शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे



जिले के कुछ स्थानों पर हुई बरसात, तेज हवाएं चली, बिजली गिरने से आहोर व गुडाबालोतान में ट्रांसफार्मर जला, गुडाबालोतान में पेड़ भी गिरा।
जालोर जिले भर में मौसम का मिलाजुला दौर जारी है। कहीं पर बरसात तो कहीं पर तेज धूप देखने को मिल रही है। बुधवार रात को जिला मुख्यालय पर आकाश में बादल छा गए और तेज बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी हुई। इसी के साथ हाडेचा, चितलवाना, करडा में भी बरसात हुई। इधर, आहोर और गुडाबालोतान में बिजली गिरने से तीन ट्रांसफार्मर जल गए जबकि गुडाबालोतान में एक पेड़ गिर गया। मांडवला कस्बे समेत आस पास के गांवों में बुधवार शाम को बूंदाबांदी हुई।

बारिश से खिले किसानों के चेहरे : हाड़ेचा. कस्बे समेत आस-पास के गांवों में पिछले चार-पांच दिनों से जारी बारिश से धरती पुत्रों के चेहरे खिले खिले नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कस्बे सहित नेहड़ क्षेत्र के गांवों में पिछले दिनों से जारी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। इससे किसानों में खुशी छाई हुई है। वहीं उन्हें अच्छे जमाने की आस भी बंधी है।

चितलवाना& कस्बे सहित क्षेत्र भर में पिछले पांच दिन से जारी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। साथ ही दोपहर में बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना बना रहा।

करड़ा& कस्बे समेंत क्षेत्र भर के गांवों में गुरू वार को भी बारिश हुई। ऐसे में पिछले तीन से जारी बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं। वहीं फसलों में भी जान आ गई है। इसके अलावा तालाब, नाडी व एनिकट मे पानी की आवक हुई है।

गुडा बालोतान& क्षेत्र में बुधवार देर शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर जल गए। इसके अलावा कस्बे के ब्राह्मणी माता चौक में खड़ा नीम का पुराना पेड़ गिर गया। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कुम्हारो का वास, बस स्टैंड व शांति नगर में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति बाधित रही।

जीप-मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो की मौत

जालोर शहर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण से आगे भीलों का धूणा के पास गुरुवार शाम मोटरसाइकिल व जीप की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में रेफर किया गया। एएसआई कुइयाराम ने बताया कि जीप-बाइक टक्कर में जितेंद्रनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अशोक की राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। बाइक पर सवार तीसरे युवक महेंद्र (16) को रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से जीप को जब्त कर चालक विकास पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया।


दो मोटरसाइकिलें भिड़ीं, एक की मौत

नाना कस्बे के अन्नपूर्णा मंदिर के पास भीमाना रोड पुलिए पर गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आपस में टकर हो गई, जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की सुमेरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायलों को उनके परिजन पालनपुर लेकर गए हैं।

पुलिस के अनुसार भीमाना रोड पर गुरुवार को दिन में दो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में खारड़ा निवासी सकाराम (45) पुत्र नवाराम गरासिया व मोहनलाल (55) पुत्र वागा मीणा तथा वीरमपुरा निवासी थानसिंह पुत्र जब्बरसिंह राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई चैनसिंह ने सरपंच गोमाराम मीणा व ग्रामीणों की मदद से घायलों को नाना के अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। इनमें से थानसिंह की सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को उनके परिजन उपचार के लिए पालनपुर लेकर गए हैं।


‘कर्म में विश्वास से ही सफलता’

सोजत रोड महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी ने कहा कि कर्म में विश्वास करना चाहिए, तभी सफलता कदम चूमती है। रास्ते में बाधाएं जरूर आती हैं, लेकिन समय के साथ उनका निदान भी होते जाता है। राजस्थानी गुरुवार को समीप के गुरुकुल आश्वासन बालग्राम आलावास में प्रवचन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।

देखना चाहते हैं बच्चों के मुख पर मुस्कान

महामंडलेश्वर ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन दूसरों के दु:ख-दर्द में भागीदार बनने पर आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। जन्मभूमि पर सेवा की भावना को लेकर शुरू किया गया गुरुकुल आज वट वृक्ष बन गया है, जिसके छाया तले यहां 700 बच्चे अपना भविष्य संवार रहे हैं। इनमें अधिकांश ऐसे बच्चे हैं, जिनके आगे-पीछे कोई नहीं है। इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर आत्मा को शांति व सुकून मिलता हैं।

कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध

उन्होंने बताया कि अनाथ, असहाय व निर्धन बच्चों के लिए गुरुकुल के द्वार हमेशा खुले हैं, ताकि ये बच्चे बड़े होकर सम्मानजनक जीवन यापन करें। भजन गायक नेमीचंद जुलिया, हनुमान सिंह, बाबूलाल ने भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ऋषि बंसल, उपाध्यक्ष रेवंत सिंह राजपुरोहित, प्रदेश मंत्री हरजेश नराणियां, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निमित लश्करी, जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सीओ सिटी सरिता सवराड़, सरपंच कैलाश मालवीय, अनिल शर्मा, पार्षद सुनीता सोनी, गजेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे। गुरुकुल निदेशक मां श्रद्धा, प्रधानाध्यापक उदयसिंह जैतावत, रामपाल, मोहनलाल आदि ने अतिथियों की अगवानी की। इस मौके पर राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए अंबालाल का गुरुकुल परिवार व ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहना बहुमान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य व व्यायाम का प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें