गुरुवार, 1 सितंबर 2011

नाकाबंदी में दो जिप्सम से भरे ट्रेको को पकडा


नाकाबंदी में दो जिप्सम से भरे ट्रेको को पकडा

जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सांगड़ थाना क्षेत्र में दो जिप्सम से भरे ट्रक पकड़ने में सफलता हासील की पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड श्री ओमप्रकाश निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता ने दौराने नाकाबंदी दो ट्रक आरजे 15 जीए 1097, ड्राईवर शम्भूसिंह पुत्र सूमेरसिंह राजपुत नि0 हमीरा व ट्रक नं0 आरजे 15 जीए 1001 ड्राईवर माधोसिंह पुत्र केशरसिंह राजपुत नि0 लाखा, मोहनगढ को रूकवा कर पुछताछ की गई तो ट्रेको में जिप्सम होना बताया व दोनों ने खनिज विभाग का रवाना दिनांक 23-08-2011 का पेश किया व बताया कि जिप्सम एफसीआई लीज से भरकर लाये है। तीन दिन पहले का रवाना पर्ची पेश करने पर थानाधिकारी को जिप्सम अवैध रूप से परिवहन करने का संदेह होने पर दोनो ट्रकों को जब्त कर थाना परिसर में खडा करवाया तथा जॉच हेतु सहायक खनिज अभियंता जैसलमेर को पत्र लिखा गया, उन्होने बाद जॉच जिप्सम अवैध परिवहन पाये जाने पर श्री रामरख खनिज अभियंता ने थाना पर उपस्थित होकर दोनों वाहन चालकों के खिलाफ जिप्सम का अवैध परिवहन करने पर एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिस पर पुलिस थाना सांगड में जॉच की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें