रविवार, 6 मार्च 2011

स्वर्ण नगरी के कोकिल कण्ठ चित्रकूट में बहाएंगे भजन संगीत की सरिताएं



स्वर्ण नगरी के कोकिल कण्ठ चित्रकूट में बहाएंगे
भजन संगीत की सरिताएं

जैसलमेर, चित्रकूट में छह मार्च को होने वाले चित्रकूट महोत्सव में जैसलमेर की नाद स्वरम सगीत संस्था के कलाकारों का दल देशदुनिया के रसिकों के समक्ष अपनी सांगीतिक भजन प्रस्तुतियों के साथ मन मोहेगा। चित्रकूट महोत्सव का साँस्कृतिक कार्यक्रम उत्तरमध्य क्षेत्र साँस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद की ओर से किया जा रहा है। इसमें देश भर से मशहूर कलाकारों का कुंभ जुटेगा।
इसके लिए जैसलमेर से छह कलाकारों का दल नाद स्वरम संगीत संस्था के सचिव श्री जयप्रकाश हर्ष के नेतृत्व में रवाना हुआ। इनमें श्रीमती शोभा हर्ष, श्री अनिल पुरोहित, श्रीमती शोभा भाटिया, श्रीमती गीता पुरोहित तथा श्री हेमंत कुमार शामिल हैं।
नाद स्वरम संगीत संस्था सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों और विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों में अपनी मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराती रही है।
इस बार जैसलमेर में मरु महोत्सव की शुरूआत नाद स्वरम संगीत संस्था के कलाकारों की ओर से जग विख्यात सोनार दुर्ग में जनजन के आराध्य प्रभु श्री लक्ष्मीनाथजी के परिसर में भजन भोर से की गई। इस दौरान इन कलाकारों के मधुर कण्ठों से भजन गायकी का जो माहौल बनाया और संगीत रसों की वृष्टि की, रसिकों ने खूब आनंद लिया। इस भजन भोर ने यह सिद्ध कर दिखाया कि जैसलमेर के कलाकार देशदुनिया के कलाकारों से उन्नीस नहीं हैं। जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा ने मनोहारी प्रस्तुतियों पर मुग्ध होते हुए इन सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इस भजन भोर ने संस्था और जैसलमेर के लिए नया इतिहास बना दिया है।
इस भजन भोर में उत्तरमध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक श्री आनंदवर्द्धन शुक्ला भी मौजूद थे जिन्होंने कलाकारों की भजन प्रस्तुततियों को बेमिसाल बताया और चित्रकूट महोत्सव का न्यौता दिया। नाद स्वरम संगीत संस्था के ये कलाकार अपने विलक्षण सांगीतिक हुनर के चलते अब स्वर्ण नगरी तक ही सीमित नहीं रह गए हैं बल्कि देश के उन महोत्सवों में भी भागीदारी निभानी शुरू कर दी है जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हैं।
नाद स्वरम संगीत संस्था के कलाकार अपने फन के प्रति इतने समर्पित हैं कि पिछले करीब नौ साल से निरन्तर रियाज करते रहे हैं। इसके लिए ये कलाकार रोजाना शाम सात बजे जैसलमेर के सीमा ग्राम खादी भण्डार में इकट्ठा होते हैं और हारमोनियम, तबलों, ोलक आदि लोक वाद्यों के साथ निरन्तर अपने हुनर को उत्तरोत्तर विकसित करने के जतन में जुटे रहे हैं। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क है और इसमें कोई भी जिज्ञासु या प्रशिक्षणार्थी हिस्सा ले सकते हैं।
स्वर सरिताओं के प्रवाह को निरन्तर बनाए रखते हुए अपने कलाकारों को और अधिक हुनरमंद बनाने की कोशिशों के चलते संस्था द्वारा समयसमय पर जेसलमेर में संगीत प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसमें मशहूर कलाकारों के सान्निध्य में स्थानीय कलाकारों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।
नाद स्वरम संगीत संस्था के सचिव श्री जयप्रकाश हर्ष बताते हैं कि जैसलमेर में संगीत के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण अध्याय की शुरूआत जैसलमेर के राजगायक रहे पं. राधोमल हर्ष एवं योगीराज मनोहर हरकरे ॔॔काकाजी’’ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से हुई। इन्हीं की प्रेरणा से स्थानीय कलाकारों ने मिलकर जैसलमेर की संगीत परम्परा के संरक्षण, व्यापक प्रचारप्रसार और संवर्द्धन के लिए ॔नाद स्वरम संगीत संस्था’ का बिरवा रोपा जो आज पल्लवित और पुष्पित होता हुआ चित्रकूट महोत्सव तक धाक जमा रहा है।
दो दिन पूर्व सीमा ग्राम में आयोजित भजन संध्या में जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा ने इन कलाकारों के चित्रकूट महोत्सव में भागीदारी के बुलावे पर प्रसन्नता व्यक्त की और महोत्सव में आशातीत प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
जैसलमेर के कलाकारों का चित्रकूट में प्रदर्शन जैसलमेर के लिए गर्व और गौरव का विषय है।
जैसलमेर जिले में तेरह एएनएम निलंबित, नौ का वेतन रोका,
नसबंदी लक्ष्यों में कम उपलब्धि पर हुई कार्यवाही
जैसलमेर, जैसलमेर जिले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में लक्ष्यों में पिछड़ने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 22 एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की है। इनमें 13 एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जबकि 9 एएनएम का वेतन रोका गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा यह आदेश एनआरएचएम के मिशन निदेशक के निर्देश पर जारी किए गए हैं। इनमें कहा गया है कि जैसलमेर जिले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में फरवरी 2011 तक आवंटित नसबंदी के लक्ष्यों से कम उपलब्धि अर्जित करने पर 13 एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी प्रकार 9 एएनएम के अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश जारी किये गये हैं। नसबंदी के लक्ष्य पूर्ण करने पर ही सम्बंधित एएनएम को वेतन प्रदान किया जाएगा।

नकली के संदेह पर रोडवेज बस से सात क्विंटल मावा जब्त




नकली के संदेह पर रोडवेज बस से सात क्विंटल मावा जब्त



बाड़मेर

शादियों की सीजन के चलते मावे की खपत बढऩे के बाद शहर में नकली मावा आने का संदेह बढ़ गया है । शनिवार शाम को मुखबिर की सूचना के आधार पर बीकानेर से बाड़मेर पहुंची रोडवेज की एक बस में सात क्विंटल मावा नकली होने के संदेह पर प्रशासनिक कार्रवाई के तहत बरामद किया गया। इसके बाद चल प्रयोगशाला में मावा जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। अचानक हुई कार्रवाई से बस यात्रियों में एक बारगी खलबली मच गई।
 

एसडीएम सीएल देवासी ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव गोयल, तहसीलदार चंद्रभानसिंह, भूमि अवाप्ति अधिकारी महेन्द्रसिंह शेखावत व खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलेक्ट्रेट के निकट एक रोडवेज बस को रूकवा इसमें रखे सात क्विंटल मावे को नकली होने के संदेह पर बरामद कर जब्त किया। पूछताछ के दौरान बस कंडक्टर ने मावा बीकानेर से बाड़मेर लाने का खुलासा किया। कंडक्टर ने बताया कि बाड़मेर में दिलीपसिंह एवं डूंगरसिंह नामक व्यक्ति इस मावे को लेने बस स्टैंड आते हैं। बरामद मावे की चल प्रयोगशाला में जांच शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक जांच रिपोर्ट नहीं आई।

क्यूं बढ़ी मावा की खपत

शा दियों की सीजन व होली के पर्व को लेकर बाजार में मावा की जबरदस्त डिमांड है। इसके चलते व्यापारियों की ओर से मावा स्टॉक किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर मावा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने पर पड़ौसी जिलों से मावा मंगवाया जा रहा है। ऐसे में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए शहर में नकली मावा आने की आशंका के चलते प्रशासन मुस्तैदी से बाहर से आने वाले मावे पर नजर रख रहा है।

कहां-कहां से होता है सप्लाई

श हर के व्यापारी जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर सहित कई जिलों से मावा मंगवा रहे हैं। यहां से मावा कस्बे व गांवों में सप्लाई किया जाता है। जहां मावा से विभिन्न प्रकार की मिठाइयां तैयार की जाती है।

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

सामाजिक सेवा की भावना से जरूरतमन्दों को त्वरित लाभ पहुँचाने के निर्देश


जिला कलक्टर ने किया नि:शक्तजन कल्याण शिविर का अवलोकन,


सामाजिक सेवा की भावना से जरूरतमन्दों को त्वरित लाभ पहुँचाने के निर्देश
जैसलमेर, जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा ने जैसलमेर के श्री जवाहिर चिकित्सालय परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सर्वशिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नि:शक्तजन प्रमाणीकरण शिविर का अवलोकन किया और नि:शक्तजनों से चर्चा की और शिविर आयोजन में सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों से शिविर व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
तीन सौ से अधिक नि:शक्जन हुए लाभान्वित
दो दिवसीय शिविर में कुल 315 नि:शक्तजनों का पंजीयन किया गया। इनमें 80 जनों को रेल पास, 59 जनों को रोडवेज बस पास, 35 नि:शक्तजनों को ट्राई साईकिल, चार जनों को बैसाखी, पांच जनों को व्हील चेयर, पन्द्रह जनों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। शिविर में नि:शक्तजन आर्थिक सहायता योजना में पांच जनों के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। एक नि:शक्त को सुखद विवाह योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र तैयार करवाया गया।
नि:शक्तजनों के कल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षिकाओं श्रीमती पुष्पा पुरोहित, श्रीमती सुशीला व्यास, श्रीमती फिरदोस, श्रीमती मंजू व्यास, श्रीमती सुधा व्यास, श्रीमती सविता, श्रीमती योग्यता पुरोहित, श्रीमती शोभा, श्रीमती खम्मा भाटी एवं श्रीमती धाई द्वारा सर्वे प्रपत्र भरकर नि:शक्तजनों के घरद्वार पहुंचकर सर्वे किया गया। श्योर संस्थान के श्री सत्यनारायण, सुश्री लता छंगाणी, श्रीमती गायत्री व्यास एवं श्रीमती कमला द्वारा नि:शक्तजनों के आवेदन पत्र तैयार कराने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मौके पर ही आवेदन पत्र तैयार करने में सराहनीय योगदान दिया गया। शहर पटवारी श्री अमृतलाल द्वारा पेंशन के आवेदन पत्रों को तैयार किया गया।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जैसलमेर आगार प्रबन्धक श्री रामदेव बोहरा द्वारा मौके पर ही नि:शक्तजनों के पास बनवाकर लाभान्वित किया गया।
जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के डॉ. धर्मसिंह मीणा एवं दिल्ली से आये प्रशिक्षु डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में नि:शक्तजनों के अंग उपकरण के नाप लिए गए एवं चिकित्सकीय सलाह प्रदान की गई। जोधपुर से आयी मेडिकल टीम के डॉक्टरों द्वारा नि:शक्तजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किए गए।
--000---

ग्रामसभा में आरटीआई कार्यकर्ता के हाथ-पैर तोड़े





ग्रामसभा में आरटीआई कार्यकर्ता के हाथ-पैर तोड़े 

बाड़मेर। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बामणोर गांव में आज नरेगा कार्यो के सामाजिक अंकेक्षण के लिए हुई ग्रामसभा में लाठियों से मारपीट में एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल को बाड़मेर रेफर कर दिया है। गंभीर घायल मंगलाराम ने ग्राम पंचायत से वर्ष 2001 से 2008 के बीच हुए कायोंü की सूचना के अघिकार के तहत सूचनाएं मांगी थी। सूचनाएं मांगने के बाद उसने सरपंच व उसके सहयोगियों से खतरे की आशंका जताई थी और पुलिस से सुरक्षा की गुहार की थी।
पुलिस के अनुसार  मंगलाराम पुत्र नेचलराम निवासी बामणोर ने मामला दर्ज करवाया कि ग्राम पंचायत भवन में सामाजिक अंकेक्षण के लिए हुई ग्रामसभा के दौरान बामणोर सरपंच गुलामशाह व अन्य ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर लाठियों से दोनो पैर व हाथ तोड़ दिए। पीठ व सिर में भी गंभीर चोटे पहुंचाई। घायल को धोरीमन्ना अस्पताल में उपचार के बाद हालत गंभीर होने परगुजरात  रैफर कर दिया गया।
एसपी से की थी सुरक्षा की मांग
बामणोर में गंभीर मारपीट में घायल मंगलाराम ने 16 सितम्बर और 28 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापनों में बताया था कि सूचना के अघिकार के तहत पंचायत से सूचना मांगी थी। यह उस समय अधूरी दी गई। ज्ञापन में प्रार्थी ने आरोप लगाया था कि सूचनाएं मांगने के बाद सरपंच ने उसे धमकियां दी और जान का खतरा बना हुआ है।
पाबंद किया था
मंगलाराम द्वारा दिए ज्ञापनों के बाद पुलिस ने आरोपियों को धारा 107 के तहत पाबंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद मारपीट की घटना हुई है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।-संतोष चालके,पुलिस अधीक्षक



हरिण का शिकार
बाड़मेर समदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खारवा सरहद में हरिण का शिकार करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार शैतानसिंह पुत्र मेघसिंह निवासी खारवा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सुबह सात बजे वह ढाणी से बाहर निकला था। इसी दौरान दो शिकारी श्वान लेकर एक हरिण के पीछे दौड़ रहे थे। श्वान ने हरिण का गला दबोच लिया।
 शिकारी मोहनराम मीणा निवासी खारवा के हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ी हुई थी। जबकि उसके साथ शामिल एक अन्य शिकारी को वह नहीं पहचानता। उसने शोर किया तो शिकारी मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृत हिरण के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Arji Amri Suno Shreenathji

गुरुवार, 3 मार्च 2011

पाक घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया


पाकिस्तान से सटी सीमा पर तारंबदी पार कर भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास करते हुए एक पाक घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों ने पाक रेंजर के साथ फ्लैग मीटिंग कर घुसपैठ का विरोध जताया, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर ने मृतक घुसपैठिए के सीमा पार से आने से इंकार कर उसका शव लेने से इंकार कर दिया। इस पर बीएसएफ ने शव गंगानगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दोपहर बाद शव को बार्डर पर ही दफना दिया है।

गंगानगर सीमा पर बीएसएफ की बटालियन नंबर 145 के जवानों ने बीती रात सीमा पार से एक घुसपैठिया तारबंदी पार करने का प्रयास करते देखा। इस पर उसे जवानों ने ललकारा,मगर वह रूकने के बजाय तारबंदी पार करने लगा। इस पर उन्होने फायरिंग कर उसे मार गिराया। इसकी सूचना मिलने पर बीएसएफ के उच्चाधिकारियों ने गुरूवार सुबह घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया।


चालीस वषीय पाक घुसपैठिए की तलाशी लेने पर उसके पास पाकिस्तानी करेंसी मिली। सुबह बीएसएफ जवानों ने बार्डर पर फ्लैग मीटिंग बुलाकर पाक घुसपैठिए के सीमा पार से आए पैरो के निशान दिखाते हुए प्रोटेस्ट नोट दिया,लेकिन उन्हांने पैरों के निशान को नकारते हुए घुसपैठिए के पााकिस्तानी होने से इंकार कर दिया। इस पर बीएसएफ ने गंगानगर पुलिस को शव सौंप दिया। दोपहर में डाक्टरों की टीम ने बार्डर पर ही घुसपैठिए का पोस्टमार्टम किया। बीएसएफ डीआईजी आर सी ध्यानी ने बताया कि संभवत किसी बड़ी तादाद में घुसपैठ के लिए बीएसएफ की चौकसी को जांचने के लिए इस घुसपैठिए को भेजा गया था।

ऊंटों की लड़ाई....पाकिस्तान के शहर मुल्तान में






ऊंटों की लड़ाई

पाकिस्तान के शहर मुल्तान में आयोजित वाषिर्क ऊंटों की लड़ाई के दौरान एक ऊंट को पूरे जोर से पटखनी देता दूसरा ऊंट। इस वाषिर्क आयोजन में इस साल 135 ऊंटों ने हिस्सा लिया। कई सामाजिक संगठन इस आयोजन को ऊंटों पर अत्याचार मानते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।

बुधवार, 2 मार्च 2011

सोनार किले से उठी राजस्थानी को मान्यता की हुंकार










सोनार किले से उठी राजस्थानी को मान्यता की हुंकार
राजस्थान का सांस्कृतिक विकास राजस्थानी के बिना अधूरा डॉ आईदानसिंह भाटी
जैसलमेर। मायड़ भाषा राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिये कृष्णा संस्था, वारियर्स एजयुकेशनल एण्ड डवलपमेंट सोसायटी जैसलमेर के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति द्वारा संचालित मान्यता हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन गोपा चौक में समर्थनों का तातां लगा रहा रही वरिष्ठ साहित्य कार्यो ने अभियान को सार्थक व बहुउद्देशीय बताते हुए समर्थन किया। हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार एवं थार संस्थान के संरक्षक ने आईदानसिह भाटी ने कहा है कि मायड़ भाषा के अभाव में संस्कृतियां नष्ट हो रही है और हम अपनी जड़ो को खुद ही काटने में लगे हैं।
हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर वरिष्ठ इतिहासकार ने कहा कि राजस्थानी भाषा मॉ और हिन्दी बेटी है। बेटी मॉ से आगे निकल गई। उन्होने कहा कि इतिहास को कुरेदने से बेहतर से राजस्थानी भाषा को मान्यता में आ रही अड़चनों को दूर किया जाए। उन्होने कहा कि पिछले कुछ सालों से राजस्थानी को मान्यता देने की मांग बराबर की जा रही है मगर इस बार जो पूरे राजस्थान में राजस्थानी भाषा के प्रति आस्था का ज्वार उमड़ा है। उससे लगता है कि हम कायम होगें। उन्होने कहा कि जनगणना सबसे मजबूत कड़ी है, राजस्थानी अपनी मातृ भाषा के रूप में राजस्थानी दर्ज कराकर अपना धर्म निभाए।गोपा चौक में राजस्थानी भाशा को मान्यता के समर्थन में लोगों का हूजूम उमउ पडा। दोी विदोी पर्यटक भी उत्सुक्ता सें देख रहे थे।जब उन्हे मकसद बताया तो वे भी समर्थन में अभियान में भामिल हुऐ तथा अपने हस्तक्षर किएं।वारियर संस्था के सचिव प्रदीप गौड ने बताया कि राजस्थानी भाशा को मान्यता के लिऐ प्रदो भर में संधशर समितियों के माध्यम से जन अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अवसर पर सैकडों जैसाण वासियों ़ ने राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रयासों का पुरजोर समर्थन कर भरपूर सहयोग के लिए आश्वस्त किया। अभियान में अब तक 1233 से अधिक जैसाणवासियों ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए हस्ताक्षर का अपना समर्थन दे चुके है। समिति के संयोजक सिकन्दर भोख ,मनीश रामदेव,आननद जगानी,, चन्दनसिंह भाटी, विजय कुमार, ने अपना योगणन दिया

