शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


 नाले में डूबने से युवक की 

सिरोही शहर के महालक्ष्मी नगर के पीछे स्थित नाले में डूबने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक पेशे से ड्राइवर था।पुलिस के अनुसार दक्षिणी मेघवालवास निवासी वना राम (35) पुत्र लुंबाराम मेघवाल घर से बुधवार सुबह 8 बजे टैक्सी लेकर निकला था। शाम को घर पर वाहन छोड़ कर कहीं चला गया, जो वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह महालक्ष्मी नगर के पीछे नाले में उसका शव बरामद हुआ। युवक नशे का आदी था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रोला की टक्कर से ट्रक चालक की मौत

सरूपगंज नेशनल हाईवे 14 पर गुरुवार सुबह कोदरला गांव में ट्रोला की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सिणधरी, बाड़मेर निवासी आईदान राम पुत्र दुर्गाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार सुबह वह और अचलाराम पुत्र प्रेमा जाट ट्रक में पाली से आटा भरकर मुंबई जा रहे थे। कोदरला में होटल पर ट्रक को सही साइड में खड़ा कर चालक अचला राम नीचे उतर रहा था, तभी उसके पीछे की तरफ से आ रहे ट्रोला की टक्कर लगने से वह उछल कर दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से अचला राम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच वाहन जब्त कर चालक बलदेव सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

सिरोही में झमाझम, विरोली में गिरी आकाशीय बिजली
सिरोही जिले में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी मानसून मेहरबान रहा। शहर में दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश से चहुंओर पानी-पानी हो गया। विरोली गांव में मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। मंडवारिया गांव में मकान ढह गया। बांधों में पानी की आवक जारी रही। लगातार हो रही बारिश से पांच बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। जिला मुख्यालय पर दोपहर करीब एक बजे बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक हुई बारिश से गली-मोहल्लों व सड़कों पर पानी बहने लगा। सरजावाव गेट पर पानी भरने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। कच्ची बस्तियों में भी पानी का भराव हुआ। बीते चौबीस घंटों में सर्वाधिक बारिश सिरोही में 34.6 एमएम रिकार्ड की गई। माउंट आबू में 7 एमएम, रेवदर में 7 एमएम, शिवगंज में 6.6 एमएम एवं पिंडवाड़ा में 3 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें