शनिवार, 19 मार्च 2011

PYARI BITIYA PARUL KI AUR SE AAP SAB KO HAPPY HOLI AND DHULANDI....

PAPAJI KE SABHI FACE BOOK AUR BLOG KE MITRO KO HAPPY HOLI....HAPPY HOLLY ALL FACEBOOK AND BLOG FRIENDS OF MY DADDY SHREE CHANDAN SINGH BHATI...KHAMMA GHANI....UNCLES..AUNT AND BROTHER SISTER...DADAJI,DADIJI.....

Old is Gold - Holi Clasical "Navrang"

INDIAN CLASSICAL SONG IS A BEST IN WORLD

"Ladki Hai Ya Shola" - Song - SILSILA

aaj brij mein holi re rasiya

भारत या भारत के बाहर रहने वाले सभी लोगो को मेरे तरफ़ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं



भारत या भारत के बाहर रहने वाले सभी लोगो को मेरे तरफ़ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं

शुक्रवार, 18 मार्च 2011

पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर



पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर
बाडमेर, आंतकी हमले की आशंका की वजह से थार एक्सप्रेस की सुरक्षा मजबूत करने के बारे में बीएसएफ मुख्यालय में लीड इंटेलीजेंस एजंेसीज की बैठक में मंथन किया गया। इसमें तय किया गया कि पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर होगी। जोधपुर में लिंक थार एक्सप्रेस की यार्ड में सुरक्षा मजबूत करने सहित महिला यात्रियों की जांच केबिन में करने और एक्स-रे मशीन लगाने का निर्णय भी किया गया। 

बीएसएफ राजस्थान सीमांत के आईजी केएल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त में खामियों पर चर्चा करते हुए खुफिया एजेंसियों ने यात्रियों के सामान की गहन जांच करने पर जोर दिया। साथ ही सीमा पार से थार एक्सप्रेस के भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड से जांच का भी सुझाव दिया। बैठक में सहमति बनी कि यात्रियों की इमिग्रेशन जांच भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ही की जाए, क्योंकि मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें लौटाना पड़ता है। इसके लिए जोधपुर सीआईडी जोन का स्टाफ अब पाकिस्तान जाने वाले हर यात्री के वीजा व पासपोर्ट की जांच करेगा, ताकि गड़बड़ी पाए जाने पर यहीं रोक दिया जाए।

महिलाओं की जांच के लिए अलग केबिन
भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों की चैकिंग खुले में करने की बजाय अलग केबिन में करने के बारे में एडीआरएम ने सहमति जताई। इसके साथ ही यात्रियों के सामान की चैकिंग के लिए जल्द ही एक्स-रे मशीन लगाने के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि प्रस्ताव मुख्यालय भेजा हुआ और जल्द मशीन लगने की उम्मीद है। बैठक में बॉर्डर पर अवांछित गतिविधियों, सीमा पार निगरानी के लिए टॉवर बनाने और घुसपैठ के प्रयास पर खुलकर चर्चा की गई। साथ ही आंधियों के कारण तारबंदी खिसकने से घुसपैठ व तस्करी की आशंका पर विचार किया गया। बैठक में जोधपुर पुलिस कमिश्नर, एडीआरएम, आईबी, कस्टम, बीएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रॉ, सीआईडी सहित तमाम एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल कीबाडमेर में अनूठा आगाज एक सौ बेटियों के जन्म का ढ्रंढ महोत्सव मनाया गया।


f


बेटियों की की ढ्रंढ
बाडमेर में अनूठा आगाज


बताया बेटो से बेहतर
बाडमेर, 18 मार्च। कम लिंगानुपात तथा बेटियों के प्रति उपेक्षित व्यवहार वाले बाडमेर जिले में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब होली पर ढ्रंढ  के बेटो के एकाधिकार वाले उत्सव पर बेटियों के जन्म की खुशी मनाई गई तथा बेटियों की ढ्रंढ  कर सूचना प्रौद्योगिकी के युग में पुत्री रत्न की महता जताई गई।
जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार प्रातः जिला कलेक्टर गौरव गोयल की मौजूदगी में करीब एक सौ बेटियों के जन्म का ढ्रंढ  महोत्सव मनाया गया। चंग की थाप तथा थाली की झन्कार के बीच बेटियों को बेटो के समान बताया गया तथा बेटे बेटी के बीच भेदभाव को मिटाने की प्रेरणा लेने का आव्हान किया गया। इस मौके पर बेटियों का ढ्रंढ  संस्कार विधिवत रूप से किया गया और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 2010 में जन्मी 100 बेटियों को खिलौने, कपडे व अन्य उपहार भेट किये गये। कार्यक्रम के दौरान चंगधमाल पर गीतों से माहौल रंगीन हुआ। वहीं स्वास्थ्य भवन के मुख्य द्वार पर रंगोली उकेरी गई।
महिला आईएएस से प्रेरणा
इस मौके पर जिला कलेक्टर गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के बेहतर प्रदार्न के उदाहरण देते हुए कहा कि उनके आईएएस के बैच में पहली बार सबसे ज्यादा लडकियां आई थी, जो बेटियों के बेहतर होने का प्रमाण है। उन्होने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि यदि एक बेटी पती है तो दो परिवार पते है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. गणपतसिंह राठौड ने कहा कि बेटियों के प्रति इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करवाए जाएगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदोक विनिता सिंह ने बेटियों के जन्म पर ढ्रंढ महोत्सव के आयोजन को अनोखा बताया। वहीं केयर्न इण्डिया की ओर से सीएसआर प्रमुख बी आर ग्वाला ने भी बेटियों को सम्मानित किया।
पिता के लिए बजी तालियां
मुख्यतः बेटियों के लिए आयोजित कन्या ढ्रंढ  महोत्सव में अधिकाश बेटियों को लेकर उनकी माताएं ही पहुंची थी। इस स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर गोयल ने बेटियों के पिता के बारे मे पूछा तो वहां एक बेटी के पिता जयप्रका मौजूद थे। इस पर जिला कलेक्टर ने उनका स्वागत करते हुए ताली बजाई तो स्वास्थ्य भवन तालियों से गूंज उठा।
भविश्य मे भी होंगे आयोजन
इस कार्यक्रम का मुख्य उदृश्य जिले में गिरते लिंगानुपात को बराबर करना है। जिला कलेक्टर ने बताया कि बेटे बेटियों के बीच भेदभाव को मिटाने के लिए भविश्य मे भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।
0-




worlds alon manganiyar lady singer rukma baai

गुरुवार, 17 मार्च 2011

चार लाख के जाली नोट सहित चार गिरफ्तार


जोधपुर। शहर पुलिस ने बुधवार शाम बोरानाडा रोड, कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर व कुछ अन्य क्षेत्र में दबिश देकर जाली नोट छापने के उपकरणों के साथ 4 लाख रुपए के नोट बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर की सूचना मिली कि बोरानाडा रोड पर पाल शिल्पग्राम क्षेत्र में मोबाइल शॉप चलाने वाला जगदीश की गतिविधियां संदिग्ध है। पुख्ता जानकारी के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के साथ चौहाबो थानाधिकारी सुरेश जांगिड़ व अन्य बाड़मेर निवासी जगदीश पुत्र प्रकाशचंद जैन की मोबाइल शॉप पर दबिश दी।

यहां से पुलिस को जाली नोट छापने के विभिन्न तरह के उपकरण बरामद हुए। जगदीश की दुकान के पास वाली गली में कारपेंटर का काम करने वाले झंवर निवासी बालाराम पुत्र देवाराम को भी गिरफ्तार किया। उससे पुलिस को जाली नोटों के साथ 7.65 एमएम के छह जिंदा कारतूस भी मिले। दोनों से की गई पूछताछ में कुछ अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिली।


इस आधार पर आईपीएस के साथ कांस्टेबल चंचल प्रकाश, कमरुद्दीन, स्वरूप राम, शकील व नरसिंह की टीम ने कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर में दबिश दी। यहां से टीम ने बालेसर निवासी महिपाल पुत्र किशनदान और उसकी बुआ के बेटे जैसलमेर भीखोडाई निवासी महिपाल पुत्र रूपदान को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपए के जाली नोट, तीन कलर प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

सवाईमाधोपुर में एसएचओ को जिंदा जलाया

सवाईमाधोपुर में एसएचओ को जिंदा जलाया

सवाईमाधोपुर। दाखादेवी हत्याकाण्ड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों की ओर से दी गई चेतावनी की समय सीमा समाप्त होने के बाद गुरूवार को शाम 5 बजे राजस्थान ग्रामीण युवा शक्ति मोर्चा के प्रदेश संयोजक राजेश बाडोलास ने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के बाद कस्बा स्थित पानी की टंकी से छलांग लगाकर जान दे दी।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दो पुलिस जीपों व बाइक को आग के हवाले कर दिया। इससे एक जीप में सवार मानटाउन थानाप्रभारी फूल मोहम्मद की जिन्दा जलने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने पथराव के आगे पुलिस बल को भागना पड़ा।

शाम करीब साढ़े छह बजे भारी संख्या में सवाईमाधोपुर से आए पुलिस बल ने हवाई फायर कर कस्बे में घुसने के बाद जीप से जला हुआ शव बरामद किया। इससे पहले बाड़ोलास व राजस्थान ग्रामीण युवा शक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव बनवारी मीणा दाखादेवी हत्याकाण्ड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार सुबह 8 बजे ही कस्बे की करीब 22 मीटर ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए।

वे दिनभर पुलिस प्रशासन को शाम 5 बजे तक हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कहते रहे। उनका कहना था कि शाम तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अपनी जान दे देंगे। ये समय सीमा समाप्त होने पर बाडोलास ने बनवारी से बनियान उतरवारकर उसे पेट्रोल में भिगोने के बाद स्वयं पर उंडेल आग लगा ली। गम्भीर घायल बाडोलास
सवाईमाधोपुर अस्पताल लेकर आए, लेकिन बाडोलास ने दम तोड़ दिया।

थार महोत्सव 2011 अक्षुण्ण सांस्कृतिक परम्परा होगी उजागरथार थार की




थार महोत्सव 2011
अक्षुण्ण सांस्कृतिक परम्परा होगी उजागरथार थार  की

बाडमेर, 17 मार्च। होली के बाद आयोजित होने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव के दौरान बाडमेर की अक्षुण्ण सांस्कृतिक परम्परा को साक्षात उजागर किया जाएगा। महोत्सव के समापन पर सीतला सप्तमी को कनाना में आयोजित विख्यात परम्परागत गैर थार की अनमोल कला की कहानी कहेगी। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने महोत्सव के दौरान कार्यक्रमों में सांस्कृतिक परम्परा की झलक के साथ साथ भरपूर रोचकता एवं मनोरंजन को भी समाहित करने के निर्दो दिए है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर गोयल ने कहा कि थार महोत्सव में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के जरिये अधिकाधिक लोगों को भामिल किया जाए। उन्होने 23 से 25 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव के संबंध में आयोजित विभिन्न व्यवस्थाओें से जुडे अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर गोयल ने कहा कि बाडमेर जिले की कला, संस्कृति, हस्तिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किए जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजन रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक दोी विदोी पर्यटकों को महोत्सव में आमन्ति्रत करने के प्रयास किए जाए। इस सबंध में उन्होने व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए।
उन्होने बताया कि तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च को प्रातः 830 बजे निकाली जाने वाली भव्य भाोभा यात्रा के साथ होगा। भाोभा यात्रा गांधी चौक से प्रारम्भ होकर भाहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई आदार स्टेडियम पहुचेगी जहां पर विभिन्न प्रकार की विचित्र एवं रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सायं को महाबार में पतंग प्रतियोगिता, कैमल सफारी, सांस्कृतिक संध्या एवं आतिबाजी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। वहीं 24 मार्च को प्रातः 9 से 12.00 बजे तक किराडू में सांस्कृतिक यात्रा आयोजित होगी। इसी दिन साय काल में आदार स्टेडियम में ख्यातनाम कलाकार राजा हसन द्वारा आकशर्क कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। थार महोत्सव के आखिरी दिन 25 मार्च को बालोतरा में भाोभा यात्रा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा भगत सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन कनाना में गैर नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा।
थार श्री तथा थार सुन्दरी के प्रतियोगिताओं के पंजीयन के लिए आवेदन उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करने होंगे। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने थार महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। 

Holi Khele Raghuvira Baghban