रविवार, 27 फ़रवरी 2011

बिना पुलिस सत्यापन के हथियार लाइसेंस जारी]o

 बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में वर्ष 2002 और 2003 में जिला प्रशासन द्धारा हथियार अनुज्ञा पत्र जारी करने में ना केवल सारी अनियमितताऐं बरती बल्कि पूलिस विभाग द्धारा सत्यापन तक नहीं कराया गया।संवाददाता द्धारा की गई पडताल में सामने आया कि साल 2002 और 2003 में जिला प्रशासन द्धारा छ व्यक्तियों को पुलिस सत्यापन कराऐं बिना मनमर्जी से अनुज्ञा पत्र जारी कर दिए | गोरतलब बात हैं की इस सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय पाकिस्तान के आई एस आई दलालों को तों लाइसेंस जारी नहीं किए ।


अति जिला कलेक्टर द्धारा उपलब्ध कराई गई सुचना के अनुसार जिला प्रशासन द्धारा राजेन्द्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह,चम्पालाल पुत्र करनाराम,गंगाराम पुत्र द्रोराराम प्रजापत,सुजानसिंह पुत्र प्रतापसिंह,विनोद कुमार पुत्र गागनदास निवासी जोधपुरएतथा अलीप कुमार पुत्र परमानन्द निवासी बाडमेर को पुलिस सत्यापन के बिना हथ्यिार अनुज्ञा पत्र जारी किऐं गऐ।इनमें से विनोद कुमार तथा दिलीप कुमार सस्त्र विक्रेता हैं। श्री गंगानगर में हथियार अनुज्ञा पत्र प्रकरण की र्तज पर ही बाडमेर के जिला प्रशासन द्धारा संदिग्ध लोगों को पूलिस सत्यापन कराऐं बिना अनुज्ञा पत्र जारी करना पूरे मामलें को संदेह के घेरे में लाती हैं।जिला पुलिस अधीक्षक संतोद्गा चालके ने बताया कि सस्त्र अनुज्ञा पत्र में आवेदन कर्ता का पुलिस सत्यापन कराया जाने का प्रावधान हे।

इसके बावजूद जिला कलेक्टर के विवके पर निर्भर हैं कि बिना पुलिस सत्यापन के अनुज्ञा पत्र जारी कर सकतें हैं। 6 मामलों में पूलिस सत्यापन ना कराना संदंह कें घेरे में पूरी प्रक्रिया आती हैं।श्री गंगानगर में हथियार अनुज्ञा पत्र जारी करने को लेकर मचे बवाल के बावजूद जिला प्रशासन द्धारा बिना पुलिस सत्यापन के अनुज्ञा पत्र जारी करने की उच्च स्तरीय जॉच होनी चाहिये ताकि पूरा प्रकरण की सच्चाई सामने आ सके। जिला कलेक्टर गोरव गोयल ने बताया कि मामले की जॉच अतिरिक्त जिला कलेक्अर को सौंप दी हैं

