गुरुवार, 17 मार्च 2011

चार लाख के जाली नोट सहित चार गिरफ्तार


जोधपुर। शहर पुलिस ने बुधवार शाम बोरानाडा रोड, कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर व कुछ अन्य क्षेत्र में दबिश देकर जाली नोट छापने के उपकरणों के साथ 4 लाख रुपए के नोट बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर की सूचना मिली कि बोरानाडा रोड पर पाल शिल्पग्राम क्षेत्र में मोबाइल शॉप चलाने वाला जगदीश की गतिविधियां संदिग्ध है। पुख्ता जानकारी के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के साथ चौहाबो थानाधिकारी सुरेश जांगिड़ व अन्य बाड़मेर निवासी जगदीश पुत्र प्रकाशचंद जैन की मोबाइल शॉप पर दबिश दी।

यहां से पुलिस को जाली नोट छापने के विभिन्न तरह के उपकरण बरामद हुए। जगदीश की दुकान के पास वाली गली में कारपेंटर का काम करने वाले झंवर निवासी बालाराम पुत्र देवाराम को भी गिरफ्तार किया। उससे पुलिस को जाली नोटों के साथ 7.65 एमएम के छह जिंदा कारतूस भी मिले। दोनों से की गई पूछताछ में कुछ अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिली।


इस आधार पर आईपीएस के साथ कांस्टेबल चंचल प्रकाश, कमरुद्दीन, स्वरूप राम, शकील व नरसिंह की टीम ने कमला नेहरू नगर हुडको क्वार्टर में दबिश दी। यहां से टीम ने बालेसर निवासी महिपाल पुत्र किशनदान और उसकी बुआ के बेटे जैसलमेर भीखोडाई निवासी महिपाल पुत्र रूपदान को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपए के जाली नोट, तीन कलर प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें