोनार किले की परकोटे की दीवार गुरुवार शाम पौने छह बजे भारी बरसात के कारण गिर गई। यह दीवार जिस तरफ गिरी, उसके ठीक सामने पुलिस चौकी है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यह दीवार करीब 40 फीट चौड़ी और 25 फीट लंबी थी। यह किला साढ़े आठ सौ साल पुराना है। यह देश का पहला किला है जिसे लिविंग फोर्ट भी कहते हैं। दरअसल इस पूरे किले में एक बस्ती बसी है।जिसकी आबादी करी पञ्च हज़ार हें .किले की मरम्मत का कार्य भी लम्बे समय से चल रहा था.गत दिनों बरसात के कारण किले के परकोटे की दीवारों में क्रेक आ गए थे.रख रखाव एवं देखभाल के अभाव में एईतिहसिक किला अपनी शान खो रहा हें.आज भरी बरीस के कारण परकोटे की दीवार गिर गयी 

नाकाबंदी में दो जिप्सम से भरे ट्रेको को पकडा


नाकाबंदी में दो जिप्सम से भरे ट्रेको को पकडा

जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सांगड़ थाना क्षेत्र में दो जिप्सम से भरे ट्रक पकड़ने में सफलता हासील की पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड श्री ओमप्रकाश निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता ने दौराने नाकाबंदी दो ट्रक आरजे 15 जीए 1097, ड्राईवर शम्भूसिंह पुत्र सूमेरसिंह राजपुत नि0 हमीरा व ट्रक नं0 आरजे 15 जीए 1001 ड्राईवर माधोसिंह पुत्र केशरसिंह राजपुत नि0 लाखा, मोहनगढ को रूकवा कर पुछताछ की गई तो ट्रेको में जिप्सम होना बताया व दोनों ने खनिज विभाग का रवाना दिनांक 23-08-2011 का पेश किया व बताया कि जिप्सम एफसीआई लीज से भरकर लाये है। तीन दिन पहले का रवाना पर्ची पेश करने पर थानाधिकारी को जिप्सम अवैध रूप से परिवहन करने का संदेह होने पर दोनो ट्रकों को जब्त कर थाना परिसर में खडा करवाया तथा जॉच हेतु सहायक खनिज अभियंता जैसलमेर को पत्र लिखा गया, उन्होने बाद जॉच जिप्सम अवैध परिवहन पाये जाने पर श्री रामरख खनिज अभियंता ने थाना पर उपस्थित होकर दोनों वाहन चालकों के खिलाफ जिप्सम का अवैध परिवहन करने पर एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिस पर पुलिस थाना सांगड में जॉच की जा रही है। 

टीम अन्‍ना में बड़े बदलाव के आसार, रालेगण में बनेगी 'रण' की नीति


नई दिल्‍ली. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम की अगुवाई कर रहे अन्‍ना हजारे की मौजूदा टीम में बदलाव हो सकते हैं। महाराष्‍ट्र स्थित अन्‍ना हजारे के पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में 10 और 11 सितंबर को टीम अन्‍ना की बैठक होने वाली है। इसमें हजारे भी शामिल रहेंगे।

टीम अन्‍ना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रामलीला मैदान में पिछले दिनों अन्‍ना के अनशन के दौरान कुछ ऐसे वाकये सामने आए जहां बाहरी लोगों के बजाय सिविल सोसायटी के सदस्‍यों के रवैये के चलते टीम अन्‍ना को निराशा हुई। रालेगण में होने वाली बैठक में ऐसे सदस्‍यों की भूमिका पर भी विचार किया जाएगा।

स्‍वामी अग्निवेश को टीम अन्‍ना से बाहर का रास्‍ता दिखाए जाने के बाद 23 सदस्‍यों वाली इस टीम की कोर ग्रुप की बैठक रालेगण में हो रही है। सूत्र के मुताबिक, ‘कोर ग्रुप में या तो नए सदस्‍य शामिल किए जाएंगे या फिर और समितियों या समन्‍वय समितियों का गठन किया जाएगा। इस बैठक में टीम अन्‍ना की आगामी रणनीति का भी ऐलान किया जाएगा।

टीम अन्ना के एक सदस्य ने बताया, 'अन्ना की देखभाल कर रहे एक-दो डॉक्टरों की निष्ठा को लेकर टीम को संदेह था। जिस दिन अन्ना का अनशन तुड़वाने के लिए चारों ओर से दबाव बनने लगा था, उस दिन पुलिस के सूत्र भी यह कहने लगे थे कि अन्ना को अस्पताल ले जाया जा सकता है। तब डॉक्टर चुप थे। हमारी टीम में कई लोग काफी घबराए हुए थे।'

सूत्रों को उम्मीद है कि टीम में काफी बदलाव हो सकते हैं, इस नजरिए से भी रालेगण सिद्धि में होने वाली बैठक काफी अहम होगी। सूत्रों के मुताबिक, 'अन्ना हर आंदोलन के बाद अपनी टीम को बदलने में यकीन रखते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में उनका कोई भी पुराना साथी शामिल नहीं था। वह ईमानदार, समर्पित हैं और किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करते हैं।'