थार एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत


बाड़मेर। भारत पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस में शुक्रवार देर रात गुजरात निवासी एक यात्री की मौत हो गई। थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने के लिए 245 यात्री जोधपुर के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से शुक्रवार देर रात रवाना हुए थे।
थार एक्सप्रेस के इस फेरे में गुजरात के क'छ क्षेत्र के सिद्धिक इसाम ओडेचा (65) पुत्र हिसाक ओडेचा पाक के हैदराबाद जाने के लिए अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा थे। ट्रेन के बाड़मेर से आगे रामसर स्टेशन पहुंचने पर उसकी तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई और मुनाबाव पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मुनाबाव में थार के यात्रियों के लिए नियुक्त चिकित्सकों ने उसे तत्काल ए?बुलेंस से बाड़मेर के लिए रवाना किया। बाड़मेर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सा सुविधा का अभाव
जोधपुर से मुनाबाव और मुनाबाव से जोधपुर के लिए 7-8 घंटों के सफर में थार के अन्दर मोबाइल चिकित्सा सुविधा नहीं है। पूर्व में भी थार एक्सप्रेस में सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने से 4-5 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मुनाबाव स्टेशन पर भी चिकित्सा के माकूल प्रबंध नहीं है।
243 यात्री गए
सिद्धिक की मौत होने और उसकी पत्नी के रूकने की वजह से 245 यात्री की जगह 243 थार यात्री पाक गए। पाक से भारत में 301 यात्री मुनाबाव पहुंचे। अगले फेरे से आगामी छह माह के लिए भारतीय थार पाक में जीरो लाइन स्थित रेलवे स्टेशन तक जाएगी।

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किए हस्ताक्षर


राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किए हस्ताक्षर
जैसलमेर। राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को हनुमान चौराहे पर मरूधर शिक्षण संस्थान की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। गौरतलब है कि प्रदेशभर में शुक्रवार को राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया था। इसी कड़ी में जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर इसका आगाज हुआ। इस दौरान शहर के निवासियों ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने व मान्यता दिलाने के लिए अपने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया।
हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह व विधायक छोटूसिंह भाटी ने किया। अभियान में जैसलमेर सहित बाड़मेर व अन्य स्थानों से भी लोग शामिल हुए। इससे पूर्व हनुमान चौराहे पर राजस्थानी भाषा मान्यता मंच के सदस्य व सहयोगी संगठनों के सदस्यों ने भी अपने हस्ताक्षर किए और चौराहे से आवाजाही कर रहे लोगों को राज्य भाषा को मान्यता दिलाने के लिए हस्ताक्षर करने की अपील की। अभियान के दौरान स्थानीय बाशिंदों में काफी उत्साह देखने को मिला। 

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई,वसुन्धरा फिर बनी नेता प्रतिपक्ष









शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई,वसुन्धरा फिर बनी नेता प्रतिपक्ष
करीब एक वर्ष के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे फिर से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आएंगी। आखिरकार भाजपा विधायक दल ने वसुंधरा राजे को शनिवार को अपना नेता चुन लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की।

सूत्रों के मुताबिक नंदलाल मीणा ने वसुंधरा राजे के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे भाजपा विधायक दल ने बहुमत से पारित कर दिया। वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और थावरचंद गहलोत आज सुबह ही जयपुर पहुंचे थे।

वसुंधरा राजे, अरूण चतुर्वेदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य में पार्टी पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू से चर्चा की। इस संबंध में प्रदेश के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ ही पार्टी के विधायकों को भी प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया था। जहां दोपहर बाद हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद वसुन्धरा राजे को विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने की घोषणा कर दी गई।

गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की हार के बाद भाजपा ने प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे को केंद्र में महासचिव का पद सौंपा था और प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर को हटाकर अरूण चतुर्वेदी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया था। इसके बाद विधायक दल के नेता के लिए केंद्र व प्रदेश में लगातार अन्य नेता के नाम पर जद्दोजहद जारी रही, लेकिन एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। इस दौरान पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को सदन में उपनेता के रूप में पार्टी की कमान सौंपी गई और प्रतिपक्ष के नेता का मामला तय नहीं हो पाया

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

राजस्थानी भाषा रो हे मान घणों, देद्गा विदेद्गां में सम्मान घणों, मायड दे दो मानता



