शिव क्षेत्र में बारिश से हालात खराब |
सैकड़ों बीघा फसल चौपट, गडरा, रामसर, चौहटन सहित शहर के समीपवर्ती गांवों में भी खराबा बढ़ा |
बाड़मेर पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से एक बार फिर शिव इलाके में अतिवृष्टि के हालात बन गए हैं। क्षेत्र में काफी फसल इससे चौपट हुई है। चौहटन, गडरा, रामसर इलाकों सहित शहरी क्षेत्र के समीपवर्ती गांवों में भी तेज बरसात से फसलों का खराबा हुआ है। वहीं एक हफ्ते पूर्व हुई बारिश से प्रभावित गांवों व ढाणियां एक बार फिर अतिवृष्टि की चपेट में आ गए हैं। जिले के कुड़ला, भादरेस, चूली, बिशाला, जालीपा, शिव तहसील क्षेत्र के शिव, बलाई,बीसूकला, पूषड़, देवका, राजड़ाल, कुण्डालों की ढाणी, जोरानाडा समेत कई गांव व ढाणियों में बारिश के पानी से सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलें बर्बाद हो गईं। वहीं गडरा, चौहटन व रामसर क्षेत्र के कई गांवों में बारिश से फसलें खराब हो रही हैं। साथ ही कच्चे मकान व झोपड़े भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस क्षेत्र में आने वाले खेतों में फसलें बर्बाद हो चुकी है। इतना ही नहीं खेतों में बने धोरे पानी से लबालब भरे हैं। फिर बारिश हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं। |
शिव-फलसूंड का संपर्क टूटा: बीसूकला गांव के पास शिव फलसूंड सड़क पर दो फीट तक पानी के बहाव से ट्रैफिक जाम हो गया। पानी के दबाव में सड़क बह गई। इससे दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं बीसूकला गांव में तालाब ओवर फ्लो से लोक कलाकारों के घरों में पानी घुस गया।
खराबे का सर्वे नहीं हुआ
पंद्रह दिन पहले आई बारिश से दर्जनों गांवों में सैकड़ों हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गई थीं। इसके बाद प्रशासन की ओर से फसल खराबे का सर्वे तक नहीं करवाया गया। अब फिर से बारिश के कहर ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
शिव-गडरा मार्ग बाधित
मूसलाधार बारिश से रावत का गांव के पास शिव से गडरा जाने वाला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं तिबनियार के पास क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर पानी के बहाव से यातायात बाधित हो रहा है। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें