किले की परकोटा की दीवार वहां स्थित चौकी के सामने गिरी, इस हादसे में नहीं हुई जनहानि


किले की परकोटा की दीवार वहां स्थित चौकी के सामने गिरी, इस हादसे में नहीं हुई जनहानि

जैसलमेर। विश्व प्रसिद्घ सोनार किले की परकोटे की दीवार गुरुवार शाम पौने छह बजे भारी बरसात के कारण गिर गई। यह दीवार जिस तरफ गिरी, उसके ठीक सामने पुलिस चौकी है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यह दीवार करीब 40 फीट चौड़ी और 25 फीट लंबी थी। यह किला साढ़े आठ सौ साल पुराना है। यह देश का पहला किला है जिसे लिविंग फोर्ट भी कहते हैं। दरअसल इस पूरे किले में एक बस्ती बसी है।जिसकी आबादी करी पञ्च हज़ार हें .किले की मरम्मत का कार्य भी लम्बे समय से चल रहा था.गत दिनों बरसात के कारण किले के परकोटे की दीवारों में क्रेक आ गए थे.रख रखाव एवं देखभाल के अभाव में एईतिहसिक किला अपनी शान खो रहा हें.आज भरी बरीस के कारण परकोटे की दीवार गिर गयी 

टिप्पणियाँ