अन्ना का निजी जीवन


अन्ना हजारे ने शादी नहीं की है। वर्ष 1975 से रालेगण सिद्धि में बना यादवबाबा के मंदिर से सटे एक छोटे से कमरे में वह रह रहे हैं। 16 अप्रैल, 2011 को उन्होंने घोषणा की थी कि उनके पास 67,183 रुपये बैंक में जमा हैं और 1,500 रुपये नकद उनके पास हैं। रालेगण सिद्धि में उनके नाम 0.07 हेक्टेयर जमीन है, जो उनके भाई इस्तेमाल करते हैं। ज़मीन के दो अन्य टुकड़े जो उन्हें भारतीय सेना और गांव के ही एक व्यक्ति से उपहार के तौर पर मिले थे, उसे अन्ना ने गांव के ही इस्तेमाल के लिए दान कर दिया। अन्ना की आमदनी का एकमात्र स्रोत सेना से मिलने वाली पेंशन है

बाबा पर फेमा के उल्लंघन का केस

बाबा पर फेमा के उल्लंघन का केस

नई दिल्ली। काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना योग गुरू बाबा रामदेव को भारी पड़ रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन के आरोप में बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि बाबा रामदेव और उनके न्यासों को अमरीका, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड से वित्तीय सहायता मिलने का साक्ष्य मिला है।

बाबा रामदेव और उनके न्यासों को सात करोड़ रूपये मिलने की खबर है। निदेशालय ने इसके मद्देनजर फेमा के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक निदेशालय की जांच में बाबा रामदेव और उनके न्यासों पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को विदेशी राशि मिलने का साक्ष्य मिला है। बाबा रामदेव के स्काटलैंड स्थित द लिटिल कुंब्रेस आईलैंड की भी जांच की गई है। यह आईलैंड बाबा के विदेशी कैंप और वेलनेस केन्द्र के रूप में काम कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार यह आईलैंड बाबा के एक भक्त दंपति ने उन्हें उपहार में दिया था। निदेशालय कंपनी पंजीयक और कंपनी मामलों के मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुरूप कंपनियों की शेयरधारिता और अन्य जानकारियों की जांच भी कर रहा है। निदेशालय ने ब्रिटेन के अधिकारियों से आईलैंड को लेकर जांच में मदद मांगी है।

इसके अतिरिक्त भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य नियामक संस्थाओं के दिशा निर्देश के अनुरूप बाबा रामदेव के निवेश और लेनदेन की जांच भी की जा रही है। दूसरी और बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला ने कहा कि प्रर्वतन निदेशालय द्वारा बाबा रामदेव के न्यासों के विरूद्ध मामला दर्ज करने संबंधी मीडिया में आई खबरों के बारे में उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

हाल ही में खबर आई थी कि बाबा ने 3 लाख डॉलर विदेश भेजे हैं। 2 लाख डॉलर लंदन और 80 हजार डॉलर मेडागास्कर द्वीप भेजे हैं। ईडी ने इस पैसों की जानकारी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र भी लिखा था। इस बीच, दिल्ली पुलिस बाबा और उनके चेले आचार्य बालकृष्ण को समन भेजने की तैयारी में हैं। दोनों को 4 जून को रामलीला मैदान में पुलिस से झड़प के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
 

डीजी ने लिया राजस्थान बार्डर का फीडबैक



सीमा पार से घुसपैठ व तस्करी रोकने के लिए दिए निर्देश


जोधपुर। बीएसएफ के महानिदेशक रमन श्रीवास्तव ने गुरुवार को बीएसएफ अधिकारियों से पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा पर चल रही तमाम गतिविधियों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने सीमा पार से घुसपैठ व तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश देते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने सैनिक सम्मेलन में जवानों को हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने का कहा।


डीजी श्रीवास्तव ने गुरुवार को बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रशिक्षु जवानों को विशेषकर आतंकवादियों व नक्सलवादियों से निपटने की खास ट्रेनिंग देने की सलाह दी। सैनिक सम्मेलन में संबोधित करने के अलावा उन्होंने बीएसएफ कैम्पस में नवनिर्मित स्वीमिंग पुल का उद्घाटन किया।



अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान सीमांत के अधिकारियों से जैसलमेर से गंगानगर तक सीमा प्रबंधन,बार्डर की गतिविधियों,सीमा पार से घुसपैठ व तस्करी ,अवैध निर्माण व संयुक्त गश्त के बारे में विशेष जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों से सीमा पार आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताते हुए विशेष चौकसी रखने का कहा। डीजी दोपहर बाद विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि श्रीवास्तव 30 अक्टूबर को रिटायर होने वाले है। इससे पूर्व वे पाकिस्तान से सटी तमाम सीमाओं का अवलोकन कर रहे है।

भांजी के साथ रेप में मामा को 10 साल कैद

नई दिल्ली।। अदालत ने अपनी 11 साल की भांजी के साथ बलात्कार करने वाले मामा को 10 साल कैद की सजा सुनाई है।

अडिशनल सेशन जज ममता तायल की अदालत ने अपने फैसले में 28 वर्षीय दोषी मामा द्वारा नाबालिग भांजी के साथ रेप को घृणित कृत्य बताया। मामला साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डाबड़ी इलाके का है। इस मामले में पुलिस ने 11 जुलाई 2009 को केस दर्ज किया था।

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि बलात्कार का अपराध घृणित होता है और जब अपराधी रिश्तेदार हो तो यह और भी ज्यादा घृणित हो जाता है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मामलों में मजबूत न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत होती है।

दोषी ने अपनी भांजी के साथ बलात्कार कर घिनौना और अमानवीय कृत्य किया है। इस घटना ने पीडि़त बच्ची को न सिर्फ शारीरिक तौर पर बल्कि भावनात्मक तौर पर एक ऐसा दाग दिया है, जो उसे जिंदगी भर सालता रहेगा।