बाड़मेर[चन्दनसिंह भाटी] राजस्थान की लोक संस्कृति के पहरूए मंगणियार लोक कलाकार आज कृष्णा संस्था, संकल्प एज्यूकेद्गानल एण्ड सोद्गिायल डवलपमेंन्ट सोसायटी, गु्रप फोर पीपुल्स तथा हाजी सतार मो. द्गिक्षण एवं लोक कला संस्था के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए तथा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये पुरजोर समर्थन किया साथ ही राजस्थानी भाषा की मान्यता पर राजस्थानी गीत परम्परागत अंदाज में गाकर शहरवासियों को सहयोग का आहवान किया।

समिति के चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि अभियान के आठवें दिन आज बाड मेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय खयाति प्राप्त लोक कलाकार मंगणियारों द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में सामुहिक जन से समर्थन में सामुहिक रूप से समर्थन हस्ताक्षर कर राजस्थानी भाषा की मान्यता पर तैयार किए राजस्थानी भाषा रो हे मान घणों, देद्गा विदेद्गां में सम्मान घणों, मायड दे दो मानता, नही तो गीत गाकर थारवासियों को जागरूकता का संदेद्गा दिया। अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार के दल ने अपने परम्परागत साज यंत्र हारमोनियम, ,खड ताल, ढोल, सारंगी, सहित राजस्थानी भाषा के प्रति अपने हिये के लगाव का सचित्र विवरण कर रोमांचित कर दिया। अन्तर्राष्ट्रीय खयाति प्राप्त लोक कलाकर फकीरा खां के दल ने कलेक्टर परिसर के बाहर लगे हस्ताक्षर अभियान के बैनर के आगे परम्परागत राजस्थानी गीत गाकर ध्यान आकर्षण किया।

फकीरा खां ने बताया कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति व परम्परा को मांगणियार लोक कलाकार बचाए है।राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये चलाए अभियान की जानकारी मिलने पर राजस्थानी लोक संस्कृति के पहचान मांगणियार, लंगा, ढाढी समाज में जुमी की लहर है। ये सभी जातियां राजस्थानी भाषा में गाना बजाकर अपना पेट पालते है। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले, इसके लिए हमारा समाज पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार है। हमने राजस्थानी भाषा को मानता के लिये राजस्थानी गीत भी तैयार किए है इन गीतों के माध्यम से पूरे जिले में राजस्थानी के प्रति अलख जगाएगें। लोक कलाकार कला खां लखा ने कहा कि मंगणियार राजस्थानी भाषा की शान बान और शान के कद्गादे विदेद्गा में पढ़ते है, विदेद्गा भी राजस्थानी भाषा के दीवाने है। मगर हम अपने घर में बेगाने है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में हम पूरा सहयोग करेगें।

संकल्प संस्था सचिव विजय कुमार ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकारों के दम पर ही राजस्थानी संस्कृति का साथंण संभव हुआ है। राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये आगे आकर इन्होने अपना फर्ज अदा किया है। पार्षद सुरतानसिंह देवड़ा ने बताया कि लोक कलाकार ने सात समन्दर पार अपनी जादुई आवाजों से पहुचाई है। अभियान को समर्थन देकर हस्ताक्षर उन्होने राजस्थानी भाषा के प्रति अपने लगाव को उजागर किया। समिति संयोजक रिड मलसिह दांता ने बताया कि लोक कलाकारों द्वारा मानता राजस्थानी भाषा मानता पर बनाए गीतों का पूरे जिले में प्रचार-प्रसार में उपयोग कर लोक कलाकार के कार्यक्रम तय कर जागरूकता के प्रयास किए जाएगें।

अभियान में गफूर खां, विद्गाला कला खान,जुमा खान,द्गाकुर खान,बाबु खान,दायम खान,खेता खान,जादम खान,बाल कलाकार सवाई खान ने हस्ताक्षर कर अपना समथर्न दिया।आज ८ वें दिन एडवोक रूपसिह राठोढ ,कवि नरसिंह जीनगर,मनोज पारीख,रमेद्गा विद्गनोइ सूरताराम चौधरी,दूर्जनसिह गुडीसर,यूसूफ खान, नें भी अपना योगदान दिया।